कुम्भकारी व हस्तकला प्रदर्शनी एवं सवास्थ्य शिविर का आयोजन
![]()
बिसवां ( सीतापुर )
"अनेकता में एकता क्रांति मंच "संस्था के तत्वावधान में "संकल्प शक्ति "कार्यक्रम के तहत कुम्भकारी एवम हस्तकला प्रदर्शनी एवम निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सरस्वती विद्या मंदिर नसीरपुर न्योरजपुर में आयोजन किया गया।साथ ही साथ संस्था द्वारा बसंत पंचमी पर्व के उपलक्ष्य में समरसता तहरी भोज कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
कुम्भकारी व हस्तकला प्रदर्शनी एवम सवास्थ्य शिविर का क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध क्षेत्र भाजपा महिला मोर्चा व राइट संस्था की डायरेक्टर डॉ गोदावरी मिश्रा एवम पंच कैलाशी शिव साधिका साधना बाजपेयी दीदी द्वारा फ़ीता काटकर एवं माँ सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।
संस्था की अध्यक्ष डॉ इंद्रा श्रीवास्तव द्वारा अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया गया।
संस्था की मंत्री डॉ आरती श्रीवास्तव ने अतिथियों सहित सभी आगन्तुकों को साधुवाद देते हुए बच्चों सहित सभी प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन किया।
कुम्भकारी एवम हस्तकला प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाए गए मेज़पोश,फ्राक,बैग, गुलदस्ते एवम मिट्टी के बर्तनों आदि की प्रदर्शनी लगाई गई।
डॉ गोदावरी मिश्रा एवम पंच कैलाशी शिव साधिका साधना दीदी द्वारा बच्चों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवम बच्चों के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए जमकर सराहना की।
संस्था द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉ मयंक श्रीवास्तव,डॉ सतेन्द्र चौधरी,डॉ शिवकरन वर्मा,डॉ सुनील पाल,डॉ लालिमा वर्मा,डॉ विवेक वर्मा आदि चिकित्सकों की टीम ने लगभग 350 मरीजों का विधिवत परीक्षण कर आयुवैदिक दवाएं वितरित की।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक अरविन्द वर्मा, समाज सेविका शैली शर्मा,सक्षम श्रीवास्तव,साक्षी श्रीवास्तव,आदर्श वर्मा, विमला यादव,शीतल वर्मा,शिक्षकगण,बच्चे एवम ग्रामवासी मौजूद रहे।



कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड परसेंडी के ग्राम जमुनापुर में सांसद राजेश वर्मा के द्वारा जन चौपाल का किया गया आयोजन।

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय राईन गर्ल्स इंटर कालेज में शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी और वार्षिक उत्सव का किया गया आयोजन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षक, शायर अनवर अली थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेड आर रहमानी एडवोकेट ने की। गोष्ठी में वक्ताओं ने वर्तमान समय में शिक्षा के महत्व पर चर्चा कर प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश मिश्रा ने किया।

विवेक शास्त्री,नैमिषारण्य सीतापुर।सरस्वती देवी के पूजन पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर नैमिष के विद्यालय में सरस्वती पूजन हुआ । इस अवसर पर गुरुकुलों ब्राह्मण बालकों का यज्ञोपवीत संस्कार भी सम्पन्न कराया गया ।



Feb 15 2024, 17:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.5k