कृषि विवि पहुंचे मुख्यमंत्री के सलाहकार, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
![]()
कुमारगंज अयोध्या ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार के.वी राजू व जी.एन सिंह बुधवार को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज पहुंचे। जहां उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह, समस्त अधिष्ठाता, निदेशक व विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की।
इस मौके उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एम.पी अग्रवाल भी मौजूद रहे। विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों को बुके एवं स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया । बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार के.वी.राजू ने कहा कि प्रदेश एक ट्रिलियन डॉलर की ओर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है, इसके लिए हम सभी को मिलकर एक साथ कार्य करने की जरूरत है।
उन्होंने कृषि के क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग, फ्लोरीकल्चर आदि के क्षेत्र में तेजी के साथ कार्य करने पर जोर दिया जिससे कि विश्वविद्यालय में बाहर की लगभग दर्जन भर कंपनियों को यहां आकर निवेश करने का मौका मिलेगा। इससे विश्वविद्यालय के साथ यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को भी इसका लाभ मिलेगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था तेजी के साथ आगे बढ़ेगी।
आंवला एवं बेल की उच्च स्तर की पैदावार पर उन्होंने प्रशन्नता जाहिर की। इस दौरान विवि के कुलपति ने प्रजेंटेशन के माध्यम से विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से सभी अतिथियों को अवगत कराया जिस पर सभी ने विवि में हो रहे कार्यों की सराहना की।
बैठक के दौरान कुलपति ने कहा कि शासन की ओर से जो भी प्रस्ताव आएगा उसमें विश्वविद्यालय पूरी तरह से सहयोग करेगा जिससे कि किसानों, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ-साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था में तेजी के साथ बढ़ोतरी हो।
मुख्यमंत्री के सलाहकार जीएन सिंह ने कुलपति के साथ विश्वविद्यालय परिसर में वैक्सीन निर्माण के लिए बड़े स्तर पर एक प्रयोगशाला स्थापित करने पर चर्चा की तथा फार्मेसी कंपनियों को दवा उत्पादन करने के लिए पीपी मॉडल में सहयोग करने के लिए विवि से अपेक्षा व्यक्त की। जिससे कि हर प्रकार की दवा एक ही स्थान से उपलब्ध हो सकेगी।
दवा उत्पादन से विश्वविद्यालय की आय में भी बढ़ोतरी होगी और पशुपालकों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं के कौशल विकास एवं जॉब के लिए रोजगार मेला लगाए जाने पर भी चर्चा की। उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एम.पी अग्रवाल ने कहा की विश्वविद्यालय की खाली पड़ी जमीनों को उपयोग में लाने की जरूरत है।
बैठक के अंत में कुलपति के सचिव डॉ जसवंत सिंह ने सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
Feb 14 2024, 19:14