निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अधिकारियो को दिया कड़ा निर्देश
![]()
अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने रेलवे सम्पार 118-ए (फतेहगंज) दो लेन रेल उपरिगामी सेतु का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति का अवलोकन किया।
इस दौरान उपपरियोजना प्रबन्धक सेतु निगम ने बताया कि 118-ए (फतेहगंज) उपरिगामी सेतु की कुल लम्बाई 793.95 मीटर है तथा रेलवे भाग की लम्बाई 76 मीटर है तथा सेतु के कैरेजवे की चैड़ाई 7.50 मीटर है सेतु के दोनों तरफ 3.75 मीटर चैड़ाई में सर्विस रोड का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सेतु के सुपर स्ट्रक्चर एवं आई0डी0 वाल का कार्य प्रगति पर है।
रेलवे भाग के स्टील गर्डर फेब्रिकेशन का कार्य पूर्ण है एवं रेलवे स्पान के नीव संरचना एवं अधो संरचना का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि वायाडक्ट भाग 80 प्रतिशत के सापेक्ष 65 प्रतिशत तथा रेलवे भाग 20 प्रतिशत के सापेक्ष 08 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।
जिलाधिकारी ने कार्याे में और गति देने के साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने तथा माह अप्रैल तक सम्पूर्ण कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या धाम में आवागमन की सुचारू एवं सुगम यातायात एवं आवागमन व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा जाम की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के दृष्टिगत 08 रेलवे उपरिगामी सेतुओं पर कार्य चल रहा है जिसमें से दो रेलवे उपरिगामी सेतुओं यथा रेलवे सम्पार संख्या 111 बी (टेढ़ी बाजार) पर चार लेन व रेलवे क्रासिंग संख्या 112 ( बड़ी बुआ) पर (लम्बाई 844.40) का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं संचालन प्रारम्भ है तथा दो अन्य यथा रेलवे सम्पार संख्या 107 ए/2टी (दर्शननगर) चार लेन तथा चैदह कोसी परिक्रमा मार्ग पर सूर्यकुण्ड स्थित रेलवे सम्पार संख्या 105 पर दो लेन रेलवे उपरिगामी सेतु का कार्य प्रगति पर है।
सभी निर्माणाधीन रेलवे उपरिगामी सेतुओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया है। इसी के साथ ही तीन अन्य रेल उपरगामी सेतुओं यथा पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर हल्कारा का पुरवा रेलवे सम्पार संख्या 108एसी पर 04 लेन आरओबी, रेलवे सम्पार संख्या-121बी(मोदहा) पर 04-लेन आरओबी तथा सम्पार संख्या 108ए हल्कारा का पुरवा पर दो लेन आरओबी निर्माण की स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गई ह,ै तथा कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त आठों रेलवे उपरगामी सेतुओं के निर्माण से अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों को आवागमन की सुचारू व्यवस्था उपलब्ध होगी तथा सभी स्थानों पर निर्बाध यातायात एवं आवागमन संचालित होगा और लोगों को जाम की समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित होगा।
Feb 19 2024, 18:37