प्रेम दया क्षमा सौहार्द का संदेश देती है कोई भी धार्मिक अनुष्ठान: डॉ नीरा यादव
कोडरमा
दुधिमाटी में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा के निमित भव्य नगर भ्रमण कार्यक्रम में शामिल हुई नीरा यादव कोडरमा नगर अंतर्गत मुहल्ला दूधीमाटी में चल रहे पांच दिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के निमित मंगलवार को आयोजित नगर भ्रमण कार्यक्रम संपन्न हुई । हजारों श्रद्धालुओं का जत्था के साथ यह भव्य यात्रा नाचते गाते और झूमते हुए दूधीमाटी यज्ञ स्थल से प्रारंभ हुई और बड़कीबागी, छोटकीबागी, गांधी चौक कोडरमा बाजार से मेन रोड होते हुए ध्वजाधारी धाम तक पहुंची । नगर भ्रमण रथ में भगवान भोलेनाथ की नर्मदेश्वर शिव लिंग, माता पार्वती, भगवान कार्तिकेय, भगवान श्री गणेश एवं नंदी बाबा की प्रतिमा उपस्थित थे। वहां सभी श्रद्धालुओं ने दरबार में मत्था टेका और पुनः वापस रांची पटना मेन रोड से दूधीमाटी यज्ञ स्थल तक पहुंची। जत्था को सुविधा अनुसार विधायक डॉ नीरा यादव के सौजन्य से पानी की व्यवस्था रखी गई थी और उसने श्रद्धालु जत्था को स्वयं पानी बोतल का वितरण की । कार्यक्रम को सफल बनाने में महायज्ञ समिति के युवा एवं प्रशासन की विधि व्यवस्था में तत्परता देखी गई। आगे आज 14 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहूति एवं रात्रि जागरण एवं 15 फरवरी को महाभंडारा निर्धारित है। विधायक नीरा यादव ने श्रद्धालुओं को शुभकामना दिया और क्षेत्र के सुख समृद्धि शांति आरोग्य की कामना किया। नीरा यादव ने यज्ञ पुजारी संजीव यादव, रंजु कुमारी, कमलेश यादव,पवन कुमार को शुभकामना दिया एवं श्रद्धालुओं को सन्देश देते हुए कहा धार्मिक अनुष्ठान करने से एवं धार्मिक कथा का श्रवण करने से सद्बुद्धि, दया, प्रेम, त्याग, क्षमा एवं सद्भावना जैसी गुणों का लोगों में संचार होता है। शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा समिति के संयोजक सुखदेव यादव,कृष्णा प्रसाद, राम लखन दास, चुरामण साव,समिति अध्यक्ष शिक्षक गदाधर शर्मा,बिजय सिंह, संचालक सह उपाध्यक्ष अजय सिंह एवं उपाध्यक्ष संजीव यादव, समिति सचिव चन्दन कुमार सिंह, सह सचिव पवन कुमार कोषाध्यक्ष अनन्त ठाकुर, यज्ञाधीश रंजीत पांडे, यज्ञाचार्य गया निवासी ओमकार पांडे, प्रवचन कर्ता देवघर निवासी अनिल जी बाल ब्यास एवं समिति कार्यकारिणी सदस्य में सौबिक दत्ता, चन्दन सिंह, विनय सिंह, अभय कुमार, सुरेंद्र सिंह,अधिवक्ता मोती लाल शर्मा,मनीष सिंह, सूरज यादव,अरबिंद कुमार,मुकेश कुमार,राजेश शर्मा, बंटी सिन्हा,सुबोध यादव, रवींद्र यादव,जैनिश कुमार,संतोष शर्मा सौरभ सिंह,संजय सिंह,रंधीर शर्मा, प्रशांत शर्मा,पुरुषोत्तम कुमार,गौतम कुमार,सौरभ कुमार,विकास सिन्हा,भावेश प्रधान,निलेश प्रधान, संतोष यादव, सुनिल यादव,विक्रम सिन्हा, परमेश्वर राम, संजय पांडे,आदित्य गौतम, दीपक कुमार, बंटी सिन्हा, विक्की सिन्हा, शैलेंद्र कुमार,सुरेंद्र सिंह, चंदन पांडे,राजकुमार यादव, मुन्ना विश्वकर्मा, परमेश्वर राम,राजेन्द्र कुमार, तनय राय, संजय पांडे एवं सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालु गण उपस्थित थे ।
Feb 14 2024, 18:00