दो दिवसीय बाल शिविर का हुआ समापन
अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली /डीडीयू नगर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बाल शिविर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चतुर्भुजपुर, दीनदयालनगर में आयोजित हुआ। इस दौरान नगर के सभी 20 बस्तियों से 127 बाल स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण लिया। संघ द्वारा तय नियम के अनुसार कक्षा 3 से 10 तक के विद्यार्थी शामिल हुए ।
इस दौरान आये हुए सभी स्वयंसेवकों को अपने घर से मौसम के अनुकूल ओढ़ने व बिछाने के लिए बिस्तर के साथ गिलास, कटोरी, थाली इत्यादि लेकर बुलाया गया था। उद्घाटन सत्र में संघ के काशी प्रांत प्रचारक रमेश जी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति के लिए वहां की आने वाली पीढ़ी का सांस्कृतिक नेतृत्व शक्ति इत्यादि का विकसित होना अत्यंत आवश्यक है।
उसी के विकास के लिए संघ अनेकों प्रकार का कार्यक्रम निरंतर करता रहता है। इसी निमित्त दो दिवसीय बाल शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काशी प्रांत प्रचारक रमेश , विभाग सद्भाव प्रमुख अनिल, विभाग प्रचारक नितिन, जिला प्रचारक आशुतोष, सह जिला संघचालक रामकिशोर पोद्दार , जिला कार्यवाह जयप्रकाश, नगर प्रचारक पवन, नौगढ़ प्रचारक राहुल, नगर संघचालक संजय अग्रवाल, नगर कार्यवाह भुवनेश्वर, सह नगर कार्यवाह रोहित, नगर शारीरिक प्रमुख हंसराज, नगर बौद्धिक प्रमुख अखिलेश, नगर प्रचार प्रमुख रोहित, पार्थ, सार्थक, शिव जी , ऋषि, संतोष, सौरभ, अभिषेक, प्रफुल, मलय इत्यादि उपस्थित रहे ।
Feb 18 2024, 17:06