गया के सलैया में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, परिवार में मचा चीख-पुकार
गया/इमामगंज। बिहार के गया में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर देने का मामला आया है। पुलिस अनुमंडल सलैया थाना क्षेत्र के सोहया पकरी गांव में देर रात एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की है। वहीं, मृतक की पहचान 42 वर्षीय अशोक यादव, पिता स्वर्गीय सुकन यादव के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अशोक यादव देर रात अपने पुत्र विनय यादव के साथ सो रहा था। वही, लगभग 10:00 बजे रात्रि के समय अचानक अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने अशोक यादव पर ताबड़-तोड़ गोलीबारी कर मौके से भाग निकले। इस दौरान अशोक यादव को घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गया और गांव में सनसनी फैल गई।
वहीं, सूचना मिलते ही सलैया थाना की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देर रात में ही गया मगध मेडिकल अनुग्रह नारायण अस्पताल भेज दिया। वहीं, घटना के पीछे बताया जा रहा है कि पारिवारिक उलझन के कारण अशोक यादव को गोली मारकर हत्या की गई है। हालांकि उनके परिजन कुछ ही बताने से इनकार कर रहे हैं।
इधर घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ ने बताया कि सोहया पकरी गांव में देर रात अशोक यादव को सोने के दरमियान गोलीमार का हत्या कर दी गई है। हत्या के पीछे कारण क्या है इसका अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है और नहीं उनके परिजनों के द्वारा अभी तक आवेदन प्राप्त हुई। फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। इसके बाद आगे कार्रवाई की जा रही है। लेकिन जब तक उनके परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त नहीं होती है तब तक कुछ कहना संभव नहीं है। फिलहाल अनुसंधान जारी है।

गया/इमामगंज। बिहार के गया में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर देने का मामला आया है। पुलिस अनुमंडल सलैया थाना क्षेत्र के सोहया पकरी गांव में देर रात एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की है। वहीं, मृतक की पहचान 42 वर्षीय अशोक यादव, पिता स्वर्गीय सुकन यादव के रूप में की गई है।





Feb 13 2024, 06:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
153.4k