तीन सौ गरीब परिवारों को बांटा गया कंबल
अयोध्या- नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी मे शनिवार को किसान नेता प्रदेश सचिव/ सभासद वार्ड 14 व वार्ड 5 सभासद अंकुर गौतम नगर पंचायत खिरौनी में 300 कंबल विधवा विकलांग और पात्र गरीब व्यक्तियों को कंबल वितरण किया गया । इस अवसर पर कम्बल वितरण कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि डाoराम सुमेर भारती भी मौजूद रहे कंबल पाकर गरीब व्यक्तियों के चेहरे खिल उठे ।किसान नेता प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने जनता से कहा कि आपने हमको जिताया है।आप लोग हम पर विश्वास करिए हमेशा हम आपके सुख दुख में साथ रहा हूं और साथ रहेंगे और क्षेत्र में पूरा विकास करवाएंगे और किसी गरीब के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
जो सुविधा पात्र व्यक्तियों को सरकार द्वारा मिलनी चाहिए। हम दिलवाएंगे और क्षेत्र में जल्द ही बचे हुए पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास नाली सड़क बारात घर आदि बनवाने का कार्य करेंगे और क्षेत्र का विकास करवाएंगे






Feb 17 2024, 19:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.1k