अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अधिकारियो को दिया निर्देश
![]()
अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत जनपद में वरिष्ठ जनों (60 वर्ष और उससे अधिक आयु) हेतु नित्य जीवन सहायक उपकरण एवं एडिप योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों हेतु सहायक उपकरण परीक्षण शिविर लगाये जाने हेतु अनुरोध किया गया है। उक्त के क्रम में जनपद अयोध्या में उपकरण चिन्हांकन शिविर का आयोजन की तिथि व स्थान प्रस्तावित किया गया है।
यह शिविर विकासखण्ड परिसर रुदौली में दिनांक 17 फरवरी 2024 को 11 बजे से 4 बजे तक, विकासखण्ड परिसर अमानीगंज में दिनांक 17 फरवरी 2024 को 11 बजे से 4 बजे तक, विकासखंड परिसर सोहावल में दिनांक 18 फरवरी 2024 को 11 बजे से 4 बजे तक व विकासखण्ड परिसर तारुन में दिनांक 18 फरवरी 2024 को 11 बजे से 4 बजे तक, विकासखण्ड परिसर मसौधा में दिनांक 19 फरवरी 2024 को 11 बजे से 4 बजे तक व विकासखण्ड परिसर पूरा बाजार में दिनांक 19 फरवरी 2024 को 11 बजे से 4 बजे तक तथा नगर निगम कार्यालय परिसर में दिनांक 20 फरवरी 2024 को 11 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
उक्त योजना से संबंधित और अधिक जानकारी जिला दिव्यांगजन अधिकारी से प्राप्त कर सकते है।



अयोध्या।रामोत्सव की धूम पूरे अयोध्या में मची है। "राम कथा पार्क" में श्रद्धालु जन के आगमन के साथ गीत संगीत नृत्य से राम भजनों का भी आनंद ले रहे है। राम रंग के रची अयोध्या में कार्यक्रम का आरंभ बृज मोहन तिवारी ने अपने दल के साथ किया। "सिंदूर चढ़ने से सब काम होता है" गाकर हनुमान जी की आराधना की उसके बाद मिथिलांचल का लोकगीत गाकर रामलला के सौंदरू का रसपान दर्शकों को कराया भजन के बोल थे ।

Feb 15 2024, 18:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.2k