*बंजर भूमि पर स्थित होटल सहित कई दुकानें पर तहसल प्रशासन ने चलाया बुलडोजर*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- क्षेत्र के ग्राम केसरीगंज तिराहे के निकट बनी पुलिस पिकेट के निकट बंजर भूमि पर स्थित होटल सहित कई दुकानें पर तहसील प्रसासन ने चलाया बुलडोजर। हटाया गया अवैध अतिक्रमण। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर नयाब तहसीलदार अशोक यादव, राजस्व टीम और भारी पुलिस बल ने सरकारी अभिलेखों में दर्ज बंजर भूमि पर स्थित अवैध दुकानों पर चलाया बुलडोजर।
इस संबंध में नयाब तहसीलदार अशोक यादव ने बताया कि, कुछ लोगों के द्वारा सरकारी बंजर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके अस्थाई निर्माण किया गया था जिसको लेकर संबंधित अवैध कबजेदारों को अपना अतिक्रमण हटाने की नोटिस दी गई थी, नोटिस की समय सीमा समाप्त होने के बाद शनिवार को बुलडोजर की मदद से अवैध कब्जे को हटा दिया गया। ज्ञातव्य है कि सत्रोहन लाल आजाद ने बसपा एमएलसी भीमराव अंबेडकर से पुलिस पिकेट सहित अवैध अतिक्रमण की शिकायत की थी जिसके चलते यह है मुद्दा विधान परिषद में उठाया गया था। राजस्व टीम ने शनिवार को बुलडोजर के जरिए बंजर भूमि से अवैध अतिक्रमण को हटा दिया। इस संबंध में पीड़ित सत्रोहन लाल, गुड्डू, मुन्ना, राज किशोर, शिवकुमार ने बताया कि उन्हें किसी भी तरह की कोई नोटिस नहीं दी गई बल्कि सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए गए थे, शनिवार को अचानक राजस्व टीम के द्वारा उनके निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है, जिसके चलते उनके परिवारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।














Feb 17 2024, 18:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k