अभाविप जिला समीक्षा योजना बैठक में परिसर चलों अभियान व संगठन मजबूती ही लक्ष्य : निखिल रंजन
गया। गया शहर के पंजाबी धर्मशाला शहमीर तकिया में जिला समीक्षा योजना बैठक का आयोजन किया गया सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर बैठक प्रारंभ किया गया। इस बैठक में मुख्य रुप से अभाविप बिहार झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन जी मौजूद रहे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला समीक्षा योजना बैठक में अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन जी ने कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक व रचनात्मक एवं आगामी कार्यक्रम पर विस्तृत से चर्चा किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने परिसर चलो अभियान कार्यक्रम के माध्यम से परिसर में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाकर शिक्षा जगत को मजबूती प्रदान करना, रचनात्मक कार्यक्रम करना है। संगठन विस्तार हेतु सभी प्रखंड में इकाई गठन, सदस्यता अभियान का लक्ष्य तय करने से लेकर आयाम कार्य को मजबूती प्रदान करने पर विस्तार पूर्वक बताया
और सोशल मीडिया टीम को मजबूती प्रदान करना सुनिश्चित करने पर जोर दिया। विद्यार्थी परिषद विश्व की सबसे बड़ी संगठन है इसे और उंचाई पर पहुंचाना आप सभी की जिम्मेवारी है। और हम पचहत्तर वर्ष की ऐतिहासिक यात्रा में जहां नहीं पहुच पाए वहां संगठन को पहुंचा कर मजबूती प्रदान करना लक्ष्य तय करें।
जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् कॉलेज परिसर से लेकर प्रखंड तक इकाई को मजबूत करते हुए जिला में संगठन को मजबूत करेगा। साथ ही परिसर में छात्र छात्राओं के विषय को इकाई के माध्यम से प्रमुखता से उठाते हुए समाधान करेंगें और गया जिला में बीस हजार सदस्यता लक्ष्य को पूरा करेंगे।
इस बैठक में अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पशुपतिनाथ उपमन्यु, दक्षिण बिहार प्रदेश सहमंत्री मंतोष सुमन, विशेष आमंत्रित सदस्य सुरज सिंह, जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार, सह संयोजक धीरज केशरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण कुमार, अनिरुद्ध सेन, पवन मिश्रा, तमन्ना कुमारी, शिवम शर्मा, गया महानगर मंत्री विनायक सिंह, अतरी नगर मंत्री बालमुकुंद कुमार मौजूद थे।
Feb 15 2024, 21:47