कमिश्नर सभागार में आयोजित किया गया सजीव प्रसारण
![]()
अयोध्या।ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 (2024) का शुभारम्भ प्रधानमंत्री द्वारा लगभग 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया।
जिसका सजीव प्रसारण जनपद अयोध्या में गांधी सभागार आयुक्त कार्यालय में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक सदर वेदप्रकाश गुप्ता, मण्डलायुक्त गौरव दयाल,जिलाधिकारी नितीश कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सहित विभागीय अधिकारी एवं अयोध्या जनपद के सम्मानित उद्यमी एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम को मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा सम्बोधित करते हुये कहा कि आज उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रदेश बन रहा है, हजारों लाखों करोड़ की परियोजनाएं चल रही है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश नित नये आयाम छू रहा है।
मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी के द्वारा निवेशकों को प्रोत्साहित किया जाता है कि वे प्रदेश में आकर अपना निवेश करें और इस सम्बंध में प्रशासन उद्यमी भाईयों की हरसम्भव मदद करेगा। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज अयोध्या में पर्यटन की अपार सम्भावनायें है जिनमें विभिन्न विश्व स्तरीय होटल आदि स्थापित हो रहे है।
इसके साथ ही अयोध्या में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की भी आवश्यकता है, इस क्षेत्र में उद्यमी भाई निवेश कर सकते है। ग्राउण्ड बे्रेकिंग सेरेमनी के अन्तर्गत जनपद अयोध्या में कुल 192 ईकाइयों द्वारा लगभग 10155.79 करोड़ रूपये निवेश किये जा रहे है। इसमें 19854 रोजगार सृजन की संभावना है। कार्यक्रम के अन्त में लाभार्थियों को टूल किट वितरण किया गया। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग सविता भारती रंजन, उपायुक्त उद्योग, आई0आई0ए0 के पदाधिकारी सहित अयोध्या के सम्मानित उद्यमीगण, सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारीगण एवं पत्रकार बन्धु उपस्थित थे।
Feb 19 2024, 18:33