औपचारिक बनकर रह गई ग्राम चौपाल योजना
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सरकार के द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण गांव में ही करने के उद्देश्य से चलाई जा रही ग्राम चौपाल योजना केवल औपचारिकता बनकर रह गई है, इन ग्राम चौपाल में कोई भी अधिकारी कर्मचारी भाग लेना उचित नहीं समझता।
![]()
विकासखंड की ग्राम पंचायत शरीफपुर तल्हा के पंचायत भवन में आयोजित ग्राम चौपाल की अध्यक्षता राज कुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी कृषि ने की, जिसमें प्रचार प्रसार के अभाव में मात्र 6 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई जिनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
इस मौके पर अमित कुमार वर्मा ग्राम सचिव, पंचायत कर्मी, आशा, आंगनबाड़ी, कृषि विभाग से सभी लोग उपस्थित थे अनुपस्थिति में राजस्व, आपूर्ति, वन विभाग अनुपस्थित थे।
Feb 16 2024, 20:22