डाकघर में रुo 549 में 10 लाख तथा 749 में 15 लाख का बीमा हो रहा है
अयोध्या- अन्य बीमा कम्पनी से महंगी प्रीमियम पर बीमा करवाने में असमर्थ लोगों के लिए डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के एक विशेष सामूहिक दुर्घटना सुरक्षा बीमा लेकर आया है ।जिसमें वर्ष में महज ₹549 की प्रीमियम के साथ लाभार्थी का ₹1000000 का बीमा होगा 1 साल खत्म होने के बाद अगले साल यह बीमा ऑटो रिन्यू की व्यवस्था भी उपलब्ध हैं।
इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक या किसी डाकघर से लाभ लिया जा सकता है । आज इस बीमा योजना को अयोध्या जनपद में गति देने के लिए मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने अयोध्या जनपद के आई पी पी बी मैनेजर चेतन जायसवाल, सहायक डाक अधीक्षक ओमेश्वर सिंह डाक निरीक्षक, राजेश्वर सिंह, अमित कुमार, अभिनव गुप्ता, गौरव सोनी, अभिषेक तिवारी, सत्येन्द्र प्रताप सिंह में बैठक किया साथ ही इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एवं आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड का पोस्टर भी जारी किया । इस दौरान श्री यादव ने उक्त जानकारी देते हुए यह भी बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के मध्य हुए एक एग्रीमेंट के तहत 18 से 65 वर्ष आयु के लोगों को यह सामूहिक दुर्घटना बीमा सुरक्षा मिलेगी जिससे इसके तहत दोनों प्रकार की बीमा कवर में दुर्घटना से मृत्यु अस्थाई या आंशिक पूर्ण अपंगता विच्छेद या पैरालाइज होने पर 1000000 रुपए का कबर मिलेगा साथ ही साथ इस बीमा में दुर्घटना से हॉस्पिटल में भर्ती रहने के दौरान इलाज हेतु ₹60000 तक का खर्च और ओपीडी में ₹30000 तक का क्लेम मिलेगा साथ ही में उपरोक्त सभी लाभों के अलावा दो बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाख तक का खर्च 10 दिन अस्पताल में रोजाना 1000 खर्च किसी अन्य शहर में रह रहे परिवार हेतु ट्रांसपोर्ट का ₹25000 तक का खर्च और मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 5000 तक मिलेगा पंजीकरण के लिए लोग अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क कर सकते हैं इसके तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को कवर करने हेतु इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा मिशन सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा । इस बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए शाखा प्रबंधक सुधीर वर्मा के 8604042004 / 9953101884 चेतन जायसवाल 9889014656 / 7017430235 से ले सकते हैं ।
Feb 17 2024, 19:55