विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी भव्य एवं अद्भुत नवीन तकनीकी रचनात्मक प्रतिभा
अयोध्या।एच. सी. जे एकेडमी में "विज्ञान एवं तकनीकी" विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अयोध्या के मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, विशिष्ट अतिथि डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विज्ञान एवं तकनीकी संकाय प्रो० राजीव गौर, विशिष्ट अतिथि जिला विज्ञान क्लब के कोऑर्डीनेटर निखिल सिंह, एच. सी. जे. ग्रुप का स्कूल की संस्थापक अध्यक्ष मंजुला जैन एंव मनैजिंग डायरेक्टर डॉ० शिक्षा जैन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
नर्सरी से यू० के०जी० के बच्चों ने किंडर गार्डन पद्धति में बेहतरीन प्रदर्शन किया । प्राइमरी शेक्शन में पहली से पाँचवी कक्षा के बच्चों ने एवं सेकेंडरी सेक्शन में छठीं से नवीं एवं ग्यारहवीं कक्षा के छात्र- छात्राओं ने अनेक आर्कषक मॉडल प्रदर्शित किये जिसमे - होम मेड कंप्यूटर, ड्रिप एरीगेसन, वाटर प्यूरीफायर मशीन, क्वीजबोर्ड, रोबोट, स्मार्ट अयोध्या सिटी, मानव शरीर का प्रत्येक भाग वर्किंग मॉडल प्रत्यक्ष दिखा।
पर्यावरण सुरक्षा के आधुनिक संयंत्र, आधुनिक कृषि के सयंत्र, नव निर्मित वाल्मीकि एयपोर्ट का सुरक्षा एवं सुविधायुक्त मॉडल, श्रीराम जन्मभूिम का अलौकिक रूप माॅडल, संसदभवन, भारतीय संस्कृति, व्यापार को बढ़ावा देने वाले स्टार्टअप व अन्य मार्डल अभिभावकों के आकर्षण का केंद्र रहे ।
छात्र- छात्राओं दवारा डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम, आइंस्टीन, सी.वी रमन जैसे अनेक महान वैज्ञानिकों का रोल माॅडल प्रस्तुत किया गया तथा उनकी विशेषताओं के साथ ही साथ उनके कार्यो का बखूबी प्रदर्शन किया गया।
हुकुमचंद जैन विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने 3D मॉडल, फंक्शन ऑफ़ ह्यूमन इंटरनल पार्ट्स आदि भव्य मॉडल प्रस्तुत किये। सभी मॉडल को अलग अलग संख्या प्रदान की गई। जिसमे वोटिंग सिस्टम की व्यवस्था की गई । प्रदर्शनी कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रधानाचार्य दिलीप गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी अशोक तिवारी तथा सह-प्रशासनिक अधिकारी उमेश जैन ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कोआर्डीनेटर शिप्रा मल्होत्रा और सावित्री, विज्ञान समन्यवक शिवकरन और अंजनी, प्रदर्शनी इंचार्ज आर्दश और शिवेंद्र, एक्टिविटी इंचार्ज चंद्रवरयानि और सुप्रिया, कंचन, सुषमा, नम्रता, संगीता, आदि सभी शिक्षकों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Feb 13 2024, 18:26