subhamram790

Feb 16 2024, 22:18

मां सरस्वती को दी विदाई प्रतिमा का हुआ विसर्जन
विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को पूरे गावां प्रखंड में भक्तिभाव व पूजा-अर्चना के साथ की गई। इस दौरान महाआरती का आयोजन किया गया। इसके बाद मां की प्रतिमा को लेकर गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में नदी तालाबों तक ले जाया गया। जहां देवी की प्रतिमा को भावपूर्ण तरीके से विसर्जन किया गया। मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा मां सरस्वती से विद्या व ज्ञान का वर मांगते हुए उन्हें विदा किया। इस अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूरे प्रखंड में कई जगह विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया

subhamram790

Feb 16 2024, 22:17

मां सरस्वती को दी विदाई प्रतिमा का हुआ विसर्जन
विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को पूरे गावां प्रखंड में भक्तिभाव व पूजा-अर्चना के साथ की गई। इस दौरान महाआरती का आयोजन किया गया। इसके बाद मां की प्रतिमा को लेकर गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में नदी तालाबों तक ले जाया गया। जहां देवी की प्रतिमा को भावपूर्ण तरीके से विसर्जन किया गया। मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा मां सरस्वती से विद्या व ज्ञान का वर मांगते हुए उन्हें विदा किया। इस अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूरे प्रखंड में कई जगह विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया

subhamram790

Feb 16 2024, 14:41

किसान आंदोलन के समर्थन में भाकपा माले नें किया गावां - गिरिडीह मुख्य मार्ग का चक्का जाम
गावां/गिरिडीह-अपने मांगों के समर्थन में राजधानी दिल्ली जा रहे हज़ारों किसानों के उपर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज,आंसू गैस की बारिश,वाटर कैनन आदि से हुए पुलिस दमन-राज्य दमन के खिलाफ किसान आंदोलन के समर्थन में भाकपा माले नें गावां - गिरिडीह मुख्य मार्ग का चक्का जाम किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी एवं संचालन इंनौस जिला कमिटी सदस्य आनंदी यादव नें किया। "किसान-आंदोलन पर पुलिस दमन-राज्य दमन बन्द करो","लाठी-गोली की सरकार नहीं चलेगी","किसानों के कर्जे माफ करो","किसानों के फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी करो","निहत्थे अन्नदाताओं पर लाठी-गोली बरसाने वाली मोदी-भाजपा सरकार मुर्दाबाद" सरीखे नारे लगा रहे थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे पूर्व विधायक राजकुमार यादव नें कहा कि तीनों नए कृषि कानूनों की वापसी,एमएसपी की गारंटी और कर्जे की माफी को लेकर बीते दिनों देश भर के किसानों ने एक साल से अधिक बहादुराना और ऐतिहासिक आंदोलन किया था,सात सौ से अधिक किसानों की शहादतें हुई पर मोदी की भाजपा सरकार किसानों के सवालों पर फिर एक साल बीत जाने के बाद भी गंभीर नही है और एक बार फिर किसानों ने आंदोलन व सड़क का रास्ता अपनाया है तो किसानों के ऊपर दमन ढाया जा रहा है जो निदनीय है। मौक़े पर माले नेता नागेश्वर यादव,सकलदेव यादव, पंसस अकलेश यादव, अमित कुमार, नरेश कुमार, जीतेन्द्र कुमार,अशोक मोदी, श्रवण कुमार समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

subhamram790

Feb 15 2024, 18:11

अबुआ आवास योजना में ग्राम सभा को प्राथमिकता देने की मांग
गावां प्रखंड के मुखिया संघ के द्वारा राज्यपाल झारखंड के नाम एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी अबूआ आवास योजना में ग्राम सभा को प्राथमिकता सूची तैयार करने का अधिकार देने की मांग की। लिखा गया कि अबुआ आवास का अधिकार मुखिया को दिया जाए ताकि पंचायत के निचले स्तर के लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष कन्हाई राम ,किरण देवी ,प्रभा देवी, ऐसा प्रवीण ,अनीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि सबदर अली, मुखिया अमित कुमार , मकसूद आलम, चंदन कुमार यादव सहित 17 पंचायत के मुखिया उपस्थित थे।

subhamram790

Feb 15 2024, 18:06

नम आंखों से दी गई मां शारदे की विदाई
गावां प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में मां शारदे कि बुधवार को पूजा अर्चना करने के बाद गुरुवार को अंतिम विदाई दी गई महिलाएं एवं बच्चियों ने अबीर और गुलाब की होली खेली एवं मां को नम को से विदाई दिया वहीं विदाई के समय युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला डीजे बजे के साथ मां को अंतिम विदाई दी। हर साल आती है विद्या देकर कर जाती है जय मां सरस्वती के जयकारे से गूंज उठा पूरा क्षेत्र प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न तालाब एवं नदी मैं विसर्जन कर मां को अंतिम विदाई दी गई !

subhamram790

Feb 14 2024, 19:27

गावां में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सरस्वती पूजा
गावां थाना क्षेत्र के पसनौर मांझने, बीरने, सेरूआ, साख, पटना, माल्डा, गदर, खरसान, पिहरा, नीमाडीह सहित पुरे क्षेत्र में सरस्वती मॉ की पूजा भक्ति, उत्साह एवं काफी धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह से ही पूजापंडाल में लाउडस्पीकर के माध्यम से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा एवं मंगलध्वनी गूंजने लगी। शिक्षा संस्थान से लेकर अन्य आयोजन स्थलों में पूजा-अर्चना एवं पुष्पांजलि के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। खासकर छात्र छात्राओं ने नये वस्त्र धारण कर मां की पूजा की तथा पढ़ाई लिखाई के लिए मन्नते मांगी तथा नौनिहालों को शिक्षा गुरु के द्वारा हाथ खड़ी के माध्यम से विद्यार्थी बनने का रस्म निभाया गया। इस पर्व को लेकर दिनभर भक्तिमय वातावरण बना रहा। क्षेत्र में बितें कई दिनों से माता राणी की पुजा आराधना के लिए क्षेत्र के युवा व्यस्थ थे। सरस्‍वती की पूजा लेकर पुरा क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। बुधवार सुबह से ही क्षेत्र में पुजा आर्चना शुरु हुआ ओर चार बजे तक पुजा पाठ का कार्यक्रम चला मॉ सरस्वती को उनकी प्रार्थना एवं प्रणाम इस प्रकार से किया गया। विद्या की देवी भगवती सरस्वती जो कुन्द के फूल, चन्द्रमा, हिमराशि और मोती के हार की तरह धवल वर्ण की हैं और जो श्वेत वस्त्र धारण करती हैं, जिनके हाथ में वीणा-दण्ड शोभायमान है, जिन्होंने श्वेत कमलों पर आसन ग्रहण किया है तथा ब्रह्मा, विष्णु एवं शंकर शङ्कर आदि देवताओं द्वारा जो सदा पूजित हैं, वही सम्पूर्ण जड़ता और अज्ञान को दूर कर देने वाली मां सरस्वती हमारी रक्षा करें। लोग माता राणी को खुश करने के लिये मन्नत मांगा के लिए पुजा आर्चना किया गया। वहीं पूजा के शुभ अवसर पर क्षेत्र में बिभिन्न प्रकार के पूजा पंडाल निर्माण किया गया है ओर आकर्षक रोशनी एवं लॉउडस्पीकर के धुन से पुरा क्षेत्र भक्ति में डुबा हुआ है।

subhamram790

Feb 14 2024, 19:21

गावां में मातृ पितृ दिवस पर बच्चों ने मां-पिता के पखारे पांव
गावां स्थित होली फैथ पब्लिक स्कूल में  14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया। समारोह में होली फैथ पब्लिक स्कूल के बच्‍चे अपने-अपने माता-पिता के साथ कार्यक्रम में भाग लिए । कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के डायरेक्टर अरुण कुमार चौधरी ने किया। कार्यक्रम में शामिल बच्चों ने अपने माता-पिता का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया। इस दौरान बच्चों और उनके माता-पिता के आंखें भर आई। चरण धोए। माता-पिता की आरती की।  पूजन के सामूहिक दृश्‍य से सभी आनंदित थे।
सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित
इस दौरान माता-पिता को समर्पित गीत, भजन आदि प्रस्तुत किया गया। भारत माता की पूजा की गई। साथ ही पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। माता-पिता प्रत्‍यक्ष रूप से ईश्वर के रूप में होते हैं : अरुण कुमार चौधरी
होली पैथ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि आज के दिन माता-पिता के समर्पण का दिन है। माता-पिता प्रत्‍यक्ष रूप से ईश्वर के रूप में होते हैं। माता और पिता को बच्चों के साथ समय बीतना चाहिए। उनसे बातें करनी चाहिए। संतान को अपने माता-पिता से प्रतिदिन कुछ देर उसके विचारों को साझा करनी चाहिए। माता-पिता का भी बच्चों के प्रति मित्रवत व्यवहार हो। माता-पिता भी अपने संतान पर विश्‍वास रखें, उनका हौसला बढ़ाए। माता-पिता की सेवा कर हम अपना सिर्फ कर्तव्‍य का निर्वह्न करते हैं। इसलिए कम से कम कर्तव्‍य के पालन में चूक ना करें। हमें अपनी संस्कृति को नहीं भूलनी चाहिए।

subhamram790

Feb 13 2024, 19:23

उमंग फाउंडेशन के द्वारा गावां थाना में एक आवेदन देकर वाहन जांच अभियान चलाने का किया अनुरोध
मगंलवार को उमंग फाउंडेशन के द्वारा गावां थाना में एक आवेदन देकर 16 फरवरी दोपहर 1 बजे थाना मोड गावां में वाहन जांच अभियान चलाने का अनुरोध किया है सचिव पिंटू शर्मा ने कहा कि अभी इंटर और मैट्रिक दोनो का एग्जाम चल रहा है एग्जाम समाप्त होने के बाद जिस तरह से बच्चे सड़क पर बाइक दौड़ते है उसे देख कर डर लगता है सभी बच्चो को अपना जिम्मेवारी समझना चाहिए बाइक को आराम से चलाना चाहिए इसी बात को समझाने के लिए है यह आवेदन दिया गया है। गावां थाना की और से यह आश्वासन मिला है कि नए थाना प्रभारी के आने के बाद उन्हें आपके बारे में बता दिया जाएगा उसके बाद आपको जानकारी दे दी जाएगी।

subhamram790

Feb 13 2024, 18:18

निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन
गांवा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पटना बाल मित्र ग्राम श्रीराम पुर में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में बाल मित्र ग्राम श्रीराम पुर, बागदेडीह ,नावाडीह और भेलवा  के लोगों और बच्चों ने लाभ उठाया। इस शिविर में डॉ देवीलाल, डॉ जगलाता जोशी,डॉ रवीना कलसुवा के द्वारा टी० बी०,ब्लड प्रेशर, सर्दी-खाशी, बुखार, सुगर, मोतियाबिंद एवं जोड़ों का दर्द से संबंधित मरीजों की बीमारियों का निःशुल्क जाँच कर उन्हें आवश्यक सलाह दिया। निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में डिप्लोमा एंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन डॉ चंद्रा पाल के द्वारा हेमोग्लोबिन, ब्लड सुगर एवं ब्लड ग्रुप का जाँच किया गया। इस दौरान टी०बी०, एनीमिया, ब्लड प्रेसर, बुखार, सर्दी, खुजली,जोड़ों का दर्द सहित अन्य प्रकार की बीमारियों से ग्रसित लोगों का इलाज कर उन्हें आवश्यकता अनुसार सदर अस्पताल में इलाज करने की सलाह भी दिया गया। शिविर में शामिल लोगों को बीमारियों से बचने के लिए साफ-सफ़ाई एवं खान पान पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित  किया गया है। लोगों व बच्चों को मच्छर दानी का प्रयोग करने,नदियों एवं तालाब में नहाने से परहेज़ करने  एवं पानी को उबालकर कर पीने की सलाह  दी गयी है, जिससे वे बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं।
इसके साथ ही लोगों को नासिले पदार्थ के सेवन से परहेज करने के लिए भी प्रेरित किया गया।
पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेंद्र चौधरी ने कहा की निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउन्डेशन को तहे दिल से धन्यवाद देते है इस शिविर के माध्यम से अनेकों लोगो को उपचार निशुल्क किया गया । बाल मित्र ग्राम श्रीराम पुर में आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में कुल 92 मरीजों की जाँच कर उन्हें आवश्यक सलाह देते हुए दवाइयां उपलब्ध करायी गयी। स्वास्थ्य जाँच शिविर को सफल बनाने में बाल मित्र ग्राम के बाल पंचायत के बच्चे एवं  कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन से अमित कुमार ,श्रीराम कुमार , भीम चौधारी का महत्वपूर्ण भुमिका रहा है।

subhamram790

Feb 12 2024, 19:51

विद्यालय भवन निर्माण का जिप सदस्य ने किया औचक निरीक्षण, मिली भारी अनियमितता, कार्रवाई की मांग
गावां प्रखंड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में विद्यालय भवन निर्माण का गावां भाग टू के जिप सदस्य पवन चौधरी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें भवन निर्माण में भारी अनियमितता मिली। उन्होंने ने कहा कि संवेदक द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है ।यहां योजना से संबंधित कोई भी बोर्ड नहीं लगाया गया है । जबकि इसके पूर्व कार्यस्थल पर योजना का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन संवेदक के द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है। कहा  कि भवन निर्माण में जंग लगे छड़ों का उपयोग किया जा रहा है, घटिया मशाला, लॉ किस्म के गिट्टी और मिट्टीनुमा बालू का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे भवन का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण नहीं होगा साथ ही भवन निर्माण में घटिया ईंटें लगाई जा रही है।उन्होंने वरीय पदाधिकारियों से जांच कर घटिया निर्माण को रूकवाने की मांग कि है।