गया के शांति निकेतन एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजा, माँ शारदे की प्रतिमा स्थापित कर की गई पूजा-अर्चना
![]()
गया : शांति निकेतन एकेडमी की सभी शाखाओं में बड़े धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर एकेडमी को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया। सरस्वती माँ की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन हरि प्रपन्न ने कहा कि बुद्धि के विकास का श्रेय शिक्षा को है। माँ सरस्वती को शिक्षा, कला व ज्ञान की देवी कहा जाता है। माँ की पूजा मानसिक रूप से मजबूत व ढ्धढ संकल्पित बनाती है।
मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती पृथ्वी पर प्रकट हुई थी। माता सरस्वती ने पृथ्वी पर उदासी को खत्म कर सभी जीव- जंतुओं को वाणी दी थी। इसलिए माता सरस्वती को ज्ञान-विज्ञान, संगीत, कला और बुद्धि की देवी भी माना जाता है। विद्यालय के चेयरमैन हरि प्रपन्न जी ने बच्चों को सरस्वती पूजा की शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर एकेडमी के चेयरमैन हरि प्रपन्न व प्राचार्या फरहीन सिद्दीकी, अर्श हास्पिटल के चेयरमैन डा0 नवनीत निश्चलल, गया के मेयर बीरेंद्र कुमार उर्फ (गणेश पासवान), सीनेट सदस्या प्रोफेसर रूपेश कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डा0 क्रांतिकिशोर, डॉ० ऋषिकेश, फिजिशियन डॉ० नीरज कुमार, ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ नवनीत निश्चल और डॉ० मृत्युजंय, सी०आर०पी०एफ० डिप्टी कामाण्डेट, धंनजय, धीरज सहित शहर के कई प्रतिष्ठित लोग, छात्र, छात्राएँ एवं अभिभावक काफी संख्या में उपस्थित रहे।
गया से मनीष कुमार




गया/शेरघाटी। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों के सम्मान में शेरघाटी के थाना मोड़ के समीप एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
गया/डोभी। जिले के डोभी प्रखंड के ई-किसान भवन में महिलाओं के खिलाफ जेंडर आधारित हिंसा एवं भेदभाव, स्थिति एवं चुनौतियां पर जिला स्तरीय परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परीचर्चा का आयोजन उपस्थित जनप्रतिनिधियों को शो प्लांट का वितरण के बाद शुरू किया गया।
Feb 14 2024, 20:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.8k