सपा का संविधान बचाओ सम्मेलन का हुआ आयोजन
![]()
बीकापुर अयोध्या।संबिधान बचाओ समाजवादी पीडीए सम्मेलन का आयोजन रविवार को क्षेत्र में गुंधौर गांव में समरजीत कोरी के नेतृत्व आयोजन किया गया । सम्मेलन की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव तथा संचालन नागेश्वर नाथ कोरी ने किया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भरती ने शिरकत की । इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए अवधेश पासवान भी उपस्थित रहे हैं। कार्यक्रम में संविधान बचाव पर चर्चा करते हुए जयशंकर पांडे, हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर , छोटे लाल यादव ,संजय यादव ,छेदी सिंह ,महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सरोज यादव ,जगन्नाथ यादव ,के के पटेल आदि लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया ।
इस दौरान संजय यादव ने कहा कि मनुस्मृति का कानून भाजपा लगाना चाहती है जबकि हम समाजवादी के लोग बाबा साहेब के द्वारा स्थापित की गई संविधान को चाहते हैं । अपने विचार व्यक्त करते हुए एजाज अहमद ने गुलामी और आजादी में फर्क बताते हुए विस्तार से कहा कि हम लोग पशुओं के समान हैं जो सब कुछ होने के बाद भी जो चारा हम लोगों के सामने फेंक दिया जाता है उसी में अपना काम चलाते हैं ।
उन्होने कहा कि इसी तरह से आजाद होने के बाद भी हम लोग इनके बंधन से मुक्त नहीं हो पा रहे हैं । इस अवसर पर केके पटेल ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक मिलकर ही सरकार बनाने की क्षमता रखता है लेकिन मौजूदा सरकार इनको 5 किलो राशन देकर और पूंजीवादी लोगों को इन्हीं की ओट से लाभ देने का कार्य कर रही है ।
उन्होंने कहा कि जब तक हम लोग इन पूंजीवादी लोगों के साथ इसी ढंग से रहेंगे हम लोगों का शोषण इसी तरह होता रहेगा संविधान को ताख पर रख कर यह लोग मनमानी करते रहेगे । इस संविधान बचाओ सम्मेलन में सपा के घोषित एवं नव बार से विधायक चुने जाने वाले अवधेश प्रसाद को मत देकर संविधान को बचाने की अपील की गई ।
Feb 19 2024, 18:19