पियर एजुकेटरों को प्रशिक्षित कर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी पर चल रहे राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत पियर एजुकेटरों के चल रहे 6 दिवसीय प्रशिक्षण के तहत बृहस्पतिवार को पियर एजुकेटरों को प्रशिक्षित कर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
। प्रशिक्षक अर्श काउंसलर ज्योति वर्मा, बीपीएम हरकेश वर्मा, पी,एम, डब्लू संजय वर्मा ने पियर एजुकेटरों को प्रशिक्षित करते हुए बताया कि, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोरावस्था में बदलाव, स्वास्थ्य एवं पोषण, स्वस्थ व्यवहार के लिए स्वस्थ मस्तिष्क, किशोरावस्था में यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, हिंसा और मेरे अधिकार, स्वास्थ्य, पर्यावरण आदि विषयों पर पियर एजुकेटरों को प्रशिक्षित कर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर सुनील वर्मा ने बताया कि, पियर एजुकेटरों के दो बैचों को प्रशिक्षित किया जा चुका है, बृहस्पतिवार को 60 पियर एजुकेटरों व 16 आशाओं को राष्ट्रीय स्वास्थ्य किशोर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया।




कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड परसेंडी के ग्राम जमुनापुर में सांसद राजेश वर्मा के द्वारा जन चौपाल का किया गया आयोजन।

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय राईन गर्ल्स इंटर कालेज में शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी और वार्षिक उत्सव का किया गया आयोजन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षक, शायर अनवर अली थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेड आर रहमानी एडवोकेट ने की। गोष्ठी में वक्ताओं ने वर्तमान समय में शिक्षा के महत्व पर चर्चा कर प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश मिश्रा ने किया।

विवेक शास्त्री,नैमिषारण्य सीतापुर।सरस्वती देवी के पूजन पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर नैमिष के विद्यालय में सरस्वती पूजन हुआ । इस अवसर पर गुरुकुलों ब्राह्मण बालकों का यज्ञोपवीत संस्कार भी सम्पन्न कराया गया ।
Feb 15 2024, 17:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k