रामकथा पार्क में अवधी भजन और राजस्थानी नृत्य से बरसा रामरस
अयोध्या।रामोत्सव की धूम पूरे अयोध्या में मची है। "राम कथा पार्क" में श्रद्धालु जन के आगमन के साथ गीत संगीत नृत्य से राम भजनों का भी आनंद ले रहे है। राम रंग के रची अयोध्या में कार्यक्रम का आरंभ बृज मोहन तिवारी ने अपने दल के साथ किया। "सिंदूर चढ़ने से सब काम होता है" गाकर हनुमान जी की आराधना की उसके बाद मिथिलांचल का लोकगीत गाकर रामलला के सौंदरू का रसपान दर्शकों को कराया भजन के बोल थे ।
आज मिथिला नगरिया भय निहाल सखियां,चारो दूल्हा में बड़का कमाल सखियां"। इस भजन को सुनते ही दर्शक खुद गाने में शामिल हो गए।अगले भजन में अयोध्या के कनक बिहारी सरकार की आराधना की "कनक भवन के द्वारे खड़े सो" तो वातावरण में अयोध्या की खुशबू पसर गई,इसी क्रम में अगला भजन विनयावत होकर सबकी पुकार लगाई "मुझे दास बनकर रख लो प्रभु" तो मानो सबकी भावना मंच पर साझा हो गई। पूरी तरह से मस्ती में झूमते दर्शको से विदा लेने से पहले कलाकारो ने भजन सुनाया "जरा देर ठहरो राम,अभी जी भर के देख नही है" तो सभी ने तालियों से समर्थन किया।
सहायक सत्यम, ऑर्गन पर राजवीर और टेबल पर ध्रुव चक्रवर्ती,गिटार पर अमन और पैड पर आकाश ने संगत किया।रामजी के मंगल गान के लिए इसके बाद मंच पर आरती मिश्रा और उनके दल ने अपनी प्रस्तुति दी।सह कलाकारो बबिता,मिशन,खुशी,परिधि के साथ आरती ने एक एक कर कई पारंपरिक भजन सुनाए। इसके बाद मंच पर राजस्थान के कलाकारो ने उलाराम परिहार के नेतृत्व में अपना पारंपरिक लोकनृत्य "गेर" प्रस्तुत किया।मेवाड़ के क्षेत्र में किए जाने वाले इस नृत्य को शेखावटी की तरफ गिंधड़ भी कहते है।लाल रंग के घेरेदार पोशाक में कलाकारो ने प्रवेश करते ही सबको मोह लिया।इनके हाथ में विशेष तरह का लकड़ी का डंडा "खांडा" था, और पीठ पर ढाल बंधी थी।होली और जन्माष्टमी के अवसर पर किए जाने वाले इस नृत्य को युद्ध कौशल के रूप के भी देखा जाता है।संगीत की ले के साथ कलाकार एक दूसरे पर खांडा चलाते हुए नृत्य करते है तो सभी रोमांचित हो जाते है।इस प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया और तालियों से पंडाल गूंजता रहा। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्र ने अपने अंदाज में किया। अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान के निदेशक डा लवकुश द्विवेदी के निर्देशन में कलाकारो के प्रति आभार और सम्मान अतुल सिंह ने किया।पूरे कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
Feb 15 2024, 18:04