गया के शांति निकेतन एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजा, माँ शारदे की प्रतिमा स्थापित कर की गई पूजा-अर्चना

गया : शांति निकेतन एकेडमी की सभी शाखाओं में बड़े धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर एकेडमी को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया। सरस्वती माँ की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।

इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन हरि प्रपन्न ने कहा कि बुद्धि के विकास का श्रेय शिक्षा को है। माँ सरस्वती को शिक्षा, कला व ज्ञान की देवी कहा जाता है। माँ की पूजा मानसिक रूप से मजबूत व ढ्धढ संकल्पित बनाती है। 

मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती पृथ्वी पर प्रकट हुई थी। माता सरस्वती ने पृथ्वी पर उदासी को खत्म कर सभी जीव- जंतुओं को वाणी दी थी। इसलिए माता सरस्वती को ज्ञान-विज्ञान, संगीत, कला और बुद्धि की देवी भी माना जाता है। विद्यालय के चेयरमैन हरि प्रपन्न जी ने बच्चों को सरस्वती पूजा की शुभकामनाएँ दी।

इस अवसर पर एकेडमी के चेयरमैन हरि प्रपन्न व प्राचार्या फरहीन सिद्दीकी, अर्श हास्पिटल के चेयरमैन डा0 नवनीत निश्चलल, गया के मेयर बीरेंद्र कुमार उर्फ (गणेश पासवान), सीनेट सदस्या प्रोफेसर रूपेश कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डा0 क्रांतिकिशोर, डॉ० ऋषिकेश, फिजिशियन डॉ० नीरज कुमार, ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ नवनीत निश्चल और डॉ० मृत्युजंय, सी०आर०पी०एफ० डिप्टी कामाण्डेट, धंनजय, धीरज सहित शहर के कई प्रतिष्ठित लोग, छात्र, छात्राएँ एवं अभिभावक काफी संख्या में उपस्थित रहे।

गया से मनीष कुमार

पुलवामा में शहीद जवानों की याद में निकाला गया कैंडल मार्च, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

गया : जिले के आमस प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर युवाओं के द्वारा पुलवामा में हुए शहीदों के याद में कैंडल मार्च निकाला गया। जिसके तहत आमस में भी युवाओं के द्वारा कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों का श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और इस दौरान एक मिनट का मौन रखा गया। 

भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता ने कहा कि आज ही के दिन पुलवामा में आतंकियों के द्वारा हमला किया गया था। जिसमे हमारे 40 जवान शहीद एवं सैकड़ों जवान घायल हो गए थे। उन्हीं वीर शहीदों के श्रद्धांजलि में आज युवाओं के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया है। 

इस मौके पर रौशन गुप्ता, उदित कुमार, धर्मेंद्र सिंह, रंजन गुप्ता, रितेश कुमार, पप्पू यादव, प्रिंस पाण्डेय, सुमित,सुमंत यादव, सोनू, अमित सिंह आकाश, दीपक, रविरंजन, अभिषेक, रमेश, विकास, विशाल, जीतेन्द्र, सचिन समेत अन्य सैकड़ो लोग शामिल थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार

शेरघाटी में शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

गया/शेरघाटी। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों के सम्मान में शेरघाटी के थाना मोड़ के समीप एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।

जिसमे शहीद जवानों के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस शोकसभा में शेरघाटी थाना के महिला इंस्पेक्टर शिवानी कुमारी, के.के. कंपटीटिव क्लासेज के डायरेक्टर कुंदन कुमार, बसंत कुमार, भूतपूर्व नव सैनिक अमित कुमार, अनिल कुमार, एमओ बाँकेबाज़ार सुनील कुमार, संतोष कुमार, गुड्डू कुमार, रणधीर कुमार, प्रखण्ड अध्यक्ष जदयू दिलीप यादव, शिक्षक दिनेश कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

पुलिस ने छापामारी कर अवैध गिट्टी लदे एक हाईवा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गया : जिले की विष्णुपद थाना पुलिस ने अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध गिट्टी लदा एक हाईवा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैय़ 

गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पहरौना का रहने वाला राजकुमार यादव, पिता बालो यादव है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है। 

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली रही थी कि अवैध खनन माफियाओं के द्वारा चोरी छुपे अवैध रूप से गिट्टी ले जाया जा रहा है। इसकी सूचना मिलते ही सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई के लिए विष्णुपद थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। 

जिसके बाद विष्णुपद थाना की पुलिस के द्वारा छापेमारी कर अवैध गिट्टी लदा एक हाईवा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। इस संबंध में विष्णुपद थाना में कांड संख्या 49/24 दर्ज कर पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।

गया से मनीष कुमार

परैया पंचायत समिति की बैठक में कई पदाधिकारी दिखें नदारद : पंचायत समिति सदस्य पिंटू शर्मा ने लापरवाह पदाधिकारी पर कार्रवाई किए जाने की कही बात

गया : जिले के परैया प्रखंड के प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख जितेंद्र नारायण की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें पिछले बैठक के निर्णय और आदेश अनुपालन नहीं होने पर बैठक के औचित्य पर ग्राम पंचायत मंझियावां पंचायत समिति सदस्य पिंटू शर्मा ने सवाल उठाया।

कई सदस्यों सहित पंचायत समिति सदस्य पिंटू शर्मा ने कहा कि बैठक में कई पदाधिकारी नदारद है। उन्होंने कहा कि आयोजित बैठक न स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, शिक्षा विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग और समेकित बाल विकास परियोजना के अधिकारी अनुपस्थित रहे। 

उन्होंने लापरवाह अधिकारियों के कार्रवाई के लिए जिला पदाधिकारी को ज्ञापन से माध्यम कार्रवाई के लिए मांग करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कई योजनाओं में भ्रष्टाचार का मामला उजागर किया। साथ ही विकास से जुड़े कार्यों के गति देने की बात उठाई। 

वहीं इधर बैठक में मुखिया और सभी पंचायत समिति सदस्यों ने एक स्वर में मनरेगा में व्यापक भ्रष्टाचार पर मोर्चा खोला। मनरेगा जेई पर हर योजना खोलने के पहले पैसे मांगने का आरोप से पूरा हॉल गूंज उठा। उन्होंने कहा कि योजना सिर्फ कागजों पर चल रही है, लेकिन पंचायत में कोई काम नहीं हो रहा है।

जन्म प्रमाण पत्र बनाने में 300 से ₹500 की राशि वसूलने की भी शिकायत प्रतिनिधियों ने की है। साथ ही एमो पर भी कॉल नहीं उठाने का आरोप लगाया गया है और जमकर पंचायत समिति सदस्यों ने नाराजगी जताई है। 

इस बैठक में प्रभारी बीडीओ प्रभा कुमारी, प्रमुख जितेंद्र नारायण यादव, उप प्रमुख सुनीता पांडेय, सदस्य राघवेंद्र नारायण यादव, पिओ दीपक कुमार, विद्युत जेइई राजीव कुमार रंजन, सुनील कुमार शर्मा, संगीता देवी, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

गया से मनीष कुमार

डोभी के ई-किसान भवन में हमारी दृष्टि के बैनर तले महिलाओं ने जेंडर आधारित जिला स्तरीय परिचर्चा का किया आयोजन

गया/डोभी। जिले के डोभी प्रखंड के ई-किसान भवन में महिलाओं के खिलाफ जेंडर आधारित हिंसा एवं भेदभाव, स्थिति एवं चुनौतियां पर जिला स्तरीय परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परीचर्चा का आयोजन उपस्थित जनप्रतिनिधियों को शो प्लांट का वितरण के बाद शुरू किया गया।

परिचर्चा के दौरान महिला सशक्तिकरण हेतु कानून की विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें बाल विवाह, महिला संरक्षण अधिनियम 2005, समान पारिश्रमिक अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, पाक्सो एक्ट कानून, भारतीय तलाक अधिनियम, डायन कु प्रथा जनित हिंसा पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान मंच का संचालन हमारी दृष्टि के सचिव संगीता कुमारी के द्वारा किया गया। 

मौके पर जिला परिषद सदस्य कामेश्वर सिंह यादव, कुशा बीजा पंचायत के सरपंच दिनेश सिंह, उपसरपंच रामप्रवेश यादव, बीपीआरओ अमितेश कुमार, निरंतर ट्रस्ट नई दिल्ली से रत्ना प्रिया ,समृद्धि संस्था रोहतास से तारा सिंह, दीपमाला संस्था कैमूर से चंद्रमणि संगीता, हमारी दृष्टि की सदस्य प्रेमलता कुमारी, कुसुम कुमारी, क्रांति कुमारी एवम अन्य सदस्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर आमस थाना में शांति समिति की हुई बैठक आयोजित

गया/आमस। जिले के आमस थाना परिसर में मंगलवार को सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में प्रखंड प्रमुख लड्डन खान,बीडीओ ड्रॉ अवतुल्य कुमार आर्य सहित अन्य अधिकारियों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि व आम प्रबुद्ध लोग शामिल हुए।प्रमुख ने कहा कि पूर्व की तरह ही इस बार भी सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण से क्षेत्र में मनाएं। 

वहीं बीडीओ ने कहा की पूजा स्थल पर डीजे पर प्रतिबंध है। उन्होंने पूजा कमेटियों से हुड़दंगियों पर नजर रखने एवं तुरंत सूचना देने की बात कही। इस मौके पर मुखिया जानकी चौहान, महेंद्र पासवान, पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र यादव, रूपलाल चौहान, रामदयाल, धनंजय सिंह,रामपुर उपमुखिया ब्रजेश यादव, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष रामवृक्ष प्रसाद, राजेश प्रकाश, वीरेंद्र यादव, बबलू कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

यज्ञ मंडप के परिक्रमा को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, आज होगी माता सरस्वती व भगवान चित्रगुप्त जी की प्राण प्रतिष्ठा

गया। शहर के नई गोदाम, महरानी रोड स्थित सरस्वती स्थान में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह यज्ञ महोत्सव के दौरान मंगलवार को यज्ञ मंडप की परिक्रमा को काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। परिक्रमा का कार्यक्रम अनवरत चल रहा है। 

बनारस से पहुंचे आचार्य सर्वेश मिश्रा, दीपक शुक्ला, सत्यनारायण तिवारी, शुभम पांडे, अवनीश तिवारी, अंबाशंकर मिश्रा व सुधीर तिवारी ने पूजन, फलाधिवास, अन्नाधिकवास, दुबाधिवास, शयाधिवास आदि अनुष्ठान किए। श्री सरस्वती पूजा नाट्य कला मंदिर सह चित्रगुप्त पूजा समिति के तत्वावधान में यह महा अनुष्ठान हो रहा है। 

बुधवार को विद्यादात्री माता सरस्वती और चित्रगुप्त भगवान की स्थापित नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी। पवन सिन्हा, विजय कुमार अम्बष्ठ, अशोक कुमार सिन्हा, जीतू कुमार, प्रकाश कुमार सिन्हा, अरुण कुमार सिन्हा, अभय सिंह, राजेश सहाय आदि सदस्यों ने बताया कि 14 फरवरी को नगर यात्रा के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। 15 फरवरी को मां भगवती का विशेष स्नान व पूजन, सह स्प्रार्चन व आह्वित देवों का हवन और 16 फरवरी को पूर्णाहुति और भंडारा-प्रसाद का कार्यक्रम निर्धारित है। 

बता दें कि सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें गाजे-बाजे के साथ 101 महिला श्रद्धालुओं ने शहर के किरानी घाट समीप बिंदेश्वरी घाट पहुंचकर कलशों में जलभरी की।

रिपोर्ट: मनीष कुमार ।

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महादलित टोलों में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ सखी वार्ता एवं खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गया : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर गया जिले के कई महादलित टोलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया गया। इसी क्रम में महादलित टोला बम बाबा प्रखंड गया सदर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिलाओं एवं किशोरियों के बीच सखी वार्ता एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिनमे महिलाओं से संबंधित मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, वन स्टॉप सेंटर एवं अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। 

खेलकूद प्रतियोगिता में कुर्सी प्रतियोगिता, दौड़ एवं विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में विजेता प्रथम पुरस्कार मधु कुमारी, द्वितीय पुरस्कार रंजू कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार रचना कुमारी को दिया गया। 

इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास निगम गया के जिला मिशन समन्वयक, जेंडर स्पेशलिस्ट, महिला पर्यवेक्षिका आईसीडीएस, एनजीओ IGSSS एवं स्थानीय महिलाएं उपस्थित थीं। 

संपूर्ण कार्यक्रम जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति के निर्देशन में किया गया।

गया से मनीष कुमार

15 फरवरी से 63 परीक्षा केंद्र पर प्रारंभ होगी मैट्रिक की परीक्षा, मैट्रिक परीक्षा में जूता मौजा पर रहेगी रोक, तैयारी को लेकर किया गया ब्रीफिंग

गया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित होने वाली वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) 2024 के अवसर पर स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु समुचित विधि व्यवस्था, परीक्षा संचालन तथा गोपनीयता बनाए रखने हेतु अपर समाहर्ता राजस्व एवं नगर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में ज़िला परिषद सभागार में संयुक्त ब्रीफिंग की गई। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 आगामी 15 फरवरी 2024 से प्रारंभ होकर 23 फरवरी 2024 को समाप्त होगी। 

प्रत्येक वर्ष छात्र-छात्राओं की बढ़ती संख्या के कारण इस वर्ष वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 के लिए गया जिला अंतर्गत कुल 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें गया सदर अनुमंडल अंतर्गत 45, शेरघाटी अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत 09, टिकारी अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत 5, नीमचक बथानी अनुमंडल अंतर्गत 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि गया जिला के अंतर्गत पड़ने वाले चारों अनुमंडल के अनुमंडल दंडाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक तथा जिन थानों के अंतर्गत परीक्षा केंद्र अवस्थित है। उनके थाना अध्यक्ष परीक्षा केंद्रों के आस पास भर्मणशील रहेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा स्वच्छ वातावरण में कदाचार मुक्त संपन्न होना आवश्यक है। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ संपन्न कराने हेतु सभी अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर की दूरी तक धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू किया जा रहा है। उन्होंने केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, ब्लूटूथ या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग किसी भी परिस्थिति में नहीं किया जाए।

उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र में कोई भी वीक्षक या कर्मी मोबाइल फोन परीक्षा के दौरान अपने पास नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी परीक्षार्थी के पास किसी प्रकार का आपत्तिजनक उपकरण परीक्षा केंद्र के भीतर पाए जाते हैं, तो उन्हें नियमानुसार दंडित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए जूता एवं मोजा पहनकर परीक्षा में शामिल होने पर प्रतिबंध है। अपने सुविधा अनुसार छात्र छात्राएं चप्पल पहनकर परीक्षा केंद्र आ सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय पूर्वाहन 9:30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाहन 9:00 तक परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसी प्रकार द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को द्वितीय पाली परीक्षा प्रारंभ होने के समय 02:00 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात अपराहन 1:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। दोनों पालियों के लिए निर्धारित समय के बाद अर्थात विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। हर परीक्षा भवन में अनिवार्य रूप से दीवार घड़ी लगना अनिवार्य है। परीक्षा में कुल 79139 लोग शामिल होने। उनमें पुरूष 39520 एव महिला 39619 शामिल होंगे। सदर अनुमंडल में 39520 पुरुष परीक्षार्थी एव 16602 महिला परीक्षार्थी, शेरघाटी में 12422 महिला परीक्षार्थी, टेकारी में 6785 परीक्षार्थी एव खिजरसराय में 3810 महिला परीक्षार्थी शामिल होंगे। 

बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक ने सभी केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी/ फ्रिस्किंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करेंगे। और इसके लिए केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल का प्रयोग करेंगे। परीक्षा केंद्र के गेट पर तथा आवश्यकतानुसार परीक्षा कक्ष में महिला परीक्षार्थियों के चिटपुर्जे जो आदि की तलाशी महिला दंडाधिकारी, महिला पुलिस या महिला केंद्राधीक्षक द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी महिला परीक्षा केंद्र में गेट के बगल में कपड़े से घेरकर अस्थाई छोटा सा घेरा तैयार कर लिया जाए और परीक्षा कक्ष में महिला परीक्षार्थियों की तलाशी की जाए तथा तलाशी के दौरान पुरुष वीक्षक उस कक्ष में नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को ध्यान में रखकर प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा आदि स्थापित किया गया है। ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्व कैमरे की नजर में रहे इसके लिए केंद्राधीक्षक फ्लेक्स बोर्ड, पोस्टर पर आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है, परीक्षा केंद्रों पर प्रदर्शित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण करने हेतु 11 सुपर जोनल दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, 16 जोनल दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, 24 गश्ती दल दंडाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी, 63 वरीय स्टैटिक दंडाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी, 122 स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

   

उन्होंने कहा कि प्रत्येक बेंच पर 2 परीक्षार्थी ही बैठेंगे किसी भी परिस्थिति में 2 परीक्षार्थी से अधिक नहीं बैठाया जाएगा। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि। टॉयलेट का साफ-सफाई रखेंगे। साथ ही पेयजल की व्यवस्था रखेंगे एवं सभी परीक्षा कमरों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के समीप कोई भी फोटो कॉपी की दुकाने खुली नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने सभी केंद्राधीक्षको को धन्यवाद दिया कि गया जिले में उत्कृष्ट रूप से इंटरमीडिएट परीक्षा संचालन करवाया। 

उन्होंने कहा कि उसी प्रकार मैट्रिक की परीक्षा भी शांतिपूर्वक एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न करावे। मैट्रिक परीक्षा के अवसर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसका दूरभाष संख्या 0631 2222253 है। इसके सम्पूर्ण प्रभार में वरीय उप समाहर्ता टोनी कुमारी हैं। अपर समाहर्ता ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर फ्रिस्किंग अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। फ्रिस्किंग में कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्राधीक्षक अपने स्तर से सभी कर्मियों को आई कार्ड प्रदान करें। सारे कर्मी परीक्षा के दौरान आई कार्ड पहने रहेंगे। उन्होंने सारे मजिस्ट्रेट को आई कार्ड में रहने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों में छात्रों के संख्या के अनुरूप बेंच एवं डेस्क उपलब्ध करावे। उन्होंने पुलिस उप अधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन सभी बस स्टैंड टेंपो स्टैंड तथा विभिन्न परीक्षा केंद्रों के समीप पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिस उपलब्ध करावे ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में किसी प्रकार की समस्या ना रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगवाने का निर्देश दिए, ताकि परीक्षार्थियों को समय-समय पर महत्वपूर्ण जानकारियां दिया जा सके। सभी परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त स्थानों पर सीट प्लानिंग की सूची चिपकाए ताकि परीक्षार्थियों को आसानी से उन्हें सीट की जानकारी मिल सके।

बैठक में उपस्थित अपर समाहर्ता लोक शिकायत, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता शस्त्र शाखा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक नगर, जिला स्थापना उप समाहर्ता, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी स्टैटिक दंडाधिकारी, सभी जोनल दंडाधिकारी, सभी केंद्राधीक्षक उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार