वोट के महत्व को लेकर निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लोकतंत्र को मजबूत करने तथा सभी चुनाव में अपने वोट का प्रयोग अवश्य करने के लिए ग्रामवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से, ग्राम ईरापुर में मतदाता जागरूकता चौपाल और रैली का किया गया आयोजन। रैली में ग्राम प्रधा

न रामनरेश वर्मा व ए आर पी सुरेश कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामवासियों ने प्रतिभाग किया।

प्राथमिक विद्यालय ईरापुर विधालय प्रबंधन समिति के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत, विधालय प्रांगण से रैली का आयोजन किया गया, जिसे ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल लोगों ने मतदान जरूरी है, पहले मतदान करें, फिर जलपान करें आदि नारे लगाते हुए गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों को मतदान अवश्य करने के लिए जागरूक किया। रैली के उपरांत गांव में चौपाल का आयोजन किया गया , चौपाल को संबोधित करते हुए ए आर पी सुरेश कुमार ने कहा कि, चुनाव में मतदान करना राष्ट्रीय कार्य है, प्रत्येक चुनाव में सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि आपके मत से गांव से देश तक की सरकार बनती है इसलिए शत-प्रतिशत मतदान अवश्य करें।

ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने इस मौके पर सभी का आवाहन किया कि सभी लोग सभी चुनाव में न सिर्फ़ स्वयं मतदान करें बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करें। चौपाल में प्रधानाध्यापक अनवर अली, शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, रामावती वर्मा उमेश चन्द्र, आंगनबाड़ी प्रेमावती,आशाबहू प्रेमा,एस एम सी अध्यक्ष हरिपाल, अभिभावक गुलाली, रामपाल सिंह, सुनीता, मीरा देवी, लल्ली देवी मैनादेवी सरला देवी उमाशंकर राजीव कुमार आदि ने प्रतिभाग किया।

नाराज ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन किया

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- मुकदमा न दर्ज किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने शव रख कर रोड जाम कर प्रदर्शन

किया।सकरन थाना क्षेत्र के बिसवा लहरपुर मार्ग पर भिठमनी गांव के पास शुक्रवार को एक अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी।

जिसमें राजू अवस्थी (38) पुत्र रामनारायन अवस्थी मयंक अवस्थी (6) पुत्र राजू अवस्थी लक्ष्मी अवस्थी (36)पत्नी राजू अवस्थी गम्भीर रूप से घायल हो गये थे मामले को लेकर घायलों के परिजनों ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया था इलाज के दौरान शनिवार को लक्ष्मी अवस्थी की मौत हो गयी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार की साम करीब पांच बजे बिसवां लहरपुर मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया तथा पुलिस के बिरोध में नारे बाजी की ग्रामीणों द्वारा शव रखकर रोड जाम किए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची सकरन, बिसवां, मानपुर,तालगांव की पुलिस प्रदर्शन कारियों को समझाने की कोशिश समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शनकारी धरना दे रहे थे

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया घटना का मुकदमा दर्ज है कार व चालक पुलिस की अभिरक्षा में है ग्रामीण बगैर किसी कारण धारना कर रहे है।

तेज रफ्तार ई रिक्शा पलटा, 5 लोग घायल

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- लहरपुर-बिसवां मार्ग पर अराइज स्कूल के निकट एक तेज रफ्तार ई रिक्शा पलटा 5 लोग घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को लहरपुर-बिसवां मार्ग पर तेज रफ्तार ई रिक्शा सामने खड़ी एक लड़की को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया। ई रिक्शा में सवार श्रीकेशन पुत्र मंगू लाल 59 वर्ष निवासी कोन्सर थाना सकरन, नासरीन पत्नी जमील 30 वर्ष, जमील पुत्र इस्माइल 40 वर्ष निवासीगण मदनापुर थाना सकरन, पुतानी पत्नी पुत्ती लाल 50 वर्ष, राम वती पत्नी राम लोटन 55 वर्ष निवासीगण कुटी फरीदपुर घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर सभी का इलाज किया जा रहा है।

बगैर काम करवाये मनरेगा से निकाले तेरह लाख रूपये

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- विकास खंड की ग्राम पंचायत में बगैर काम करवाये ही निकाला गया तेरह लाख से ऊपर पैसा ग्रामीण ने मामले की शिकायत डीएम से की है।

विकास खंड की ग्राम पंचायत सकरन में केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना मनरेगा का जमकर दुरूपयोग किया गया है ग्राम पंचायत में बगैर काम करवाये ही प्रधान व सचिव द्वारा तेरह लाख से ऊपर का भुगतान करवा लिया गया ग्राम पंचायत में प्रमोद के खेत से मोहारी बार्डर तक बंधा निर्माण में 123615 रूपये निकाल लिया गया दोबारा इसी बंधे को हीरालाल के खेत से मोहारी बार्डर तक निर्माण दिखा कर 101076 रूपया निकाला गया मुन्नी लाल के खेत से बिक्रम के खेत तक चक मार्ग निर्माण दिखाकर 77184 तथा सुमरावां सम्पर्क मार्ग से तारपारा सम्पर्क मार्ग तक चकबंद निर्माण में 159050 भट्ठा की खुदाई दर्शाकर 78246 रूपया निकाल लिया गया इसके अलावा चीतपुर नाला से रामकुमार के खेत तक चकबंद पटाई में 411522 तथा गयादीनपुरवा से उमरा मोड तक मिट्टी पटाई कार्य दिखाकर 169664 रूपया निकाला गया ग्राम पंचायत में विष्णु के खेत से राकेश के खेत तक चक मार्ग पटाई दिखा कर 103356 रूपया निकाला गया दोबारा उसी चक मार्ग को नेहरू जूनियर मोड से अदलीशपुर सम्पर्क मार्ग तक दर्शाकर 98532 रूपये निकाल लिए गये मामले को लेकर ग्रामीण रामचन्द्र पुत्र बीरबल यादव ने डीएम व सीडीओ को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराये जाने की मांग की है। 

मामले को लेकर जब खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार से बात की गयी तो उन्होने बताया मामला जानकारी में नही है शिकायती पत्र मिलने पर जांच करायी जायेगी |

*बंजर भूमि पर स्थित होटल सहित कई दुकानें पर तहसल प्रशासन ने चलाया बुलडोजर*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- क्षेत्र के ग्राम केसरीगंज तिराहे के निकट बनी पुलिस पिकेट के निकट बंजर भूमि पर स्थित होटल सहित कई दुकानें पर तहसील प्रसासन ने चलाया बुलडोजर। हटाया गया अवैध अतिक्रमण। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर नयाब तहसीलदार अशोक यादव, राजस्व टीम और भारी पुलिस बल ने सरकारी अभिलेखों में दर्ज बंजर भूमि पर स्थित अवैध दुकानों पर चलाया बुलडोजर।

इस संबंध में नयाब तहसीलदार अशोक यादव ने बताया कि, कुछ लोगों के द्वारा सरकारी बंजर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके अस्थाई निर्माण किया गया था जिसको लेकर संबंधित अवैध कबजेदारों को अपना अतिक्रमण हटाने की नोटिस दी गई थी, नोटिस की समय सीमा समाप्त होने के बाद शनिवार को बुलडोजर की मदद से अवैध कब्जे को हटा दिया गया। ज्ञातव्य है कि सत्रोहन लाल आजाद ने बसपा एमएलसी भीमराव अंबेडकर से पुलिस पिकेट सहित अवैध अतिक्रमण की शिकायत की थी जिसके चलते यह है मुद्दा विधान परिषद में उठाया गया था। राजस्व टीम ने शनिवार को बुलडोजर के जरिए बंजर भूमि से अवैध अतिक्रमण को हटा दिया। इस संबंध में पीड़ित सत्रोहन लाल, गुड्डू, मुन्ना, राज किशोर, शिवकुमार ने बताया कि उन्हें किसी भी तरह की कोई नोटिस नहीं दी गई बल्कि सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए गए थे, शनिवार को अचानक राजस्व टीम के द्वारा उनके निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है, जिसके चलते उनके परिवारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।

*गश्ती के दौरान पीआरबी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- लहरपुर भदफर मार्ग पर ग्राम रमना फॉर्म के निकट अज्ञात कारणों के चलते पीआरबी 112 पेड़ से टकरा गई। जिसमें चालक व दो आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्गें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक शिव भगवान एवं आरक्षी सुबोध कुमार व प्रदीप कुमार लहरपुर भदफर मार्ग गश्त कर रहे थे। तभी अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरा गई। पेड़ से टकराने के कारण चालक व दोनों आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, सूचना पर मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक केंद्र लहरपुर में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस संबंध में EME अभिषेक अवस्थी ने बताया कि सुबह 4:00 बजे के आसपास इनफॉरमेशन कॉल आती है कि सीतापुर जिले में रमना फार्म रोड पर PRV 112 का एक्सीडेंट हुआ है और गाड़ी पेड़ से जा टकराई है, वैसे ही उन्होंने नजदीकी अस्पताल लहरपुर की दोनों गाड़ियां रवाना कर पुलिस कर्मियों को सुरक्षित अस्पताल मंगवाकर उनका उचित इलाज करवा कर गंभीर चोट वालों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।

बीएसएफ सूबेदार की अकस्मात हार्ट अटैक से मौत , क्षेत्र में शोक की लहर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकास खंड के ग्राम आजादपुर निवासी बीएसएफ सूबेदार की अकस्मात हार्ट अटैक से मौत , क्षेत्र में शोक की लहर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छुट्टी पर गांव आये बीएसएफ जवान योगेंद्र कुमार वर्मा 59 वर्ष की हृदय गति रुक जाने से ब्रहस्पतिवार को मृत्यु हो गई , सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार आजादपुर गांव के निवासी योगेंद्र कुमार वर्मा गरीब किसान परिवार से थे व बीएसएफ में एस,आई के पद पर इस समय मणिपुर में तैनात थे।

छुट्टी मिलने पर झांसी मे अपने भांजे की शादी समारोह में शामिल हुए थे, शादी समारोह में सम्मलित होने के उपरांत 15 फरवरी को प्रातः ह्रदय गति रुक जाने से झांसी में ही उनकी मृत्यु हो गई। योगेंद्र कुमार वर्मा असम ,जयपुर, श्रीनगर, और

इस समय मणिपुर में अपनी बटालियन के साथ एस आई के पद पर नियुक्त थे, परिजनों के द्वारा दूरभाष के माध्यम से बटालियन को मृत्यु की सूचना दी गई ।

सूचना मिलने पर उच्च अधिकारियो ने पहुंचकर शस्त्र सलामी देते हुए तिरंगे में अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर भारी ग्रामीण क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।

औपचारिक बनकर रह गई ग्राम चौपाल योजना

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सरकार के द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण गांव में ही करने के उद्देश्य से चलाई जा रही ग्राम चौपाल योजना केवल औपचारिकता बनकर रह गई है, इन ग्राम चौपाल में कोई भी अधिकारी कर्मचारी भाग लेना उचित नहीं समझता।

विकासखंड की ग्राम पंचायत शरीफपुर तल्हा के पंचायत भवन में आयोजित ग्राम चौपाल की अध्यक्षता राज कुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी कृषि ने की, जिसमें प्रचार प्रसार के अभाव में मात्र 6 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई जिनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

इस मौके पर अमित कुमार वर्मा ग्राम सचिव, पंचायत कर्मी, आशा, आंगनबाड़ी, कृषि विभाग से सभी लोग उपस्थित थे अनुपस्थिति में राजस्व, आपूर्ति, वन विभाग अनुपस्थित थे।

औपचारिक बनकर रह गई ग्राम चौपाल योजना

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सरकार के द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण गांव में ही करने के उद्देश्य से चलाई जा रही ग्राम चौपाल योजना केवल औपचारिकता बनकर रह गई है, इन ग्राम चौपाल में कोई भी अधिकारी कर्मचारी भाग लेना उचित नहीं समझता।

विकासखंड की ग्राम पंचायत शरीफपुर तल्हा के पंचायत भवन में आयोजित ग्राम चौपाल की अध्यक्षता राज कुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी कृषि ने की, जिसमें प्रचार प्रसार के अभाव में मात्र 6 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई जिनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

इस मौके पर अमित कुमार वर्मा ग्राम सचिव, पंचायत कर्मी, आशा, आंगनबाड़ी, कृषि विभाग से सभी लोग उपस्थित थे अनुपस्थिति में राजस्व, आपूर्ति, वन विभाग अनुपस्थित थे।

पैसों के विवाद में धारदार हथियार से घायल किया

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) पैसों के लेन देन को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक ब्यक्ति की लाठी डंडों से पिटाई कर दी तथा धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया घटना की तहरीर पुलिस को दी गयी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के सुकेठा बाजार में बृहस्पतिवार को रेउसा थाना क्षेत्र के पतरासा गांव निवासी अशीर अहमद सामान लेने आया था जहां मोनू से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद होने लगा उसके बाद मोनू,सिक्का,इशराइल आदि।

निवासी जालिमपुर थाना सकरन ने मिलकर अशीर अहमद की लाठी डंडों से पिटाई कर दी तथा धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख दबंग भाग गये अशीर अहमद ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल को इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया है |

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि मामले में तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |