लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस जेसीबी से टकराई, बाल - बाल बचे यात्री, जेसीबी चालक घायल, मचा हड़कंप
अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली :जनपद चंदौली के डीडीयू रेल मंडल के समीप व्यास नगर मानव रहित रेलवे क्रासिंग को पार करते समय जेसीबी वाराणसी से मुंबई जा रही लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट एक्सप्रेस( 12168) से टकरा गई। हालांकि इस दौरान बड़ा हादसा होने से बाल - बाल बच गया।
जेसीबी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज चल रहा है। रेल यात्री सकुशल हैं, सूचना के बाद अधिकारी व तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर परिचालन शुरू करा दी है।
जानकारी के अनुसार रेलवे ठेकेदारों द्वारा रेल ट्रैक के समीप काम चल रहा था। इस दौरान व्यास नगर मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर जेसीबी रेलवे ट्रैक पार करते समय फंस गई। तभी गुजर रही लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट एक्सप्रेस तेज आवाज के साथ के साथ जेसीबी से टकरा गई।
इस दौरान यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि रेल यात्री बाल - बाल बच गए और बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे में जेसीबी के परचक्खे उड़ गए, वहीं जेसीबी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बता दें की हादसे में ट्रेन के कई कोच भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं, मौके पर ट्रेन तब तक खड़ी रही जब तक कि रेलवे अधिकारियों व तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले जेसीबी को ट्रैक से हटाकर ट्रैक को दुरुस्त नहीं की।
इस दौरान बनारस एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें जहां - तहां खड़ी हो गईं। हादसे के एक घंटे बाद अधिकारियों के निर्देश पर रेल का परिचालन शुरू हुआ।
इस बाबत एडीआरएम लाल जी चौधरी ने बताया कि डाउन लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से अवैध जेसीबी टकरा गई। जान माल की हानि नहीं हुई है, परिचालन शुरू करा दिया गया है। जांच कमेटी गठित कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
वहीं हादसे के बाबत क्षेत्राधिकारी मुगलसराय अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सीतापुर, नींबूपुर गांव के बीच व्यास नगर मानव रहित फटका पर यह हादसा घटित हुआ है। जिसमें जेसीबी चालक रणधीर सिंह निवासी मुबारकपुर जिला सारण बिहार घायल हो गया है। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
ट्रेन यात्री सुरक्षित हैं, कोई हताहत नहीं है। जेसीबी को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।
Feb 19 2024, 12:14