सांसद राजेश वर्मा के द्वारा जन चौपाल का किया गया आयोजन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड परसेंडी के ग्राम जमुनापुर में सांसद राजेश वर्मा के द्वारा जन चौपाल का किया गया आयोजन।
इस मौके पर उन्होंने उपस्थित ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना एवं गांव में भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की, तथा समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही कराया।
गांव भ्रमण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास में प्रधानमंत्री आवास पट्टिका नदारत देखकर नाराजगी व्यक्त की तथा अधिकारियों को सभी प्रधान मंत्री आवासों पर पट्टिका लगाए जाने का निर्देश दिया व विद्युत विभाग के अधिकारियों को गांव के अंदर से निकली 11000 लाइन को तत्काल गांव से बाहर किए जाने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम में सुनील वर्मा पूर्व विधायक, सुरेश गुप्ता जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ, राजेंद्र राजवंशी ब्लॉक प्रमुख, कृष्ण कुमार वर्मा प्रमुख सकरन, मनोज कुमार त्रिवेदी जिला सहसंयोजक मीडिया, अनूप सिंह प्रधान, ओमप्रकाश शुक्ल प्रधान, मनजीत सिंह प्रधान, रामपाल, शशांक शुक्ला, वीरेंद्र शुक्ला, श्रवण लोधी प्रधान कैमरा वजीरपुर सहित सैकड़ो लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड परसेंडी के ग्राम जमुनापुर में सांसद राजेश वर्मा के द्वारा जन चौपाल का किया गया आयोजन।


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय राईन गर्ल्स इंटर कालेज में शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी और वार्षिक उत्सव का किया गया आयोजन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षक, शायर अनवर अली थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेड आर रहमानी एडवोकेट ने की। गोष्ठी में वक्ताओं ने वर्तमान समय में शिक्षा के महत्व पर चर्चा कर प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश मिश्रा ने किया।

विवेक शास्त्री,नैमिषारण्य सीतापुर।सरस्वती देवी के पूजन पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर नैमिष के विद्यालय में सरस्वती पूजन हुआ । इस अवसर पर गुरुकुलों ब्राह्मण बालकों का यज्ञोपवीत संस्कार भी सम्पन्न कराया गया ।





Feb 14 2024, 20:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k