आमस पंचायत के मुखिया ने असहाय-जरूरतमंद लोगों के बीच बांटे कंबल, मौके पर मौजूद रहे बीडीओ

गया : जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के भुपनगर गांव में सोमवार को आमस पंचायत के मुखिया मनोज यादव की ओर से असहाय व जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य, मुखिया प्रतिनिधि श्याम यादव, वार्ड सदस्य बिंदेश्वरी दास के हाथों पच्चीस कंबल का वितरण किया गया। 

इस दौरान वार्ड सदस्य बिंदेश्वरी दास ने कहा की मनोज यादव हमेशा जरूरतमंद व असहाय लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं। ठंड के बढ़ते मौसम में गरीब व असहाय की परेशानी को देखते हुए समय पर मदद पहुंचाई जा रही है जो काफी सराहनीय कार्य है। कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है।

मुखिया प्रतिनिधि श्याम यादव ने कहा कि हमेशा लोगों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करता रहता हूं। 

इस मौके पर कुलेंद्र यादव, विंदेश्वरी दास, लखनदेव यादव, श्याम यादव, बुलाकी मांझी, विपत मांझी, प्रवेश मांझी, सहदेव मांझी, पुनिया देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार

पुलिस ने दो वर्षो से फरार अपराधी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गया : जिले के आमस थाना के पुलिस ने दो वर्षो से फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की दो वर्षो से फरार चल रहे अपराधी को गुप्त सूचना के आधार एसटीएफ पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है। 

जो कांड संख्या 435/22 धारा 395/412 का अभियुक्त है।जिसका पहचान रौशनगंज थाना अंतर्गत बैताल गांव निवासी स्व कैलाश यादव के पुत्र अजीत कुमार बताया गया है। जिसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच कर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जेल भेज दिया गया।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार

प्रेम-प्रसंग में फरार नाबालिक लडकी को डोभी थाने की पुलिस ने यूपी से किया बरामद, आरोपी फरार

गया/डोभी। जिले के डोभी थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की अपने ही गांव में काम करने आए यूपी के रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग में बीते दिनों फरार हो गई थी। इस बात की जानकारी उसके परिजनों को हुई, तो वह उसकी तलाश करने में लग गए, लेकिन उसका कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा।

जिस पर लड़की के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी थी। दर्ज एफआईआर में आरोपी लड़के का पता उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र काला कपूरवा गांव निवासी फूलचंद का पुत्र मोहित उर्फ राजा केे विरुद्ध कांड संख्या दर्ज कराया गया था। जिसके आधार पर आरोपी के घर डोभी थाने की पुलिस सब इंस्पेक्टर दशरथ प्रसाद के द्वारा सोमवार के दिन नाबालिग लड़की को बरामद कर थाना लाया गया।

वही, इस कार्रवाई में आरोपी युवक अपने घर से भागने में सफल रहा। आरोपी युवक डोभी के कर्पूरी नगर में रहकर मजदूरी का काम करता था। इसी बीच युवक को नाबालिग लड़की से प्रेम हो गया। इस मामले में पीड़ित नाबालिग के परिजनों के द्वारा एक माह पूर्व स्थानीय थाने में लिखित आवेदन नाबालिग लड़की के अपहरण कर लिए जाने के संबंध में प्राथमिक दर्ज कराया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि एक टीम गठित कर नाबालिग लड़की को उत्तर प्रदेश से बरामद कर डोभी थाना लाया गया है। वहीं आरोपी अपने घर से पुलिस को देख भागने में सफल रहा। मंगलवार के दिन न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

गया के सलैया में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, परिवार में मचा चीख-पुकार

गया/इमामगंज। बिहार के गया में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर देने का मामला आया है। पुलिस अनुमंडल सलैया थाना क्षेत्र के सोहया पकरी गांव में देर रात एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की है। वहीं, मृतक की पहचान 42 वर्षीय अशोक यादव, पिता स्वर्गीय सुकन यादव के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अशोक यादव देर रात अपने पुत्र विनय यादव के साथ सो रहा था। वही, लगभग 10:00 बजे रात्रि के समय अचानक अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने अशोक यादव पर ताबड़-तोड़ गोलीबारी कर मौके से भाग निकले। इस दौरान अशोक यादव को घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गया और गांव में सनसनी फैल गई।

वहीं, सूचना मिलते ही सलैया थाना की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देर रात में ही गया मगध मेडिकल अनुग्रह नारायण अस्पताल भेज दिया। वहीं, घटना के पीछे बताया जा रहा है कि पारिवारिक उलझन के कारण अशोक यादव को गोली मारकर हत्या की गई है। हालांकि उनके परिजन कुछ ही बताने से इनकार कर रहे हैं।

इधर घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ ने बताया कि सोहया पकरी गांव में देर रात अशोक यादव को सोने के दरमियान गोलीमार का हत्या कर दी गई है। हत्या के पीछे कारण क्या है इसका अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है और नहीं उनके परिजनों के द्वारा अभी तक आवेदन प्राप्त हुई। फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। इसके बाद आगे कार्रवाई की जा रही है। लेकिन जब तक उनके परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त नहीं होती है तब तक कुछ कहना संभव नहीं है। फिलहाल अनुसंधान जारी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल भी बिहार के मुख्यमंत्री थे और आज भी मुख्यमंत्री हैं : कुमार गौरव

गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने पर बिसार तालाब स्थित युवा जदयू कार्यालय में युवा जदयू जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार मजबूती के साथ चलेगी और लोकसभा चुनाव में 40 की 40 सीट जीतेगी। युवा जदयू जिला अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा से जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बार-बार पलटी मारने की सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पलट तो बाकी लोग रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल भी बिहार के मुख्यमंत्री थे और आज भी बिहार के मुख्यमंत्री हैं। बिहार के विकास में लगे हुए हैं। जो लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटू राम बोलते है उनको अपनी छवि को देखना चाहिए।

हम पार्टी के जिलाध्यक्ष ने एनडीए सरकार द्वारा सदन में विश्वास मत हासिल करने पर सीएम और पूर्व सीएम मांझी को दी बधाई

गया : हम पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने प्रदेश की एनडीए सरकार द्वारा विश्वास मत हासिल करने पर बधाई दी है।

उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार प्रदेश की एनडीए सरकार द्वारा सदन में विश्वास मत धवनी मत से हासिल करने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा को बधाई।

हम पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने कहा कि एनडीए सरकार द्वारा विश्वास मत हासिल करना यह सिद्ध करता है कि बिहार में अमन-चैन, भाईचारा और भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त, विकसित बिहार की कल्पना करने वालों की जीत हुई है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

आईडियाटेक चेन्नई के मैनेजिंग डायरेक्टर ने जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों के साथ घुघड़ीटांड बाईपास ब्रिज एवं अन्य स्थलों का किया निरीक्षण

गया : आईडियाटेक चेन्नई के मैनेजिंग डायरेक्टर आर वेंकटचलपति ने जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों के साथ घुघड़ीटांड बाईपास ब्रिज से मनसर्वा नाला, देवघाट गयाजी डैम के डाउन स्ट्रीम एरिया, सीताकुंड के समीप एवं अन्य स्थलों का निरीक्षण की।

इसके पश्चात महसूस की गई कि फल्गु नदी की सफाई तथा मनसरवा नाले के वेस्ट वाटर को पुनः उपयोग में लाने के लिए गोवा राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा उपयोग किए गए मॉडल के आधार पर गयाजी डैम तथा मानसरोवर नाले के पानी को जिओ सिंथेटिक ट्यूब टेक्नोलॉजी के माध्यम से इस दूषित पानी को साफ कर पुनः उपयोग में लाया जाना आवश्यक है।

इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सर्वप्रथम देवघाट के समीप फल्गु नदी में एक अदद तथा मनसरवा नाला के समीप एक अदद पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस वेस्ट वाटर तथा गंदे हो रहे पानी को साफ कर पुनः उपयोग किया जाएगा। इससे न केवल पिंड सामग्रियों के कारण दूषित हो रहे हैं, फल्गु नदी के जल को साफ किया जाएगा बल्कि नदी के जलस्तर में आंशिक वृद्धि होने की संभावना है।

इसके लिए आज जिला प्रशासन के तरफ से जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन की अध्यक्षता में तथा जल संसाधन विभाग के तरफ से मुख्य अभियंता इंजीनियर सुजीत कुमार, अधीक्षण अभियंता इंजीनियर निखिल कुमार, कार्यपालक अभियंता इंजीनियर विकास कुमार तथा आईडियाटेक चेन्नई के मैनेजिंग डायरेक्टर आर वेंकटचलपति के साथ इस पायलट प्रोजेक्ट पर विस्तृत चर्चा की गई तथा इसे जल्द ही धरातल पर उतारने हेतु एक सफल प्रयास हेतु कार्रवाई करने की योजना तैयार की गई।

जिला प्रशासन की पहल से यह योजना बनाई जा रही है। साथ ही जल संसाधन विभाग द्वारा यह कार्य क्रियान्वित कराए जाएंगे। गोवा के तर्ज पर गयाजी डैम को और साफ रखा जाएगा। यह व्यवस्था होने से मानसून सीजन के दौरान नदी की धारा से भाकर आने वाले गाद को भी काफी हद तक रोका जाएगा। जिससे देश विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को तर्पण हेतु साफ पानी मिलेगा।

गया से मनीष कुमार

सरकार के विश्वासमत हासिल करने के बाद गया के जदयू में कार्यालय में जश्न : जदयू नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का किया इजहार

गया : शहर के नागमतिया रोड स्थित जदयू कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने पर जदयू नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

इस अवसर पर जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार मजबूती के साथ चलेगी और लोकसभा चुनाव में 40 की 40 सीट जीतेगी। पटेल ने कहा राजद का खेला होने का दावा उल्टा पड़ गया और उनके पार्टी में खेला हो गया।

इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी आसिफ जफर, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र दास, अरविंद प्रियदर्शी, अरविंद वर्मा, मुस्तकीम रंगरेज, जितेंद्र पंडित, बीरेंद्र शर्मा, अजीत शर्मा, मोहन खान, राजेश शर्मा, अरुण राव एवं पार्टी के कई साथी उपस्थित रहे।

गया से मनीष कुमार

सरस्वती पूजा में नहीं बजेंगा डीजे, हिसुआ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

नवादा :- जिले के हिसुआ थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने की। बैठक में प्रखंड के जनप्रतिनिधि व पूजा लाइसेंसधारी शामिल हुए। थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से सरस्वती पूजा को शांति पूर्वक मनाने की अपील की।

बताया गया कि सरस्वती पूजा के लिए सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना आवश्यक है। सभी लोग अविलम्ब अपना लाइसेंस बनवा लें। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया कि पूजा व विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजेगा। जुलूस में कोई धारदार हथियार नहीं रखेंगे। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। डीजे को जब्त कर डीजे मालिक और पूजा लाइसेंसधारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही कहा कि पूजा में शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार सिंह ने भी उपस्थित लोगों से पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। सभी जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा का दायित्व देते हुए पूजा तथा विसर्जन जुलूस पर नजर रखने को कहा गया। कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना तत्काल थाना को देने को कहा गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने सरस्वती पूजा के बाद से वाहनों में बजाये जाने वाले फूहड़ गानों पर प्रतिबंध लगाने कि माँग थानाध्यक्ष से किया।

मौके पर अपर थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू, एसआइ धनवीर कुमार, एसआई सिकंदर राय, नगर परिषद अध्यक्ष पूजा कुमारी, नगर परिषद उपाध्यक्ष टिंकू चौधरी, सुधीर सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत उर्फ बिगन सिंह, विपिन कुमार, रामानुज सिंह, मोहम्मद इकबाल उर्फ नन्हू मियां, मसूदन चौधरी के साथ दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

बैठक के पूर्व शांति समिति के सदस्यों के द्वारा नव पदस्थापित थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एवं पुलिस इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार सिंह को बुके देकर सम्मानित किया गया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

माता सरस्वती और भगवान चित्रगुप्त का प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बैंड बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा

गया :- शहर के नई गोदाम, महारानी रोड स्थित सरस्वती स्थान में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया गया है। श्री सरस्वती पूजा नाट्य कला मंदिर सह चित्रगुप्त पूजा समिति के तत्वावधान में यह महा अनुष्ठान हो रहा है। इस दौरान विद्यादात्री माता सरस्वती और चित्रगुप्त भगवान की स्थापित प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।

कलश यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर किरानी घाट स्थित बिंदेश्वरी घाट पहुँचा जहां कलश यात्रा में शामिल महिलाएं अपने-अपने कलश में जल भारी किया।वहीं कलश यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचकर संपन्न हो गया। इस आयोजन को लेकर शिवमंदिर प्रांगण में भव्य यज्ञ मंडप का निर्माण कराया गया है।

समिति के रवींद्र कुमार, लालजी सिन्हा, कमल कुमार सिन्हा,पवन सिन्हा, अजय कुमार अम्बष्ठ, संजय कुमार, मुकेश कुमार व विकास कुमार,संदीप कुमार सिन्हा उर्फ गोपाल जी आदि इस अनुष्ठान में सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। यह समिति 1941 से सक्रिय है।

सदस्यों ने बताया कि इस पांच दिवसीय अनुष्ठान में आज गणपत्यादि पूजन, कलश यात्रा, मंडप प्रवेश, पंच्चांग पूजन, जलाधिवास, घृताधिवास, गन्धाधिवास, पुष्पाधिवास, पत्राधिवास, 13 फरवरी को पूजन, फलाधिवास, अन्नाधिकवास, दुबाधिवास, शयाधिवास, 14 फरवरी को नगर यात्र व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, 15 फरवरी को मां भगवती का विशेष स्नान व पूजन, सह स्प्रार्चन व आह्वित देवों का हवन और 16 फरवरी को पूर्णाहुति और भंडारा-प्रसाद का कार्यक्रम निर्धारित है। इस आयोजन को लेकर मोहल्ले का महौल भक्तिमय हो गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार