अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की मौत, लगाया जाम
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में विगत मंगलवार को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की हुई मौत पर ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए जाम पर पुलिस ने 30 नामजद एवं 50-60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज किया अपराध।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत मंगलवार देर शाम को ग्राम शाहपुर निवासी मेवा लाल 65 वर्ष साइकिल से अपना खेत देखने जा रहे थे तभी भदफर की तरफ से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी, किसान की मौत से नाराज ग्रामीणों ने लहरपुर भदफर मार्ग पर जाम लगा दिया था।
जाम लगने के चलते लगभग 2 घंटे तक उक्त मार्ग पर आवागमन बधित रहा था। भदफर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने जाम लगने से आवागमन बाधित होने के कारण राकेश, हेमराज, विनीत, रामहेत, ओम प्रकाश, जनक, सरोज ,वीरेंद्र, कन्हैया, सत्येंद्र, ओम प्रकाश, बबलू, भोला, राम लखन सहित 30 लोगों को नामजद व 40, 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की। पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने पर स्थानीय ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

















Feb 18 2024, 16:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.4k