वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम विभाग मंत्री लखन लाल देवांगन ने नगपुरा स्थित गौशाला का किया उद्घाटन

रायपुर- दुर्ग जिले के पार्श्वतीर्थ नगपुरा स्थित श्री पार्श्व जीव मैत्रीधाम में नवनिर्मित गौशाला का उद्घाटन कल वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम विभाग मंत्री लखन लाल देवांगन द्वारा फीता काटकर किया गया।

वाणिज्य मंत्री श्री देवांगन ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि गौमाता की सेवा करना बहुत ही पुण्य का काम है। गौमाता में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। हमारे दैनिक जीवन में गाय की उपयोगिता को नकारा नही जा सकता। गाय जीवन भर लाभान्वित करने वाला पशु है जिसके सहारे एक परिवार अपना भरण-पोषण कर सकता है।

सर्वसुविधायुक्त शेडयुक्त गौशाला में अभी 65-70 पशु हैं और यहां 400 पशुधन रखने की क्षमता हैं। आज बहुत सारे गौशालाओं का संचालन जैन समाज द्वारा किया जा रहा है। यह बहुत हर्ष की बात है।

गौमाता से हमें दूध, दही, पनीर, गौ मूत्र इत्यादि प्राप्त होते हैं, जो कि हमारे शरीर के लिए बहुत उपयोगी है। गौमूत्र से कई बीमारियों का उपचार होता है। राज्य सरकार द्वारा गौ संरक्षण की दिशा में लगातार सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। गौशाला निर्माण से शहर के लोगों के अलावा आसपास के गांव के लोगों को भी राहत मिलेगी।

इस गौशाला में दुर्घटना से घायल, बीमार एवं ज्यादा उम्र होने जाने पर किसान पशुओं का भरण-पोषण नही कर पाते हैं और उसे ईधर उधर छोड़ देते हैं। जैन समाज द्वारा निर्मित इस सर्वसुविधायुक्त गौशाला में गायों का उपचार और उनकी देख-रेख व उनका भरण-पोषण किया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक धरमजीत सिंह ने कहा कि जैन मंदिर का दर्शन, पूजा-अर्चना कर व उनके सिद्धांतों को सुनकर मन को काफी शांति प्राप्त होती है। जैन समाज सादगी, करूणा, ममता और दया पर विश्वास रखने वाला समाज है। जैन समाज का मानवीय कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इस अवसर पर रितेश बैस, ट्रस्ट के अध्यक्ष गजराज पागरिया सहित समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ तथा बिहार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 17 फरवरी को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। श्री साय ने कर्पूरी ठाकुर का पुण्यस्मरण करते हुए कहा है कि कर्पूरी जी दलित, शोषित और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे। उनके सादा जीवन, स्पष्ट विचार और अदम्य इच्छा शक्ति ने बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित किया। उनकी लोकप्रियता और सेवा भावना के कारण उन्हें ‘जननायक‘ भी कहा जाता है। भारत सरकार ने उन्हें मरणोपरान्त भारत का सर्वाेच्च नागरिक सम्मान ’भारतरत्न’ से सम्मानित करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा है कि कर्पूरी जी ने देशवासियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। देश के लिए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

बीजेपी ने की किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति

रायपुर- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. वहीं भाजपा प्रदेश महामंत्रियों के कार्यों का विभाजन भी किया है.

भारत बंद : कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- लगातार किसानों की मांगों को टालती रही सरकार, पहले 700 से अधिक किसानों की देने पड़ी थी आहुति

रायपुर- कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पूर्व विधायक धनेंद्र साहू, कांग्रेस जिला अध्यक्ष उधोराम साहू और रायपुर नगर निगम अध्यक्ष प्रमोद दूबे ने संयुक्त प्रेस कांग्रेस ली. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने किसानों के भारत बंद आंदोलन का समर्थन करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार ने एक कमेटी गठित की लेकिन आज दो साल में अभी तक कोई बैठक नहीं हुई.

उधोराम साहू ने कहा कि जिस तरह से पूरे देश के किसान आंदोलन कर रहे हैं. इससे पहले भी साढ़े सात सौ किसानों को आहुति देनी पड़ी थी. केंद्र सरकार लगातार उनकी मांगों को टालती रही. आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. कांग्रेस इसका समर्थन करती है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अंबिकापुर में केंद्र में सरकार बनने पर किसानों को एमएसपी कानून बनाने की गारंटी दी है.

कांग्रेस के पूर्व विधायक धनेंद्र साहू ने कहा हमारा किसानों के राष्ट्रीय आंदोलन को पूरा समर्थन है. सात सौ से अधिक किसानों के मारे जाने के बाद प्रधानमंत्री ने किसानों से बात की. एक कमेटी गठित की लेकिन आज दो साल बीत गए इसकी एक बैठक तक नहीं हुई. सरकार देश में अलग-अलग फसल लेते हैं. मौसम आधारित खेती है, इसके बाद भी किसानों को कोई समर्थन मूल्य भी नहीं मिलता है.

कांग्रेस के पूर्व महापौर प्रमोद दूबे ने कहा, जब प्रधानमंत्री गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब हमेशा एमएसपी की बात करते थे. आज बीजेपी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से एमएसपी को लेकर एक अफवाह फैलाई जा रही है. एमएसपी का मतलब ये नहीं की सरकार किसानों की सारी उपज खरीदेगी बल्कि इसका मतलब ये है कि एक निश्चित समर्थन मूल्य पर किसानों की उपज खरीदेगी. केंद्र किसानों को तुच्छ समझती है,बड़े नेता अफवाह फैलाते हैं.

भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने मुख्यमंत्री साय के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य रवाना हुए दिल्ली, चुनाव के लिए दी जाएगी जिम्मेदारी

रायपुर- भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत पूरा मंत्रिमंडल दिल्ली के लिए रवाना हुआ. मंत्रिमंडल के सदस्यों के अलावा विधायक एवं संघठन के वरिष्ठ पदाधिकारी भी अधिवेशन में शामिल होंगे. 

दिल्ली के लिए रवाना होने वालों में मुख्यमंत्री साय और दोनों उप मुख्यमंत्री के अलावा वित्त मंत्री ओपी चौधरी, विधायक धरमलाल कौशिक, राजेश मूणत, महामंत्री संजय श्रीवास्तव समेत कई पदाधिकारी शामिल हैं.

वहीं दिल्ली दौरे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय अधिवेशन है जिसमें छत्तीसगढ़ से प्रदेश अध्यक्ष, सभी पदाधिकारी, मंत्रीगण, विधायक और सांसद जा रहे हैं.

धरम लाल कौशिक ने बताया कि दिल्ली में राष्ट्रीय परिषद में आगामी चुनाव के दृष्टिकोण से पार्टी का एजेंडा बनाया जाएगा. मोदी जी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा, जिसके लिए सभी को जिम्मेदारियां दी जाएगी.

मुख्यमंत्री ने राजिम कुम्भ कल्प 2024 के लोगो और छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक पंचांग का किया विमोचन

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज यहाँ विधानसभा कार्यालय कक्ष में संस्कृति विभाग द्वारा निर्मित राजिम कुम्भ कल्प 2024 के लोगो और छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक पंचांग का विमोचन किया। इस अवसर पर संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक धरम लाल कौशिक, विधायक अनुज शर्मा, संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी., संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य, पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक जितेंद्र शुक्ला भी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि राजिम में आगामी 24 फरवरी से 5 मार्च तक राजिम कुम्भ कल्प आयोजित है। मंत्री श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को कुम्भ कल्प के लिए की जा रही तैयारियों से अवगत कराया। उन्होंने सांस्कृतिक पंचांग की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री श्री साय को बताया कि पंचांग में प्रदेश में आयोजित होने वाले सभी 84 मेले एवं महोत्सवों की जानकारी दी गई है।

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राम मंदिर पहुंच प्रभु श्रीराम के चरणों में अर्पित किए पीले अक्षत और निमंत्रण पत्र

रायपुर- छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम में त्रिवेणी संगम पर राजिम कुंभ कल्प के भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। राजिम कुंभ कल्प का आयोजन आगामी 24 फरवरी से 8 मार्च तक होगा। धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजिम कुंभ कल्प में पधारने का प्रथम निमंत्रण आज रायपुर के वीआईपी चौक स्थित श्री राम मंदिर पहुंचकर प्रभु श्रीराम के दर्शन कर उनके चरणों में पहला निमंत्रण पत्र अर्पित किया।

हिंदू धर्म में लोग अपने मांगलिक कार्यों का निमंत्रण सबसे पहले अपने ईस्ट देवता व कुल देवता को देते हैं। इसका कारण कुल परंपरा व शास्त्रीय विधान है। उद्देश्य है कि हम जो मांगलिक कार्य करने जा रहे हैं उसे सभी देवी-देवता सफल बनाएं। इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजिम कुंभ कल्प का पहला न्यौता प्रभु श्री राम को देते हुए राजिम कुंभ के सफल आयोजन की कामना की।

संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजिम कुंभ कल्प का आयोजन के दौरान तीन पुण्य स्नान क्रमशः 24 फरवरी माघ पूर्णिमा, 4 मार्च माता जानकी जयंती और 8 मार्च महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर होंगे। उन्होंने कहा कि पांच साल बाद राजिम कुंभ की भव्यता फिर से लौटेगी। राजिम कुंभ में देशभर से बड़ी संख्या में साधु-संतों पीठाधीश्वर, मठाधीश, महात्मा, शंकराचार्य राजिम कुंभ में पधारेंगे। मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि वर्षों बाद अयोध्या में श्री रामलला की घर वापसी हुई है। इसको पूरे देशभर में उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने राजिम कुंभ कल्प को भी रामोत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया। देश-प्रदेश के श्रद्धालु गणों के आगमन से राजिम कुंभ कल्प का आयोजन बड़े ही धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ होगा।

विधायक अजय चंद्राकर ने कहा – छत्तीसगढ़ में संस्कृत विश्वविद्यालय खुलने से सनातन के अध्ययन को मिलेगी नई दिशा

रायपुर- छत्तीसगढ़ में संस्कृत विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा आज सदन में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की. इसे लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने विधानसभा में अशासकीय संकल्प लाया था, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. विधायक चंद्राकर ने कहा, छत्तीसगढ़ में संस्कृति, संस्कृत के वेद साहित्य और भी जो तुलनात्मक धर्म दर्शन के विषय हैं उनको समाहित करते हुए छत्तीसगढ़ का पहला संस्कृत विश्वविद्यालय बनाने की आज सदन में घोषणा की गई. इस विश्वविद्यालय के अस्तित्व में आने से सनातन धर्म की जानकारी लोगों तक पहुंचेगी.

विधायक अजय चंद्राकर ने कहा, प्रदेश में संस्कृत विश्वविद्यालय खुलने से सनातन के अध्ययन को एक नई दिशा मिलेगी. सनातन को आगे बढ़ाने की दिशा के लिए मेरे द्वारा लाया गया अशासकीय संकल्प सर्वसम्मति से पारित करने के इस निर्णय के लिए सदन के सभी सदस्यों, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और विष्णुदेव साय सरकार को बधाई देता हूं.

महतारी वंदन योजना से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर जारी

रायपुर-  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन योजना से संबंधित जानकारी और समस्या के समाधान के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका हेल्पलाइन नंबर 18002334448 है। इस टोल फ्री नंबर पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

राज्य स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग को योजना के क्रियान्वयन के लिए नोडल विभाग बनाया गया है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना के तहत राज्य शासन द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in तथा मोबाइल एप्प बनाया गया है। ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी केंद्र, परियोजना कार्यालय व नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन कर महिलाओं से आवेदन लिया जा रहा है। हितग्राहियों के लिए महतारी वंदन योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन पत्र की स्थिति ज्ञात करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। इसकी सहायता से हितग्राही अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज कर अपने आवेदन पर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, कहा- बस्तर में लंबे समय से काम कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए कार्ययोजना बनाकर करेंगे काम

रायपुर- उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बस्तर में लंबे समय से काम कर रहे पुलिसकर्मियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों के लिए एक कार्ययोजना और प्रक्रिया बनाकर काम करेंगे. 

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सुदूर वनांचल के गांवों तक सभी योजनाएं पहुंचनी चाहिए, इसलिए सरकार ने बस्तर के कोने-कोने तक विकास की गंगा पहुंचाने का फैसला लिया है. जहां-जहां भी कैम्प खुलेंगे वहां विभिन्न योजनाओं का फायदा दिया जाएगा. 11 कैम्प पूर्णतः स्थापित हो चुका है, उसके आसपास योजना का फायदा मिलेगा. विकास के लिए हर स्तर पर चर्चा और वार्ता के लिए विष्णुदेव सरकार तैयार है. विकास के लिए जो भी बाधा होगी, उसे हटाएंगे.

गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर के सुदूर अंचल में व्यक्ति बीमार होता है, तो बेहतर इलाज की अपेक्षा होती है. साथ ही साथ शिक्षा गांव तक पहुंचे. हर गांव में यह चाहते कि रात में लाइट जलनी चाहिए. जो सुविधाएं शहर में होती है, वह सुदूर वनांचल बस्तर के गांव में पहुंचनी चाहिए. यह बस्तर के लोग चाहते हैं. मैं लोगों से मिलकर आया हूं. इसलिए क्यों उनकी विकास को रोका जाए, बस्तर के गांव में पहुंचने वाले विकास को क्यों रोका जाए.

विजय शर्मा ने कहा कि विष्णु देव सरकार ने निर्णय लिया है, बस्तर के कोने-कोने तक विकास पहुंचेगी. इसलिए योजना लाई गई है. इस योजना में जहां भी कैंप लगेगा, वहां योजना को इंप्लीमेंट किया जाएगा. सभी के लिए फ्री राशन की आवश्यकता करना, पीएम आवास देना, जल की व्यवस्था करना, सड़क बनाना, फ्री में सिलेंडर देना, जो-जो काम है, सभी गांव में किया जाएगा. सरकार बनने के बाद 11 कैंप स्थापित हो गए हैं.

नक्सलियों के एक्टिव होने और केंद्र से एक्सट्रा फोर्स मांगने पर कहा गृह मंत्री ने कहा कि अमित शाह का आना हुआ था, उन्होंने कार्ययोजना बना रखी है. चर्चा जो चाहे करें, वार्ता जो चाहे करें. बस्तर की विकास की चिंता जिसको भी है, हम बातचीत के लिए तैयार हैं. जो अधिकार है, वनांचल के लोगों को संरक्षित करते हुए होगा. लेकिन विकास होगा. विकास की गंगा बहेगी, और जो भी अवरोध होगा जो भी बाधक होंगे उन सारी बढ़ाओ को हटाएंगे.

नक्सली अपने आप को मजबूती मजबूत करने की वाले सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि अभियान होने चाहिए, विकास को गांव कहां तक पहुंचने चाहिए. जिन सरकारों ने नहीं किया, उनका जवाब जनता दिया है. अभी विष्णु देव सरकार है. विकास की गंगा कोने-कोने तक तक पहुंचेगी.