आईडियाटेक चेन्नई के मैनेजिंग डायरेक्टर ने जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों के साथ घुघड़ीटांड बाईपास ब्रिज एवं अन्य स्थलों का किया निरीक्षण
![]()
गया : आईडियाटेक चेन्नई के मैनेजिंग डायरेक्टर आर वेंकटचलपति ने जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों के साथ घुघड़ीटांड बाईपास ब्रिज से मनसर्वा नाला, देवघाट गयाजी डैम के डाउन स्ट्रीम एरिया, सीताकुंड के समीप एवं अन्य स्थलों का निरीक्षण की।
इसके पश्चात महसूस की गई कि फल्गु नदी की सफाई तथा मनसरवा नाले के वेस्ट वाटर को पुनः उपयोग में लाने के लिए गोवा राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा उपयोग किए गए मॉडल के आधार पर गयाजी डैम तथा मानसरोवर नाले के पानी को जिओ सिंथेटिक ट्यूब टेक्नोलॉजी के माध्यम से इस दूषित पानी को साफ कर पुनः उपयोग में लाया जाना आवश्यक है।
इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सर्वप्रथम देवघाट के समीप फल्गु नदी में एक अदद तथा मनसरवा नाला के समीप एक अदद पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस वेस्ट वाटर तथा गंदे हो रहे पानी को साफ कर पुनः उपयोग किया जाएगा। इससे न केवल पिंड सामग्रियों के कारण दूषित हो रहे हैं, फल्गु नदी के जल को साफ किया जाएगा बल्कि नदी के जलस्तर में आंशिक वृद्धि होने की संभावना है।
इसके लिए आज जिला प्रशासन के तरफ से जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन की अध्यक्षता में तथा जल संसाधन विभाग के तरफ से मुख्य अभियंता इंजीनियर सुजीत कुमार, अधीक्षण अभियंता इंजीनियर निखिल कुमार, कार्यपालक अभियंता इंजीनियर विकास कुमार तथा आईडियाटेक चेन्नई के मैनेजिंग डायरेक्टर आर वेंकटचलपति के साथ इस पायलट प्रोजेक्ट पर विस्तृत चर्चा की गई तथा इसे जल्द ही धरातल पर उतारने हेतु एक सफल प्रयास हेतु कार्रवाई करने की योजना तैयार की गई।
जिला प्रशासन की पहल से यह योजना बनाई जा रही है। साथ ही जल संसाधन विभाग द्वारा यह कार्य क्रियान्वित कराए जाएंगे। गोवा के तर्ज पर गयाजी डैम को और साफ रखा जाएगा। यह व्यवस्था होने से मानसून सीजन के दौरान नदी की धारा से भाकर आने वाले गाद को भी काफी हद तक रोका जाएगा। जिससे देश विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को तर्पण हेतु साफ पानी मिलेगा।
गया से मनीष कुमार






गया : जिले के चाकन्द थाना क्षेत्र के गया पटना सड़क मार्ग पर कंडी गांव के समीप मां माधुरी ट्रेडर्स के अधीन संचालित आदया टाइल्स मार्बल्स दुकान में बीती रात्रि को चोरों ने दुकान में घुसकर चोरी कर फरार हो गये।
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता के नेतृत्व शनिवार को गांव चलों अभियान के तहत आमस मंडल के विभिन्न बूथों पर भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा प्रवास किया जा रहा है।
Feb 12 2024, 19:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.8k