अयोध्या में बसंत पंचमी मेला की सभी तैयारियां पूरी
अयोध्या,जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि प्रान्तीयकृत बसंत पंचमी मेला प्रारम्भ हो गया है, बसंत पंचमी दिनांक 13 फरवरी 2024 को सायं लगभग 7ः30 बजे से प्रारम्भ होकर दिनांक 14 फरवरी 2024 को 7ः30 बजे तक (बसंत पंचमी पर्व) होगा, इस अवधि में श्रद्धालुओं द्वारा स्नान करने की ज्यादा संभावना है इसलिए सम्बंधित अधिकारी अपने-अपने स्थान पर भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्था देख ले और सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा भी सम्बंधित क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है तथा मुस्तैद रहने के निर्देश दिये गये है। प्रान्तीयकृत मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मेला क्षेत्र को 05 जोन में बांटा गया है, जिसे विभिन्न सेक्टरों में बांटकर सुपर जोनल मजिस्टेªट, जोनल मजिस्टेªट, सेक्टर मजिस्टेªट तैनात किये गये है।
जोन प्रथम घाट में सुपर जोनल मजिस्टेªट ओपी गुप्ता उपसंचालक चकबंदी तथा जोनल मजिस्टेªट अंशुमान सिंह डिप्टी कलेक्टर अयोध्या, द्वितीय जोन नागेश्वरनाथ में सुपर जोनल मजिस्टेªट आरपी सिंह पीडी डीआरडीए, जोनल मजिस्टेªट राम प्रसाद त्रिपाठी डिप्टी कलेक्टर, इसी प्रकार जोन तृतीय हनुमानगढ़ी में सुपर जोनल मजिस्टेªट सुरजीत सिंह अपर जिला मजिस्टेªट (एल0ए0), जोनल मजिस्टेªट डा0 जगदीश सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी, चतुर्थ जोन कनक भवन में सुपर जोन मजिस्टेªट उपेन्द्र कुमार पाल जिला विकास अधिकारी, जोनल मजिस्टेªट आरपी यादव उपनिदेशक पर्यटन तथा पंचम जोन यातायात/भीड़ नियंत्रण जोन में सुपर जोनल मजिस्टेªट सतीश चन्द्र त्रिपाठी मुख्य राजस्व अधिकारी व जोनल मजिस्टेªट राजेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक को तैनात किया गया है।
इसी प्रकार अन्य जोनों में जोनल मजिस्टेªट तैनात किये गये है। इन जोनों को विभिन्न सेक्टरों में बांटकर तीन दर्जन से अधिक सेक्टर मजिस्टेªट भी तैनात किये गये है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मेला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है इसके दूरभाष नम्बर 05278-232043, 232044, 232044, 232046, 232047, 9120989195 है, जिस पर मेला में आने वाले श्रद्धालु सम्पर्क कर जानकारियां प्राप्त कर सकते है।
मेला सहायक कौशल किशोर श्रीवास्तव 9454402642 को मेला नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहकर समस्त कार्यवाहियां सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये है । जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि तैनात किये गये सभी मजिस्टेªट को निर्देशित किया है कि श्रद्वालुओं की भीड़ आने पर स्टेटिक मजिस्टेªट व पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से प्रयास कर श्रद्वालुओं को कतारबद्व तरीके से व्यवस्थित करायेंगे।
सभी अधिकारी/मजिस्टेªट द्वारा अपने-अपने ड्युटी स्थलों/क्षेत्रों में यह सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी श्रद्वालु को कोई भी असुविधा न हो। सभी मजिस्टेªट मूलभूत सुविधाये यथा-शौचालय आदि कहां कहां स्थित है, स्थल की साफ सफाई की जानकारी रखेंगे और तदनुसार श्रद्धालुओं को भी अवगत कराते रहेंगे। सभी तैनाती के स्थान पर आसपास बैरिकेडिंग आदि आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर व्यवस्था सही करा लेंगे।
Feb 12 2024, 20:14