अपर मुख्य सचिव कृषि डा देवेश चतुर्वेदी ने किया कृषि विवि का भ्रमण
कुमारगंज अयोध्या।उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव, कृषि डा. देवेश चतुर्वेदी भगवान रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे। दर्शन करने के बाद वे आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने डेयरी एवं मत्सियकी प्रक्षेत्र का भ्रमण किया।
अपर मुख्य सचिव अपनी धर्मपत्नी के साथ डेयरी प्रक्षेत्र पहुंचकर विभिन्न नस्ल की गायों को गुड़ खिलाए और उनसे लाड प्यार दिखाया। इसके बाद वे मत्सियकी प्रक्षेत्र पहुंचे जहां उन्होंने (आरएस) रिसर्कुलेट्री एक्वाकल्चर सिस्टम और बायोफ्लाक सिस्टम से किए जा रहे मछली पालन का अवलोकन किया।
कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने इस विधि से अवगत कराते हुए कहा कि यह मछली पाने की सबसे अच्छी विधि है और इस विधि को अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने और प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। कुलपति ने बताया की किसान भाई कम लागत और कम जमीन में बायोफ्लाक सिस्टम का उपयोग कर मछली पालन का कार्य कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने कार्प मछलियों की विभिन्न प्रजातियों के रोहू, नैन और भाकुर के बीज डाले। इस मौके पर समस्त अधिष्ठाता, निदेशक एवं वैज्ञानिक मौजूद रहे।
Feb 15 2024, 18:08