दो दिवसीय बाल शिविर का हुआ समापन

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली /डीडीयू नगर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बाल शिविर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चतुर्भुजपुर, दीनदयालनगर में आयोजित हुआ। इस दौरान नगर के सभी 20 बस्तियों से 127 बाल स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण लिया। संघ द्वारा तय नियम के अनुसार कक्षा 3 से 10 तक के विद्यार्थी शामिल हुए ।

इस दौरान आये हुए सभी स्वयंसेवकों को अपने घर से मौसम के अनुकूल ओढ़ने व बिछाने के लिए बिस्तर के साथ गिलास, कटोरी, थाली इत्यादि लेकर बुलाया गया था। उद्घाटन सत्र में संघ के काशी प्रांत प्रचारक रमेश जी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति के लिए वहां की आने वाली पीढ़ी का सांस्कृतिक नेतृत्व शक्ति इत्यादि का विकसित होना अत्यंत आवश्यक है।

उसी के विकास के लिए संघ अनेकों प्रकार का कार्यक्रम निरंतर करता रहता है। इसी निमित्त दो दिवसीय बाल शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काशी प्रांत प्रचारक रमेश , विभाग सद्भाव प्रमुख अनिल, विभाग प्रचारक नितिन, जिला प्रचारक आशुतोष, सह जिला संघचालक रामकिशोर पोद्दार , जिला कार्यवाह जयप्रकाश, नगर प्रचारक पवन, नौगढ़ प्रचारक राहुल, नगर संघचालक संजय अग्रवाल, नगर कार्यवाह भुवनेश्वर, सह नगर कार्यवाह रोहित, नगर शारीरिक प्रमुख हंसराज, नगर बौद्धिक प्रमुख अखिलेश, नगर प्रचार प्रमुख रोहित, पार्थ, सार्थक, शिव जी , ऋषि, संतोष, सौरभ, अभिषेक, प्रफुल, मलय इत्यादि उपस्थित रहे ।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश की सीमा पर पहुंची, जोरदार स्वागत

चंदौली ।राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश की सीमा में पहुंचने पर प्रदेश व जिला कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया. जैसे ही यह यात्रा चंदौली के बिहार सीमा पर स्थित नौबतपुर पहुँची कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय नेता का गर्मजोशी से स्वागत कियामंच पर झंडे का हस्तांतरण करने के उपरांत सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज परिसर में राहुल गांधी के नेतृत्व जनसभा हुई. सभा में राहुल गांधी ने भाजपा और पीएम नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि देश में दो तरह की विचारधारा है।एक भाई को भाई से जोड़ती है और एक भाई से भाई की नफरत कराती है। इस यात्रा के माध्यम से नफरत के बाजार में मैं मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं। पिछली यात्रा से इस यात्रा में एक अलग मुद्दा न्याय का जोड़ा गया है। सरकार का गरीबों व किसानों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। देश हिंसा फैल रही है इसका मुख्य कारण किसानों, गरीबों, महिलाओं व युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है।

राहुल गांधी ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा को देशवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। यात्रा जिस राज्य से होकर गुजर रही है वहां ऐतिहासिक स्वागत किया जा रहा है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा का उद्देश्य मोदी सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचना है।

भाजपा भगवान राम को लेकर राजनीति कर रही है। राम लाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गरीबों गरीबों दलित व देश के राष्ट्रपति को जगह नहीं मिली, इससे सरकार की मंशा जाहिर होती है। इसके बाद राहुल गांधी पैदल यात्रा करते हुए यहां के शहीद स्थल पर अमर शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आगे चंदौली व मुगलसराय शहर होते हुए पड़ाव के लिए प्रस्थान कर गई।

पड़ाव में यात्रा का पहला विश्राम होगा। अगले दिन यात्रा चंदौली के पड़ाव से चलकर वाराणसी में प्रवेश करेगी।

उसके बाद यात्रा अपने पूर्व निर्धारित मार्ग भदोही, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर से होते हुए आगे जायेगी। सभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी व जयराम रमेश के पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ ही बड़ी संख्या में आये कार्यकर्ता व आम जन मौजूद रहे। सभा में इंडिया घटक दल के राष्ट्रीय नेताओं के आने की बात थी, लेकिन मंच पर घटक दल का कोई प्रमुख नेता नजर नहीं आया।

सड़क पर गड्ढे होने से राहगीरों का चलना हुआ मुश्किल:- डॉ एके सिंह

अशोक कुमार जायसवाल,नियामताबाद।नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 मुगलचक अलीनगर में चकिया रोड से होकर अटकहवा जाने वाले मुख्य मार्ग वर्षों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।इससे आक्रोशित वार्डवासियों ने शुक्रवार को मुख्य मार्ग पर पहुंचकर डॉ एके सिंह व डाक्टर जी एन पांडेय की अगुवाई में प्रदर्शन किया।

आक्रोशित वार्ड वासियों ने चेयरमैन,सभासद व भाजपा के खिलाफ नारेबाजी भी की।

आपको बता दे कि नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 मुगलचक में आयुष के नाम से कॉलोनी बसी है जो चकिया रोड से होकर अटकहवा तक मुख्य मार्ग जाता है।

लेकिन यह मार्ग लगभग दो दशक से गड्ढो में तब्दील हो जाने के कारण हल्की बरसात होने पर भी आवागमन करना वार्ड वासियों के लिए मुसीबत भरा साबित हो रहा है। आए दिन आवागमन करते समय गिरकर नगर वासी चोटिल हो रहे हैं। इसकी शिकायत सभासद से लेकर अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों से किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इससे आक्रोशित वार्ड वासियों ने शुक्रवार को मुख्य मार्ग पर पहुंचकर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। वही सभासद, चेयरमैन व भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चेताया कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम वार्डवासी नगर पालिका का घेराव करने को बाध्य होंगे।

प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से डॉ एके सिंह,डॉक्टर जी के पांडेय, राकेश यादव, सुरेंद्र सिंह ,रवि यादव, अमरजीत यादव ,प्रभात यादव,अनिल ,कुंदन, राजेश, सलाउद्दीन,गुड्डू भाई,अमित ,राहुल कुमार ,अशोक यादव सहित दर्जनों की संख्या में वार्डवासी शामिल रहे।

चंदौली : गड्ढा युक्त सड़कों पर चलना हुआ दुभर, जलजमाव से आवागमन हुआ बाधित

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली/डीडीयू नगर। जनपद चंदौली के डीडीयू नगर क्षेत्र में गड्ढा युक्त सड़कों पर चलना दुभर हो गया है। बची - खुची कसर हो रही बरसात ने पूरी कर दी है। बता दें की अलीनगर वार्ड नंबर 09 के साथ अन्य मुख्य सड़कों की स्थिति नरकीय हो गई है। कीचड़ के चलते फिसलन भी बढ़ गई जिस पर चलना काफी दूर होकर हो गया है। लेकिन फिर भी लोग मजबूरन जान जोखिम में डालकर उक्त मार्गो से आवागमन करने को मजबूर है,और आवागमन करने के दौरान राहगीर गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं।

बता दें की क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण पहले से ही बदहाल अलीनगर वार्ड नंबर 9 व कैली तारापुर मुख्य मार्ग सहित तमाम सड़कों पर बने जगह-जगह गड्ढों में पानी भर जाने के साथ ही फिसलन बढ़ गई जिसके कारण राहगीरों का आवागमन करना जोखिम भरा साबित हो रहा है।

इस बाबत आयुष हेल्थ केयर डायरेक्टर ने बताया कि इन दिनों बदहाल सड़कों पर चलना वैसे ही जोखिम भरा साबित हो रहा है ।ऊपर से हो रही बरसात ने तो घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। जिधर निकलो उधर सड़को के गड्ढों में पानी भरा हुआ है खस्ता हाल सड़क होने के चलते फिसलन बढ़ गई। यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि सड़कों पर बड़े गड्ढे किधर है।

अलीनगर गांव के विद्या हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर जी के पांडेय ने बताया कि अलीनगर वार्ड नंबर 9 मार्ग सहित तमाम सड़के अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। ऊपर से बरसात में आग में घी डालने का काम कर दिया है। जिससे सड़क पर बढी फिसलन के कारण हम लोगों का चलन दुभर हो गया है।

अलीनगर वार्ड नंबर 9 पर निवासी डॉ एके सिंह ने बताया कि अलीनगर वार्ड नंबर 9 पर लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं । पहले से खराब सड़क में बने गड्ढों में भरा पानी दुर्घटना को दावत दे रहा है।

अलीनगर गांव निवासी सुरेंद्र यादव ने बताया कि अलीनगर गांव से चाहे जिधर निकालो उधर सड़क खराब है मिलेगी। जबकि सड़कों से प्रतिदिन दर्जनों गांव के सैकड़ो राहगीर आवागमन करते हैं। लेकिन यह सड़क बनाने का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है।

काम दिलाने व शादी का झांसा देकर युवती को बहला फुसलाकर ले जाने वाला गिरफ्तार

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली।पीडीडीयू नगर

पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा.अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों व महिला सम्बंधित अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त मुनेश कुमार सक्सेना पुत्र स्व0 अशोक कुमार सक्सेना निवासी शाहबाद गेट म0नं0- 37/7 काशी राम कालोनी थाना सिविल लाइन रामपुर जनपद रामपुर की गिरफ्तारी हेतु बार- बार दबिश दी जा रही थी।

इसी क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर विकास भवन चन्दौली के पास से उसको गिरफ्तार कर लिया गया। निवासी मुगलसराय थाना-मुगलसराय,जिला- चन्दौली के द्वारा बताया गया था कि नाबालिक पुत्री दिनांक- 07.11.2023 जो कि कोचिंग आदर्श बेलकेयर परमान कटरा मुगलसराय दिन में पढ़ने गयी थी जो वापस घर नही आयी।

तहरीर के आधार पर थाना मुगलसराय पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई। जिसमें यह प्रकाश में आया कि मुनेश कुमार सक्सेना पुत्र स्व0 अशोक कुमार सक्सेना निवासी शाहबाद गेट म0नं0- 37/7 काशी राम कालोनी थाना सिविल लाइन रामपुर जनपद रामपुर ने ही वादी की बेटी को काम का दिलाने का लालच देकर भगा ले गया था तथा शादी करने का दबाव बना रहा था।पकड़े गए अभियुक्त पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली,उ0नि0 हरिकेश चौकी प्रभारी कस्बा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली,हे0का0 देवब्रत उपाध्याय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली,का0 मनोज कुमार यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली मौजूद रहे।

मुगलसराय क्षेत्र में चोरों के हौसलेबुलंद, नकदी व गहने समेत लाखों का माल समेट ले गए चोर, पुलिस नाकाम

अशोक कुमार जायसवाल,

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में चोरों के

हौसलेबुलंद हैं। चोर लगातार चोरियों की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मुगलसराय के कटेसर में घर में घुसकर नकदी व गहने समेत लाखों का माल समेट ले गए। परिजनों को जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। नगर व आसपास के इलाके में आएदिन हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में रोष है। लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

कटेसर निवासी सनी 11 फरवरी को पत्नी के साथ ससुराल गया था। विधवा मां रेखा देवी अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार को देखने के लिए वाराणसी गई थीं। वह घर आया तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो घर में रखा 4 हजार नकदी, जेवर, मांगटीका, नथिया, पायजेब, साड़ी व सेटटाप बॉक्स व एलईडी टीवी उठा ले गए थे।

भुक्तभोगी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। ऐसा अंदेशा जताया जा रहा कि चोर बालू चालने वाली जाली के सहारे घर की छत पर चढ़े और सामान लेकर चंपत हो गए। परिजनों की मानें तो दो माह पहले ही सनी की शादी हुई थी। बहू के गहनों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

स्कूल वाहन का फिटनेस सत्यापन के पश्चात हो संचालन : जिलाधिकारी

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली । जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे व पुलिस अधीक्षक डॉग अनिल कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति व लोक निर्माण विभाग के सड़को की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई । बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त विद्यालयो के वाहन फिटनेस की जाँच एवं चालक का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण योजनाबद्व तरीके से कराये।

सभी व्यवसायिक वाहनो का फिटनेस की जाँच कराया जाय विना पंजिकृत वाहनो का चेकिग कराकर नियमानुसार कार्यवाही किया जाय। किसी भी दशा में बिना फिटनेस के किसी भी स्कूलों द्वारा वाहनों का संचालन न किया जाय अन्यथा की स्थिति में वाहन के साथ संबंधित स्कूल पर भी कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, ओवर लोडिग व गलत नम्बर प्लेट, विना एचएसआरपी लगे वाहन, सडक के

किनारे खडे अवैध वाहनो की चेंकिग किया जाय। साथ ही ब्लैक स्पाट को चिन्हित करते हुवे उसपर नियमानुसार कार्यवाई सुनिश्चित करे।

लोक निर्माण विभाग के सड़को की समीक्षा के दौरान निमार्णाधीन सड़को पर कार्य में तेजी लाएं जाने तथा कार्यदाई संस्था को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुवे कहा की सड़को पर अवैध अतिक्रमण कर जाम की स्थिति उत्पन्न करने वालो पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करे । सड़क पर लगे रेलिंग को छतिग्रस्त न किया जाय।

अगर ऐसा पाया गया तो जिस दुकान या मकान के सामने तो संबंधित को नोटिस जारी कर उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुवे सरकारी सम्पत्ति को छतिग्रस्त करने पर छतिपूर्ति भी उन्ही से कराई जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

चंदौली: तीन माह से वेतन भुगतान ना होने से आक्रोशित पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ ने दिया धरना

अशोक कुमार जायसवाल,पीडीडीयूनगर। अंतर्गत विद्युत - वितरण खण्ड मुगलसराय के पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ धरने पर हैं। बता दें कि उक्त खंड में कार्यरत कैश काउंटर आपरेटर का तीन माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है। वेतन भुगतान नहीं होने की दशा में कार्यरत मजदूर आर्थिक संकट से जूझ रहें हैं। वेतन भुगतान के बाबत कई बार अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड मुगलसराय से अनुरोध करने के पश्चात भी समस्या का समाधान ना हो पाने के कारण विवश होकर सभी कैश काउंटर आपरेटर पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ के बैनर तले काउंटर बंद कर धरनारत हो उठे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक वेतन भुगतान सुनिश्चित नही होगा धरना जारी रहेगा।

धरना प्रदर्शन के दौरान उपस्थित संतोष तिवारी ने बताया कि बुधवार से हम सभी संविदा विद्युत कर्मी वेतन भुगतान की मांग को लेकर धरनारत हैं। शासन की तरफ से भुगतान होने के बाद ही धरना समाप्त होगा। इस दौरान वेतन भुगतान नहीं होने की तिथि तक पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ से जुड़े विद्युत कर्मीयों धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं काउंटर आपरेटर शौकत खान ने बताया कि तीन माह से वेतन भुगतान नहीं होने की दशा में हम आर्थिक संकट से जूझ रहें हैं।

लगातार वेतन भुगतान के बाबत अधिशासी अभियंता से मांग की गई लेकिन उच्चाधिकारियों ने मांग की अनसुना कर दिया। लिहाजा विद्युत संविदा मजदूर संघ के कर्मी आंदोलन की राह अपनाए हुए हैं। वेतन भुगतान होने की दशा में ही धरना समाप्त होगा।इस दौरान पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ से जुड़े कैश आपरेटर शौकत खान, आदर्श मन्यु साहनी, अनिल वाल, अजय श्रीवास्तव, विनीत कुमार, सत्यप्रकाश सिंह मौर्य, संतोष तिवारी समेत अन्य विद्युत कर्मी उपस्थित रहे।

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत मेले का आयोजन

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली /नियामताबाद। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला के द्वितीय चरण खण्ड परिसर के सभागार में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेला में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन,दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं आई0टी0आई0 के 140 से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेला का उद्धाटन खण्ड विकास अधिकारी नियामताबाद शरदचन्द्र शुक्ला, प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई रेवसा अजय कुमार एवं स्थानीय प्रधान,जनप्रतिनिधि महेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।

उन्होंने रोजगार मेले मेेें प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जनपद में विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाला नियमताबाद में यह दूसरा रोजगार मेला है जो कि शासन एवं प्रशासन की एक महत्वपूर्ण पहल है जिससे यहां के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सके। उन्होंने रोजगार मेला में चयनित अभ्यर्थियों को अवसर का लाभ उठाकर संघर्ष करते हुए अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। युवा रोजगार प्राप्त कर अपने कैरियर की शुरूआत करें व अपने परिवार के साथ-साथ देश के आर्थिक विकास में सहयोगी बने।

इस रोजागर मेला में मुख्य रूप से रचित इन्टरप्राइजेस, एस0जे0 इन्टरप्राइजेस, काम्सकोप प्रा0 लि0, नवभारत फर्टिलाइजर, एस0बी0आई लाईफ इन्श्योरेंस, वोन इण्डिया सहित 08 कम्पनियों द्वारा कुल 62 अभ्यर्थियों को जाॅब आफर प्रदान किया गया। इस मौके पर आनंद कुमार श्रीवास्तव, कार्यदेशक राजकीय आई0टी0आई0,अमित कुमार श्रीवास्तव डी0एस0एम0, शशिकान्त सिंह डी0पी0एम0,डी0डी0यू0- जी0के0वाई0, सुरेश गुप्ता जिला कार्यालय प्रभारी भाजपा ओ0बी0सी0 मोर्चा,जयानन्द यादव, व अन्य लोग उपस्थित रहें। आगामी रोजगार मेला दिनांक 14 फरवरी, 2024 को चन्दौली सदर विकास खण्ड परिसर में आयोजित होगा।

चंदौली: बारिश होने से राहगीरों का चलना जोखिम भरा

अशोक कुमार जायसवाल, डीडीयू नगर।क्षेत्र में हो रही बरसात से मुगलसराय चहनिया व कैली तारापुर के साथ अन्य मुख्य सड़कों की नारकीय स्थिति होने से फिसलन बढ़ गई है। जिस पर से राहगीरों का चलना जोखिम भरा साबित हो रहा है। राहगीर आवागमन करते समय गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

क्षेत्र में मंगलवार को रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण पहले से ही बदहाल सड़क मुगलसराय चहनिया व कैली तारापुर मुख्य मार्ग साहित तमाम सड़कों पर बने जगह-जगह गड्ढों में पानी भर जाने के साथ ही फिसलन बढ़ जाने के कारण राहगीरों को आवागमन करना जोखिम भरा साबित हो रहा है। सराय पकवान निवासी डॉक्टर सुदामा प्रसाद ने बताया कि इन दिनों बरहाल सड़कों पर चलना वैसे ही जोखिम भरा साबित हो रहा है ।ऊपर से हो रही बरसात ने तो घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। जिधर निकलो उधर सड़क पर फिसलन बढ़ गई।

रूपेठा गांव निवासी राकेश यादव ने बताया कि मुगलसराय चहनिया मार्ग शाहिद तमाम सदके अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। ऊपर से बरसात में आग में घी डालने का काम कर दिया है। जिससे सड़क पर बढी फिसलन के कारण हम लोगों का चलन दुभर हो गया है। मुगलसराय निवासी सरफराज ने बताया कि मुगलसराय चहनिया मार्ग पर चलना जोखिम भरा साबित हो रहा है। पहले से खराब सड़क में बने गड्ढों में भरा पानी दुर्घटना को दावत दे रहा है। कैली गांव निवासी श्रवण यादव ने बताया कि कैली चौराहे से चाहे जिधर निकालो उधर सड़क खराब है मिलेगी। ऊपर से बरसात ने सड़क की और नारकीय स्थिति बना दिया है। जबकि सड़कों से प्रतिदिन दर्जनों गांव के सैकड़ो राहगीर आवागमन करते हैं। लेकिन यह सड़क बनाने का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है।