बसंत पंचमी आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजाविधि, सामग्री लिस्ट, मंत्र और सरस्वती वंदना

 इस साल 14 फरवरी 2024 को बसंत पंचमी मनाया जा रहा है। इस दिन को मां सरस्वती के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। साधक विद्या और ज्ञान की प्राप्ति के लिए मां शारदा की विधिवत पूजा-आराधना करते हैं।

इस त्योहार को सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से करियर में आने वाली बाधाओं से छुटकारा मिलता है और जीवन के हर क्षेत्र में अपार सफलता मिलती है। आइए जानते हैं बसंत पंचमी तिथि का शुभ मुहूर्त, पूजाविधि, मंत्र,

पूजा सामग्री और सरस्वती वंदना....

बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त : पंचांग के अनुसार, इस बार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि का आरंभ 13 फरवरी को दोपहर 2 बजकर 41 मिनट पर शुरू हो रहा है और अगले दिन यानी 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 9 मिनट पर समाप्त होगी। 

पूजा का शुभ मुहूर्त : बसंत पंचमी के दिन 14 फरवरी 2024 को सुबह 7 बजकर 1 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक पुजा का शुभ मुहूर्त बन रहा है।

सामग्री लिस्ट : हल्दी, अक्षत, केसर, पीले वस्त्र, इत्र, सुपारी, दूर्वा, कुमकुम, पीला चंदन,धूप-दीप, गंगाजल, पूजा की चौकी,लौंग, सुपारी, तुलसी दल और भोग के लिए मालपुआ, लड्डू, सूजी का हलवा या राजभोग में से किसी भी चीज का भोग लगा सकते हैं।

पूजाविधि :

सरस्वती पूजा के लिए सुबह जल्दी उठें।

स्नानादि के बाद पीले वस्त्र धारण करें।

मंदिर की साफ-सफाई करें।

इसके बाद मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करें।

उन्हें पीले रंग का वस्त्र अर्पित करें।

अब रोली, मोली, चंदन, केसर,हल्दी पीले या सफेद रंग का वस्त्र अर्पित करें।

मां सरस्वती को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं।

इसके बाद सरस्वती वंदन का पाठ करें।

मां सरस्वती के बीज मंत्रों का जाप करें।

अंत में मां सरस्वती समेत सभी देवी-देवताओं की आरती उतारें।

पूजन के बाद सभी लोगों को प्रसाद बांटे और खुद भी सेवन करें।

बीज मंत्र : बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए 'ओम् ऐं सरस्वत्यै नम:' मंत्र का 108 बार जाप कर सकते हैं।

सरस्वती वंदना :

या कुन्देन्दु तुषारहार धवला या शुभ्रवस्त्रावृता।

या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।।

या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता।

सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा।।

आज का राशिफल,14 फरवरी 2024: जानिए आप के राशि के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा...?

मेष- समय सुधार पर बना हुआ है. सफलता का प्रतिशत बढ़त पर बना रहेगा. वाणी व्यवहार प्रभावशाली रहेगा. आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे. साझा अनुबंध सुधार पाएंगे. रचनात्मक गतिविधियों में तेजी लाएंगे. सृजन कार्यां से जुड़ेंगे. स्वयं पर ध्यान देंगे. बड़ा सोचेंगे. बहुमुखी प्रतिभा के प्रदर्शन से सभी प्रभावित होंगे. महत्वपूर्ण कार्य सधेंगे. करीबियों का भरोसा जीतेंगे. शुभ प्रस्तावों को प्राप्त करेंगे. सकारात्मकता बढ़त पर रहेगी. सबका साथ सहयोग समर्थन रहेगा. पहल करने की आदत बढ़ेगी.

वृष- महत्वपूर्ण मामलों को सुबह जल्द पूरा कर लेने का प्रयास रखें. खर्च निवेश के मामलों में जल्दबाजी न दिखाएं. सूझबूझ और समन्वय से आगे बढ़ते रहें. लेनदेन पर नियंत्रण बढ़ाएं. वैदेशिक मामलों में सक्रियता आएगी. व्यवस्था का सम्मान करेंगे. विनम्र रहेंगे. कार्य विस्तार की योजनाएं गति लेंगी. स्पष्टता रखेंगे. ठगों एवं धूर्तां से दूर रहें. नीति नियम बनाए रखेंगे. आवश्यक सूचना मिल सकती है. प्रबंधकीय मामलों में धैर्य दिखाएंगे. यात्रा संभव है. सभी का सम्मान बनाए रखेंगे.

मिथुन- कार्यप्रबंधन में बेहतर बने रहेंगे. आर्थिक लाभ और विस्तार मामले सफल होंंगे. दीर्घकालिक योजनाएं आकार लेंगी. लक्ष्य की ओर अग्रसर रहेंगे. करियर कारोबार में सफलता मिलेगी. उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. प्रतिस्पर्धा का भाव बढ़ चहुंओर शुभता रहेगी. उपलब्धियां बढ़ेंगी. उल्लेखनीय मामले बनेंगे.योजनाएं फलेंगी. अधिकारियों से भेंट होगी. वाणिज्यिक प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. परिजनों का सहयोग रहेगा. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में अच्छा करेंगे. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे.

कर्क- भाग्य और सामर्थ्य के समन्वय से सफलता की नवीन संभावनाएं बनी रहेंगी. प्रशासनिक संबंधों में विश्वास बढ़ेगा. वरिष्ठों से सलाह रखेंगे. महत्वपूर्ण कार्यां में गति लाएंगे. तर्क संवाद को महत्व देंगे. सभी क्षेत्रों में श्रेष्ठता बनाए रखेंगे. कामकाज उम्मीद के अनुरूप रखेंगे. वरिष्ठों से सलाह लेंगे. भावनात्मक मजबूती रहेगी. प्रबंध कार्यां से लाभ होगा. सफलता प्रतिशत संवार पर रहेगा. सभी क्षेत्रों में सक्रियता रखेंगे. करीबियों का साथ सहयोग रहेगा. सभी का विश्वास पाएंगे. संकोच दूर होगा.

सिंह- वक्त तेजी से सकारात्मक होगा. लंबित कार्यां में गति आएगी. अवरोध स्वतः दूर होते नजर आएंगे. धर्म आस्था और विश्वास को बल मिलेगा. भाग्यपक्ष बलवान बनेगा. सभी मामलों में सक्रियता दिखाएंगे. पुण्यार्जन बढ़ेगा. संकोच छोड़ेंगे. बड़प्पन बढ़ेगा. सकारात्मक परिस्थियितों का लाभ उठाएंगे. विभिन्न योजनाओं में गति आएगी. बड़े लक्ष्य साधेंगे. उच्च शैक्षिक गतिविधियां बढ़ेंगी. लंबी दूरी की यात्रा हो सकती है. लंबित योजनाएं संवरेंगी. भेंट चर्चाओं में सहज होंगे. चहुंओर इच्छित परिणाम बनेंगे.

कन्या- करीबियों के लिए सहयोग की भावना बनी रहेगी. परिवार से तालमेल बनाकर चलेंगे. सीख सलाह पर बल देंगे. नीति नियम बनाए रखेंगे. स्वास्थ्य संबंधी सजगता बढ़ाएंगे. पूर्व मामले उभर सकते हैं. विरोधी सक्रियता रखेंगे. महत्वपूर्ण कार्यां में धैर्य दिखाएं. सामंजस्यता बनाए रखें. स्वास्थ्य संकेतों के प्रति लापरवाही न दिखाएं. भावुकता पर नियंत्रण बढ़ाएं. बड़ों के सानिध्य पर जोर दें. परिजनों से सीख सलाह रखेंगे. आकस्मिक घटनाक्रम रह सकते हैं. चालाक लोगों के प्रभाव में आने से बचें.

तुला- समय सकारात्मक बदलावों का संकेतक है. कामकाजी लाभ में अपेक्षित वृद्धि बनी रहेगी. पेशेवर पक्ष बेहतर रहेगा. सीख संपर्क पर फोकस रखेंगे. अनुकूलता बढ़त पर रहेगी. भूमि भवन के मामले पक्ष में बनेंगे. प्रबंधकीय प्रयासों में तेजी बनाए रहेंगे. करियर व्यापार में समय देंगे. मित्र संबंधो में घनिष्ठता बढ़ेगी. आवश्यक कार्यां पर जोर देंगे. साझा कार्यां और अनुबंधों में सक्रियता दिखाएंगे. दाम्पत्य में शुभता का संचार रहेगा. घर परिवार से करीबी बढ़ेगी. व्यक्तिगत रिश्ते मजबूत होंगे. बड़प्पन बनाए रखेंगे.

वृश्चिक- शुरूआती बढ़त को सारा दिन बनाए रखने का प्रयास करेंगे. बजट के अनुसार आगे बढ़ेंगे. रुटीन बेहतर रखेंगे. व्यवस्था पर जोर देंगे. विपक्ष की सक्रियता बनी रहेगी. सावधानी से आगे बढ़ें. लेनदेन में स्पष्टता बढ़ाएं. सजगता बनाए रहें. मेहनत के मामले संवरेंगे. तर्कशीलता एवं तथ्यात्मक व्यवहार रखें. लक्ष्यगत गतिविधियों पर ध्यान देंगे. आवश्यक सूचना प्राप्त हो सकती है. पेशेवरता व अनुशासन बढाएंगे. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. सबसे बनाकर चलें. सेवा कार्यां में गति बनी रहेगी.

धनु- भावनात्मक पूर्वाग्रहों से बाहर आएंगे. विभिन्न कार्यां में गति बेहतर रहेगी. पेशेवर संबंधों में मजबूती रहेगी. करीबी जन उपलब्धियां पाएंगे. मित्र संबंध संवरेंगे. बौद्धिक प्रखरता बढ़ेगी. विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर रहेंगे. सफलता का प्रतिशत अच्छा रहेगा. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में जीत मिलेगी. मेल मुलाकात में सहज रहेंगे. कार्य विस्तार की योजनाएं आकार लेंगी. आज्ञाकारिता रखेंगे. विभिन्न परिस्थितियों पर नियंत्रण रखेंगे. उत्साह मनोबल से कार्य साधेंगे. सभी प्रभावित होंगे. व्यक्तिगत विषयों में अच्छा करेंगे.

मकर- स्वयं को अपनों के करीब लाने पर जोर रहेगा. घर परिवार में रुचि बढ़ाएंगे. परिजनों से सीख सलाह रखेंगे. वरिष्ठों का सानिध्य बढ़ाएंगे. भवन वाहन की खरीदी में रुचि लेंगे. भौतिक वस्तुओं पर फोकस रहेगा. रहन सहन प्रभावी रहेगा. भावुकता नहीं दिखाएं. रिश्तों पर जोर रखेंगे. तर्क विवाद से दूर रहेंगे. घरेलु मामले सामान्य रहेंगे. व्यवहार में सहजता सजगता लाएं. उमंग उत्साह बना रहेगा. पेशेवर अच्छा करेंगे. स्वार्थ संकीर्णता का त्याग करें. प्रबंधन संवरेगा. आरोप-प्रत्यारोप में न पड़ें.

कुंभ- महत्वपूर्ण प्रयासों को गति देने में सफल रहेंगे. तेजी से आगे आने का भाव रहेगा. लक्ष्य पाने के लिए समय अच्छा बना हुआ है. साहस पराक्रम से सफलता बढ़ाएंगे. बंधुत्व भावना बल पाएगी. वाणिज्यिक मामलों को गति देंगे. रिश्तों में मजबूती आएगी. कम दूरी की यात्रा संभव है. बड़प्पन बढ़ाएंगे. नकारात्मक लोगों से दूरी रखें. बड़ों से सानिध्य रहेगा. भेंटवार्ता में प्रभावी रहेंगे.महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त हो सकती हैं. साहस पराक्रम बनाए रखेंगे. संबंधों में सहज रहेंगे. सामाजिक कार्यां में सफलता पाएंगे.

मीन- रचनात्मक गतिविधिं में उत्साह बना रहेगा. पारिवारिक मामले पक्ष में बने रहेंगे. आर्थिक योजनाओं को गति मिलेगी. सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. आनंद का वातावरण रहेगा. जीवनस्तर संवार पर रहेगा. वाणी व्यवहार से सभी का मन जीतेंगे. महत्वपूर्ण विषयों में समर्थन प्राप्त होगा. निजी मामले हल होंगे. मान सम्मान में वृद्धि रहेगी. रक्त संबंधियों से संपर्क बेहतर होगा. विभिन्न क्षेत्रों में उम्मीद से अच्छे परिणाम पाएंगे. बचत बैंकिंग कार्यां में रुचि रहेगी. संग्रह संरक्षण पर ध्यान देंगे. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे.

आज का पंचांग- 14 फरवरी 2024:जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत - 2080, अनला

शक सम्वत - 1945, शोभकृत

पूर्णिमांत - माघ

अमांत - माघ

तिथि

शुक्ल पक्ष पंचमी- फरवरी 13 02:42 PM- फरवरी 14 12:10 PM

शुक्ल पक्ष षष्ठी- फरवरी 14 12:10 PM- फरवरी 15 10:13 AM

नक्षत्र

रेवती - फरवरी 13 12:35 PM- फरवरी 14 10:43 AM

अश्विनी - फरवरी 14 10:43 AM- फरवरी 15 09:26 AM

योग

शुभ - फरवरी 13 11:04 PM- फरवरी 14 07:58 PM

शुक्ल - फरवरी 14 07:58 PM- फरवरी 15 05:22 PM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 7:04 AM

सूर्यास्त - 6:17 PM

चन्द्रोदय - फरवरी 14 10:02 AM

चन्द्रास्त - फरवरी 14 11:08 PM

अशुभ काल

राहू - 12:41 PM- 2:05 PM

यम गण्ड - 8:28 AM- 9:52 AM

कुलिक - 11:16 AM- 12:41 PM

दुर्मुहूर्त - 12:18 PM- 01:03 PM

वर्ज्यम् - 05:38 AM- 07:09 AM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - Nil

अमृत काल - 08:28 AM- 09:57 AM, 02:36 AM- 04:07 AM

ब्रह्म मुहूर्त - 05:27 AM- 06:15 AM

शुभ योग

सर्वार्थसिद्धि योग - फरवरी 15 07:03 AM - फरवरी 15 09:26 AM (अश्विनी और गुरुवा

आज का राशिफल, 13 फरवरी 2024: जानिए राशि के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा...?


मेष दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपका खुशखबरी से भरा रहेगा। जॉब के लिए यदि प्रयास कर रहे हैं, तो आज आपको सफलता मिलने के चांस हैं। साथ ही स्वास्थ ठीक रहेगा। परिवार में कोई नया सदस्य आ सकता है। साथ ही आपसी मतभेद दूर होंगे।

वृषभ दैनिक राशिफल 

आज आपको कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियां महसूस हो सकती हैं। आपका पार्टनर आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। साथ ही व्यवसाय में बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। स्वास्थ्य कारणों से मन चिंतित रहेगा। परिवार में अपनों से कुछ बातों को लेकर मतभेद हो सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल 

आज आप कुछ व्यक्तिगत समस्याओं के कारण परेशान रहेंगे। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती हैं। मौसमी बीमारियों से आप और आपका परिवार पीड़ित रहेगा। साथ ही व्यापार में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

कर्क दैनिक राशिफल 

आज आपका मूड अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज आपको लाभ महसूस होगा। परिवार या मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। ससुराल पक्ष से व्यापार में बड़ी आर्थिक मदद मिल सकती है, जिससे कार्यक्षेत्र में लाभ के योग बनेंगे। साथ ही परिवार में बहुत दिनों से चल रहा विवाद आज खत्म होगा।

सिंह दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। नौकरी आदि के लिए प्रयासरत हैं, तो आज आपको सफलता प्राप्त होगी। व्यापार में कोई नया ऑफर मिल सकता है। किसी विशेष व्यक्ति से मिलना होगा। परिवार में सभी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही मित्रों से आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।

कन्या दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। कोई पुरानी योजना आज आपकी साकार हो सकती है, जिसमें आपके सहयोगी वर्ग का आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। व्यवसाय में बड़ा लाभ मिलेगा। साथ ही परिवार में चल रही पुरानी बातों को आज आप खत्म करने की पहल कर सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल 

आज आपका दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। काम की अधिकता के कारण शारीरिक कमजोरी और मानसिक तनाव रहेगा। कोई नया कार्य आज शुरू न करें नहीं, तो परेशानी का सामना करना पड़ेगा। परिवार में झगड़ा हो सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल 

आज आपका अपने परिवार के साथ कहीं बाहर जाना हो सकता है। परिवार के लोगों के साथ आज का समय अच्छा बीतेगा। साथ ही किसी बड़े काम का ऑफर मिल सकता है, जिस कारण घर में प्रसन्नता का माहौल रहेगा। परिवार में कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा।

धनु दैनिक राशिफल 

आज आप कोई बड़ा काम शुरू न करें नहीं, तो हानि उठाना पड़ सकती है। विशेषकर कर्ज से बचें। स्वास्थ्य को लेकर कुछ समस्याएं उत्पन्न होंगी। पत्नी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। इसके अलावा परिवार में कोई नया मेहमान आ सकता है।

मकर दैनिक राशिफल

आज आप कुछ बातों को लेकर मानसिक तौर से दबाव महसूस करेंगे। साथ ही किसी कार्य के लिए अत्यधिक परिश्रम करेंगे, लेकिन सफलता में समय है। व्यवसाय में आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। विवाद से दूर रहें बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

कुंभ दैनिक राशिफल 

आज पत्नी और बच्चों के साथ आप कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। बहुत दिनों बाद परिवार के साथ यह आपके लिए आनंददायक क्षण होंगे। इससे परिवार में चल रहे विवाद में विराम लगेगा। साथ ही कार्यक्षेत्र में पार्टनर्स का सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही परिवार में मांगलिक कार्य के योग हैं।

मीन दैनिक राशिफल 

आज आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। मित्र और परिवार के लोगों का सहयोग कार्यक्षेत्र में प्राप्त होगा। अपने धन की रक्षा करें। व्यापार में लाभ के योग हैं। परिवार में माता-पिता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। साथ ही विवाद से दूर रहें।

आज का पंचांग- 13 फरवरी 2024: जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत - 2080, अनला

शक सम्वत - 1945, शोभकृत

पूर्णिमांत - माघ

अमांत - माघ

तिथि

शुक्ल पक्ष चतुर्थी- फरवरी 12 05:44 PM- फरवरी 13 02:42 PM

शुक्ल पक्ष पंचमी- फरवरी 13 02:42 PM- फरवरी 14 12:10 PM

नक्षत्र

उत्तरभाद्रपदा - फरवरी 12 02:56 PM- फरवरी 13 12:35 PM

रेवती - फरवरी 13 12:35 PM- फरवरी 14 10:43 AM

योग

साध्य - फरवरी 13 02:36 AM- फरवरी 13 11:04 PM

शुभ - फरवरी 13 11:04 PM- फरवरी 14 07:58 PM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 7:04 AM

सूर्यास्त - 6:17 PM

चन्द्रोदय - फरवरी 13 9:25 AM

चन्द्रास्त - फरवरी 13 10:06 PM

अशुभ काल

राहू - 3:29 PM- 4:53 PM

यम गण्ड - 9:52 AM- 11:17 AM

कुलिक - 12:41 PM- 2:05 PM

दुर्मुहूर्त - 09:19 AM- 10:04 AM, 11:23 PM- 12:15 AM

वर्ज्यम् - 11:39 PM- 01:07 AM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 12:18 PM- 01:03 PM

अमृत काल - 08:14 AM- 09:41 AM

ब्रह्म मुहूर्त - 05:27 AM- 06:15 AM

शुभ योग

सर्वार्थसिद्धि योग - फरवरी 13 07:04 AM - फरवरी 13 12:35 PM

आज का पंचांग ,11 फरवरी 2024 :जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

राष्ट्रीय मिति माघ 22, शक संवत 1945, माघ शुक्ल द्वितीया रविवार, विक्रम संवत 2080। 

सौर माघ मास प्रविष्टे 29, रज्जब 30, हिजरी 1445 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 11 फरवरी सन् 2024 ई। सूर्य उत्तरायण, दक्षिण गोल, शिशिर ऋतुः। राहुकाल सायं 04 बजकर 30 मिनट से 06 बजे तक। 

द्वितीया तिथि रात्रि 09 बजकर 10 मिनट तक उपरांत तृतीया तिथि का आरंभ।

शतभिषा नक्षत्र सायं 05 बजकर 40 मिनट तक उपरांत 

पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का आरंभ। परिधि योग पूर्वाह्न 10 बजकर 38 मिनट तक उपरांत शिव योग का आरंभ। 

बालव करण पूर्वाह्न 10 बजकर 58 मिनट तक उपरांत तैतिल करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन रात कुंभ राशि पर संचार करेगा।

आज के व्रत त्योहार बाबा श्री लाल दयाल जयंती (ध्यानपुर, पंजाब)

सूर्योदय का समय 11 फरवरी 2024 : सुबह 7 बजकर 2 मिनट पर।

सूर्यास्त का समय 11 फरवरी 2024 : शाम 6 बजकर 7 मिनट तक।

आज का शुभ मुहूर्त 11 फरवरी 2024 :

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 20 मिनट से 6 बजकर 11 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 26 मिनट से 3 बजकर 11 मिनट तक रहेगा। निशिथ काल मध्‍यरात्रि 12 बजकर 9 मिनट से 1 बजकर 1 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम 6 बजकर 5 मिनट से 6 बजकर 31 मिनट तक। अमृत काल सुबह 9 बजकर 48 मिनट से 11 बजकर 11 मिनट तक।

आज का अशुभ मुहूर्त 11 फरवरी 2024 :

राहुकाल सुबह 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजे तक। दोपहर 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा। दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। दुर्मुहूर्त काल सुबह 4 बजकर 39 मिनट से 5 बजकर 23 मिनट तक। पंचक पूरा दिन रहने वाला है।

आज का उपाय : रविवार के दिन लाल चंदन का तिलक लगाकर घर से बाहर निकलें।

आज का राशिफल: 11 फरवरी 2024: आप के राशि के अनुसार आज कैसा रहेगा आप का दिन,जानने के लिए पढिये आज का राशिफल..?

मेष राशिफल: आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप वरिष्ठजनों का विश्वास जीतने में कामयाब रहेंगे और आपके बिजनेस की कुछ योजनाएं में आज रंग लाएंगे, जिससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा। निजी मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी। आप अपनी दिनचर्या में योग और व्यायाम को अपनाकर रखें ताकि आप स्वस्थ रहें। आपको अपने खर्चों को लेकर बजट बनाना होगा, तभी आप अपने खर्चों को लिमिट में कर सकेंगे। आप यदि किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो, तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें।

वृष राशिः आज का राशिफल

आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। आपको यदि कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। परिवार में किसी सदस्य को पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में धैर्य से काम लेना होगा और आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। आप सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ योजनाएं बनाकर आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा।

मिथुन राशि : आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी रुचि रहेगी। विद्यार्थी अपनी परीक्षाओं की तैयारियों में जमकर मेहनत करेंगे, जिसमें उन्हें सफलता भी अवश्य मिलेगी। आपकी यश और कीर्ति भी बढ़ेगी और आप अपने किसी काम को किसी दूसरे पर ना डालें, नहीं तो आपका वह काम पूरा होने में समस्या होगी। आप माता-पिता से कुछ पारिवारिक समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।

कर्क राशि: आज का राशिफल

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने आवश्यक कामों के लिए सूची बनाकर चले और उन्हें प्राथमिकता देनी होगी। आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें और अपने कामों में पूरी जिम्मेदारी से पूरा करने की कोशिश करें। आप अपने आसपास रह रहे लोगों का विश्वास जीतने में कामयाब रहेंगे। आपकी वाणी के सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा। विदेश से व्यापार कर रहे लोगों को किसी बड़ी डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा।

सिंह राशि: आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी नई पहचान की आवश्यकता है। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी और व्यापार से जुड़े कामों में आपको तेजी दिखानी होगी। कार्यक्षेत्र में आप टीमवर्क के जरिए काम करके किसी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे। आपकी माताजी को आज कोई पैरों से संबंधित समस्या हो सकती है। आपको संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आप मित्रों के साथ कुछ समय मिल बैठकर पुरानी यादों को ताजा करेंगे। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप अपनी आंख व कान खुले रखें।

कन्या राशि: आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए धन संबन्धित मामलों में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप किसी काम को अति उत्साहित होकर ना करें। कला कौशल से आप अपनी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको पूरी जिम्मेदारी से काम करना होगा और नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है। आपकी कोई बिजनेस संबंधित डील फाइनल होते-होते रह सकती है, जिसके कारण आपको समस्या होगी। आप अपने कामों में व्यस्त रहने के कारण परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे, जिसके कारण जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकती है।

तुला राशिः आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज-मस्ती करने का मौका मिलेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई शुभ सूचना मिल सकती है। आप महत्वपूर्ण कामों में आप बहुत ही सोच विचार कर आगे बढ़ेंगे। आपको किसी यात्रा पर जाना अच्छा रहेगा। विरोधियों से कोई भी बात बहुत सतर्क होकर बोले। आपका कोई काम आज आपके लिए समस्या बन सकता है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई को लेकर आज अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी। आपके घर परिवार में चल रहे कलह दूर होगी। आप किसी बाहरी व्यक्ति के सामने किसी बात का खुलासा न करें नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकता है।

वृश्चिक राशिः आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए शीघ्रता और भावुकता में किसी निर्णय को लेने से बचने के लिए रहेगा। परिवार के मामलों पर आप पूरा ध्यान देंगे। भौतिक मामलों में भी आपकी पूरी रुचि रहेगी। अपने कामों में ढील ना दें, नहीं तो आपका कोई नुकसान हो सकता है। किसी काम को लेकर आप अति उत्साहित ना हो, नहीं तो उसे पूरा करने में भी आपको समस्या आएगी। आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी। आप लोगों से आसानी से काम निकलवा पाएंगे, जिसके लिए आप वाणी की मधुरता को बनाए रखें। आपको किसी बात को लेकर अहंकार दिखाने से बचना होगा। आज कोई पैरों में दर्द जैसी समस्या हो सकती है।

धनु राशिः आज का राशिफल

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। सामाजिक गतिविधियों पर आप पूरा फोकस बनाएंगे। कुछ नए लोगों से आप मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा और आपको अपने किसी मित्र की बातों में आने से बचना होगा। महत्वपूर्ण मामले आज गति पकड़ेंगे। आप अपने कामों को लेकर आलस्य न दिखाएं, नहीं तो आपको उन्हें पूरा करने में समस्या हो सकती है। बंधुओं से आपकी नजदीकियां बढ़ेंगी और कार्यक्षेत्र में आपको किसी विशेष सम्मान से नवाजा जा सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

मकर राशिः आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। पुण्य कार्यों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आप अपने खान-पान और जीवन स्तर को सुधारने की कोशिश करेंगे। संतान को संस्कारों और परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। अविवाहित जातकों के जीवन में आज किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आपको अपने खान-पान की आदतों में बदलाव लाना होगा, तभी आप पेट संबंधित समस्याओं से बच सकते हैं। आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आपके व्यक्तिगत प्रयास आज रंग लायेंगे।

कुंभ राशिः आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी। दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। आपके भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपकी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार के सदस्यों का आप पर पूरा सहयोग रहेगा और किसी बात को लेकर आपको कार्यक्षेत्र में कोई समझौता करना पड़ सकता है। आपके बॉस आप पर जिम्मेदारियों का बौझ डालेंगे, जिनसे आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है।

मीन राशिः आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। पारिवारिक रिश्तों में चल रही अनबन को दूर करके अपने रिश्तों को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। किसी काम में आप उसके नीति नियम पर पूरा ध्यान देंगे। कार्यक्षेत्र में आप किसी वाद विवाद में ना पड़े और आप अपने किसी परिजन से आप कोई ऐसी बात ना कहे, जो उन्हें बुरी लगे। निवेश संबंधी योजनाओं पर आपका पूरा ध्यान रहेगा, लेकिन आप अपने खर्चों को नियंत्रित करने की कोशिश करें, नहीं तो बाद में वह आपके लिए समस्या बन सकती हैं। प्रतिस्पर्धा पर आपका पूरा ध्यान रहेगा। छोटों की गलतियों को आप बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा।

आज का पंचांग- 10 फरवरी 2024: जानिए पञ्चाङ्ग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत – 2080, अनला

शक सम्वत – 1945, शोभकृत

पूर्णिमांत – माघ

अमांत – माघ

तिथि

कृष्ण पक्ष प्रतिपदा- 12:47 ए एम, फरवरी 11 तक

नक्षत्र

धनिष्ठा – 08:34 पी एम तक

योग

वरीयान् – 02:54 पी एम तक

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय – 7:04 ए एम

सूर्यास्त – 6:07 पी एम

चन्द्रास्त – 6:39 पी एम

चंद्रोदय- 07:29 ए एम

अशुभ काल

राहू – 09:50 ए एम से 11:13 ए एम

यम गण्ड – 01:58 पी एम से 03:21 पी एम

कुलिक – 07:04 ए एम से 08:27 ए एम

दुर्मुहूर्त – 07:04 ए एम से 07:48 ए एम, 07:48 ए एम से 08:32 ए एम

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त – 12:13 पी एम से 12:58 पी एम

अमृत काल – 02:17 पी एम से 03:42 पी एम

ब्रह्म मुहूर्त – 05:21 ए एम से 06:13 ए एम

आज का राशिफल, 10 फरवरी 2024: जानिए राशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा....?

मेष राशि : यात्रा में कष्ट होगा। आय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। स्वास्थ्य नरम-गरम, प्रेम-संतान की स्थिति पहले से बेहतर और व्यापार अच्छा चलेगा। शनिदेव को प्रणाम करते रहें।

वृषभ राशि : व्यापारिक स्थिति उतार-चढ़ाव से गुजरेगा। स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा। प्रेम-संतान की भी स्थिति पहले से बेहतर, व्यापार उतार-चढ़ाव में रहेगा। शनिदेव को प्राणाम करते रहें।

मिथुन राशि : मान-प्रतिष्ठा पर आंच आ सकती है। धर्म-कर्म में अतिशय से बचें। स्वास्थ्य ठीक-ठाक, प्रेम-संतान अच्छा और व्यापार मध्यम रहेगा। नीली वस्तु पास रखें।

कर्क राशि : चोट-चपेट लग सकता है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। प्रेम-संतान अच्छा और व्यापार भी अच्छा है। नीली वस्तु का दान करें।

सिंह राशि : अपने स्वास्थ्य और जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। नौकरी-चाकरी में कोई रिस्क न लें। प्रेम-संतान मध्यम और व्यापार मध्यम गति से आगे बढ़ रहा है। नीली वस्तु का दान करें।

कन्या राशि :शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा। मानसिक स्थिति और शारीरिक स्थिति मध्यम गति से चलेगा। व्यापार सही चलता रहेगा। शनिदेव को प्राणाम करते रहें।

तुला राशि : मानसिक स्थिति थोड़ी गड़बड़ रहेगी। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं, बच्चों के सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा। अवसाद ग्रस्त रहेगा मन। स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार मध्यम दिख रहा है। कालीजी को प्रणाम करें और नीली वस्तु पास रखें।

वृश्चिक राशि : घरेलू सुख बाधित रहेगा। भूमि और वाहन की खरीदारी में परेशानी होगी। रक्तचाप अनियमित, स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार मध्यम दिख रहा है। पीली वस्तु पास रखें।

धनु राशि : व्यापारिक उतार-चढ़ाव बना रहेगा। अपनों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। स्वंय के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें। प्रेम-संतान अच्छा है और मध्यम रहेगा। लाला वस्तु पास रखें।

मकर राशि : धन -हानि की स्थिति बन रही है। निवेश न करें और जुबान पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य मध्यम और प्रेम-संतान ठीक-ठाक और व्यापार सही चलता रहेगा। नीली वस्तु का दान करें।

कुंभ राशि : ऊर्जा का स्तर घटता-बढ़ता रहेगा। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। अवसाद की स्थिति रहेगी। प्रेम-संतान में दूरी, व्यापार सही चलता रहेगा। हरी वस्तु पास रखें और गणेशजी को प्रणाम करते रहें।

मीन राशि : चिंताकारी श्रृष्टि का सृजन होगा। मन अज्ञात भय से परेशान रहेगा। प्रेम में दूरी और संतान पक्ष से मन चिंतित रहेगा। स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार मध्यम दिख रहा है। नीली वस्तु का दान करें।

आज का राशिफल, 9 फरवरी 2023:जानिए राशि के अनुसार आज कैसा रहेगा आप का दिन...?

मेष :- चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ

आर्थिक दृष्टि से भी आज का दिन आपके लिए शुभ संकेत नही दे रहा हैं व धन संबंधी घाटा होने की संभावना हैं. इस दौरान आपके शत्रु आपकी हानि कर सकते हैं जिससे व्यापार में घाटा संभव हैं.व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में निश्चितता रहेगी. घर में तनाव रहेगा. पार्टनरों से मतभेद व कहासुनी हो सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें.

वृष :- ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो

उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों की अपने पिता से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती हैं लेकिन ऐसे समय में उनकी बात को ध्यान से सुने क्योंकि भविष्य के लिए यह आपके लिए सहायक होगा.व्यस्तता के चलते स्वास्थ्‍य प्रभावित हो सकता है. थकान रहेगी. तंत्र-मंत्र में रुचि जागृत होगी. सत्संग का लाभ मिलेगा. कारोबार में वृद्धि होगी.

मिथुन :- का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को आज के दिन कुछ नया सीखने की प्रेरणा मिलेगी जो भविष्य में उनके काम आएगी. ऐसे में किसी भी अवसर को अपने हाथ से न जाने दे.बाहर जाने का मन बनेगा. प्रसन्नता तथा संतुष्टि रहेगी. जल्दबाजी न करें. नई योजना बनेगी. कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है.

कर्क :- ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

प्राइवेट लोगों को दिन की शुरुआत में काम का दबाव थोड़ा ज्यादा होगा जिससे वे तनाव में रहेंगे. धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो जाएगी.धनहानि हो सकती है. विवाद से बचें. झंझटों से दूर रहें. आय में निश्चितता रहेगी. फालतू खर्च होगा. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा.

सिंह :- मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

छात्रों को आज के दिन और कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता हैं अन्यथा परिणाम उनके अनुसार नही आएंगे व निराशा हाथ लगेगी. आपको पढ़ाई के लिए माता-पिता से डांट भी पड़ सकती है तथा वे आपकी मेहनत से संतुष्ट नही होंगे.घर-बाहर जीवन सुखमय रहेगा. रुका हुआ धन मिलने के योग हैं, प्रयास करते रहें. यात्रा लाभदायक रहेगी. भाग्य का साथ मिलेगा.

कन्या :- टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो

आज का दिन आपके प्रेम जीवन में कुछ यादगार अनुभव लेकर आएगा. आप दोनों का एक-दूसरे के प्रति विश्वास और ज्यादा मजबूत बनेगा. आपको अपने साथी के प्रति कुछ अपेक्षा रहेगी तथा वे इसमें भलीभांति सफल होंगे.प्रमाद न करें. उत्साह व प्रसन्नता से काम कर पाएंगे. कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता में वृद्धि होगी.

तुला :- रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को आज के दिन कोई आशंका घेरे रहेगी व उनका मन काम में नही लगेगा. आज मन थोड़ा बेचैन रहेगा जिसका परिणाम आपके काम पर पड़ेगा.

अच्छे समाचार मिलेंगे. अतिथियों का आगमन होगा. प्रसन्नता में वृद्धि होगी. किसी बड़े काम को करने का मन बनेगा. जल्दबाजी न करें.

वृश्चिक :- तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू

यदि आप किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो आज के दिन आपके रिश्ते में किसी तीसरे के द्वारा दरार उत्पन्न करने की कोशिश की जाएगी. ऐसे में किसी की बातो में जल्दी आने से बचे तथा अपने रिश्ते को जगजाहिर भी ना करे.

निवेश शुभ रहेगा. मेहनत का फल प्राप्त होगा. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे.

धनु :- ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे

यदि आपका विवाह हुए कुछ ही समय हुआ है तो आपको अपने जीवनसाथी से शुभ संकेत मिलेगा. आप दोनों भविष्य की रणनीती को लेकर भी गहन चर्चा करेंगे तथा दोनों के बीच आपसी संबंध पहले की अपेक्षा मजबूत बनेंगे.मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. घर-परिवार की चिंता रहेगी.

मकर :- भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी

आज के दिन आपके साथ कुछ अनहोनी घटित हो सकती है. शनि आपके स्वास्थ्य के ऊपर भारी है. यदि आप सीढ़ियाँ इत्यादि चढ़ते हैं तो सावधानी बरते व भारी सामान उठाते समय भी ध्यान रखे.मेहनत अधिक होगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं. विवाद को बढ़ावा न दें. शोक समाचार मिल सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

कुंभ :- गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

सिंगल लोगो को किसी का साथ मिलने की प्रबल संभावना है. स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को आज के दिन कम मेहनत में भी अच्छे परिणाम मिलेंगे.आय में वृद्धि होगी. स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा.

मीन :-दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची 

भाई-बहनों के साथ रिश्तों में मजबूती आएगी तो परिवार में किसी सदस्य के साथ प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा हो सकता हैं. झगड़ा किसी अपने के साथ ही होगा और बात बड़ी होते देर नही लगेगी.स्थायी संपत्ति में वृद्धि होगी. कोई बड़ा सौदा हो सकता है. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे.