जनता इंटर कॉलेज तालगांव का वार्षिकोत्सव का धूमधाम से मनाया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज तालगांव का वार्षिकोत्सव का धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर बच्चो ने देशभक्ति एवं समाज मे शिक्षा के महत्व पऱ नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। कार्यक्रम का आयोजक प्रबंधक डॉ एहतिशमुल रशीद, प्रधानाचार्य अमीरुल रशीद एवं संचालक रियाजुद्दीन द्वारा विगत वर्ष मे इंटर ओर हाई स्कूल के मेधावी छात्र एवं छात्राएँ को साईकिल दे कर पुरुस्कत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमाशंकर वर्मा ब्लाक प्रमुख लहरपुर व राजेंद्र राजवंशी ब्लाक प्रमुख परसेंडी थे। इस अवसर पर संजय वर्मा प्रधान, मोहम्मद फारूक अंसारी प्रधान, अनूप श्रीवास्तव मण्डल अध्यक्ष परसेंडी , सुरेश कुमार गुप्ता ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में अभिभावक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

सीता स्वयंबर की कथा सुन भावविभोर हुये श्रोता

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) सकरन के अम्बाई स्थित सिद्ध बाबा मंदिर पर आयोजित सात दिवशीय श्री शतचंडी महायज्ञ में नैमिष से पधारी कथा ब्यास पूजा शास्त्री ने श्रोताओं को सीता स्वयम्बर की कथा का रसपान कराते हुए कहा कि एक दिन माता जानकी अपने महल में पोंछा लगा रही थी पोंछा लगाते समय महल में रखे शिव धनुष को एक हाथ से उठाकर उसके नीेचे पोंछा लगा दिया।

उस समय महाराज जनक ने धनुष उठाते हुए देख लिया तभी प्रण कर लिया कि जो इस शिव धनुष को तोडेगा उसी के साथ सीता का विवाह किया जायेगा उसके बाद महाराज जनक ने स्वयम्बर की तैयारी कर राजाओं को आमंत्रित किया ।

स्वयंबर में बडे बडे राजा महाराजा आये भगवान राम भी गुरू विश्वामित्र के साथ पहुंच गये आये हुये सभी राजाओं ने धनुष तोडने की कोशिश की मगर वह लोग शिव धनुष को हिला तक नही पाये राजाओं द्वारा धनुष न तोड पाने पर महाराज जनक को चिंता हुयी कि अब उनकी पुत्री का विवाह कैसे होगा अन्त में गुरू विश्वामित्र ने भगवान राम को धनुष भंग करने का आदेश दिया।

गुरू का आदेश पाकर भगवान राम ने शिव धनुष को तोड दिया शिव धनुष टूटते ही स्वयम्बर में जय जय कार होने लगी उसके बाद माता सीता ने भगवान के गले में वर माला पहना दी भगवान राम ने भी सीता को माला पहनायी उसके बाद बिधि बिधान से भगवान राम व माता जानकी की शादी की अन्य रस्में पूरी करवायी गयी इस दौरान कथा ब्यास जयप्रकाश अवस्थी रामेन्द्र कुमार आयोजक बाबा गयाप्रसाद त्यागी के अलावा भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद थे |

श्री शत चंडी महायज्ञ में वैदिक मंडल के द्वारा वैदिक मंत्रोचार से मंडप पूजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के दुर्गा धाम राही में चल रहे श्री शत चंडी महायज्ञ में वैदिक मंडल के द्वारा वैदिक मंत्रोचार से मंडप पूजन किया गया। अयोध्या धाम के योग आचार्य अर्जुन तिवारी एवं वैदिक मंडल के द्वारा मंत्रोचार के से अग्निमंथन किया गया। अरणीमंथन के माध्यम से अग्नि भगवान का प्रकाट्य हुआ जिसमें दूर-दूर से आए हुए हैं भक्तों ने अग्नि भगवान का दर्शन कर यज्ञ भगवान की परिक्रमा की।

इस मौके पर आचार्य अर्जुन तिवारी ने बताया कि यज्ञ भगवान के दर्शन करने से परम सौभाग्य प्राप्त होता है और नेत्र की बाधाएं दूर होती हैं व यज्ञ शाला की 108 परिक्रमा करने से सभी मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। संत समागम में दूर-दूर से आए हुए संत विद्वानों के द्वारा प्रवचन के माध्यम से श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया गया।

कोतवाली पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक को बनाया बंदी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक को बनाया बंदी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा व पुलिस टीम के द्वारा सामान्य चेकिंग के दौरान सूचना के आधार पर लहरपुर विश्वा मार्ग स्थित कर्बला तिराहा के निकट चंद्रशेखर उर्फ अतुल पुत्र सूर्य प्रसाद निवासी पिपरा थाना रेउसा को जांच के लिए रोका गया।

तलाशी के दौरान उसके पास से 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, बंदी बनाए गए अभियुक्त पर मादक द्रव्य तस्करी के पहले से भी अपराध दर्ज हैं, उन्होंने बताया कि बंदी बनाए गए अभियुक्त चंद्रशेखर के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय भेजा गया।

घर में सो रही युवती से छेड़छाड़ केस दर्ज

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में बीती रात घर में सो रही युवती से घर के भीतर घुस कर एक युवक ने छेडछाड की परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती शनिवार की रात अपने घर में सो रही थी देर रात घर के भीतर घुसे गांव के ही चुन्नू उर्फ रूपचन्द्र युवती से छेछछाड करने लगा युवती द्वारा शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग गया युवती के परिजनों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि आरोपी के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

पैमाइस के बाद दबंगों ने तोड़ी मेंड केस दर्ज

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) खेत की पैमाइस के बाद मेंड तोडने पर दो लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज सकरन थाना क्षेत्र के गोडियनपुरवा मजरा मड़ोर निवासी किशोरी ने अपने खेत गाटा संख्या 1345 क की पैमाइस डाली थी जिसमें राजस्व टीम द्वारा खेत की पैमाइश करके मेंड बंधवा दी थी उसके बाद गांव के ही निवासी सुरेन्द्र व दिनेश ने राजस्व टीम द्वारा बंधवायी गयी।

मेड़ को तोड़ कर अपने खेत में मिला लिया किशोरी ने जब इसका बिरोध किया तो उक्त दोनों लोगों ने उसे गालियां दी किशोरी ने मामले की तहरीर पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने उक्त दोनों लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि मामले में दो लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की मौत, लगाया जाम

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में विगत मंगलवार को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की हुई मौत पर ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए जाम पर पुलिस ने 30 नामजद एवं 50-60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत मंगलवार देर शाम को ग्राम शाहपुर निवासी मेवा लाल 65 वर्ष साइकिल से अपना खेत देखने जा रहे थे तभी भदफर की तरफ से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी, किसान की मौत से नाराज ग्रामीणों ने लहरपुर भदफर मार्ग पर जाम लगा दिया था।

जाम लगने के चलते लगभग 2 घंटे तक उक्त मार्ग पर आवागमन बधित रहा था। भदफर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने जाम लगने से आवागमन बाधित होने के कारण राकेश, हेमराज, विनीत, रामहेत, ओम प्रकाश, जनक, सरोज ,वीरेंद्र, कन्हैया, सत्येंद्र, ओम प्रकाश, बबलू, भोला, राम लखन सहित 30 लोगों को नामजद व 40, 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की। पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने पर स्थानीय ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वार्षिक शाखा संगम कार्यक्रम संपन्न

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज प्रांगण में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वार्षिक शाखा संगम कार्यक्रम संपन्न।

शाखा संगम कार्यक्रम में क्षेत्र में लगने वाली सभी शाखाओं के स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वज प्रणाम, व्यायाम, सूर्य नमस्कार से हुआ।

स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए डॉक्टर राम लखन तोमर ने बताया कि, शाखा के माध्यम से हम किस प्रकार से अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं, उन्होंने बताया कि वर्ष भर हम सभी शाखा के माध्यम से अपना शारीरिक, बौद्धिक, मानसिक, व्यक्तिगत विकास किस प्रकार से कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि शाखाओं के माध्यम से समाज में समरसता आती है।

इस अवसर पर नगर संघचालक श्रीनारायण, सहसंघचालक शिव शंकर, कार्यवाह राजन, शारीरिक प्रमुख सर्वेश, जिला बाल कार्य प्रमुख सलिल, नगर प्रचारक लव, बौद्धिक प्रमुख डॉ ओमप्रकाश, अनुराग प्रधानाचार्य, छोटेलाल, अनिल, निरंकार, नैमिष, बंशीधर, हर्षित सहित भारी संख्या में स्वयंसेवकों ने शाखा संगम में प्रतिभाग किया।

वोट के महत्व को लेकर निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लोकतंत्र को मजबूत करने तथा सभी चुनाव में अपने वोट का प्रयोग अवश्य करने के लिए ग्रामवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से, ग्राम ईरापुर में मतदाता जागरूकता चौपाल और रैली का किया गया आयोजन। रैली में ग्राम प्रधा

न रामनरेश वर्मा व ए आर पी सुरेश कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामवासियों ने प्रतिभाग किया।

प्राथमिक विद्यालय ईरापुर विधालय प्रबंधन समिति के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत, विधालय प्रांगण से रैली का आयोजन किया गया, जिसे ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल लोगों ने मतदान जरूरी है, पहले मतदान करें, फिर जलपान करें आदि नारे लगाते हुए गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों को मतदान अवश्य करने के लिए जागरूक किया। रैली के उपरांत गांव में चौपाल का आयोजन किया गया , चौपाल को संबोधित करते हुए ए आर पी सुरेश कुमार ने कहा कि, चुनाव में मतदान करना राष्ट्रीय कार्य है, प्रत्येक चुनाव में सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि आपके मत से गांव से देश तक की सरकार बनती है इसलिए शत-प्रतिशत मतदान अवश्य करें।

ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने इस मौके पर सभी का आवाहन किया कि सभी लोग सभी चुनाव में न सिर्फ़ स्वयं मतदान करें बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करें। चौपाल में प्रधानाध्यापक अनवर अली, शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, रामावती वर्मा उमेश चन्द्र, आंगनबाड़ी प्रेमावती,आशाबहू प्रेमा,एस एम सी अध्यक्ष हरिपाल, अभिभावक गुलाली, रामपाल सिंह, सुनीता, मीरा देवी, लल्ली देवी मैनादेवी सरला देवी उमाशंकर राजीव कुमार आदि ने प्रतिभाग किया।

नाराज ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन किया

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- मुकदमा न दर्ज किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने शव रख कर रोड जाम कर प्रदर्शन

किया।सकरन थाना क्षेत्र के बिसवा लहरपुर मार्ग पर भिठमनी गांव के पास शुक्रवार को एक अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी।

जिसमें राजू अवस्थी (38) पुत्र रामनारायन अवस्थी मयंक अवस्थी (6) पुत्र राजू अवस्थी लक्ष्मी अवस्थी (36)पत्नी राजू अवस्थी गम्भीर रूप से घायल हो गये थे मामले को लेकर घायलों के परिजनों ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया था इलाज के दौरान शनिवार को लक्ष्मी अवस्थी की मौत हो गयी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार की साम करीब पांच बजे बिसवां लहरपुर मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया तथा पुलिस के बिरोध में नारे बाजी की ग्रामीणों द्वारा शव रखकर रोड जाम किए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची सकरन, बिसवां, मानपुर,तालगांव की पुलिस प्रदर्शन कारियों को समझाने की कोशिश समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शनकारी धरना दे रहे थे

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया घटना का मुकदमा दर्ज है कार व चालक पुलिस की अभिरक्षा में है ग्रामीण बगैर किसी कारण धारना कर रहे है।