करंट की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
गया : जिले के गुरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत भारौंधा में एक युवक की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। करेंट लगने के बाद मृतक का शरीर काला पड़ गया था।
मृतक युवक की पहचान भारोंधा गांव के रहने वाले मृत्युंजय शर्मा के 27 वर्षीय एकलौते बेटे अनुराग कुमार के रुप में हुई है। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
मृतक अपने घर का इकलौता चिराग था। उसकी शादी दो वर्ष पहले ही हुई थी। अभी उसकी एक वर्ष की छोटी बच्ची है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुआ थाना की पुलिस टीम भरोंधा गांव स्थित मृत्युंजय शर्मा के घर पहुंचकर छानबीन करते हुए मृतक की डेट बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भरोंधा गांव के रहने वाले मृत्युंजय शर्मा का 27 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार अपने घर के सामने बिजली के खंभे के पास कुछ कर रहा था इसी क्रम में बिजली के खंभे के पास प्रवाहित बिजली के अर्थिंग की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसे अस्पताल ले जाने तक का मौका नहीं मिल सका।
बताया जा रहा है कि अनुराग इलेक्ट्रिक दुकान चलता था। उसकी 2 वर्ष पहले ही शादी हुई थी। वह अपने भाई-बहन में इकलौता था। इस घटना से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
गया से मनीष कुमार






गया : शहर के शांति निकेतन एकेडमी में वार्षिकोत्सव तथा फेयरवेल मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर गणेश पासवान, चैयरमैन हरि प्रपन्न, डा नवनीत निश्चल, के द्वारा कैंडल जलाकर की गई।



Feb 16 2024, 20:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
33.6k