माता सरस्वती और भगवान चित्रगुप्त का प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बैंड बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा
गया :- शहर के नई गोदाम, महारानी रोड स्थित सरस्वती स्थान में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया गया है। श्री सरस्वती पूजा नाट्य कला मंदिर सह चित्रगुप्त पूजा समिति के तत्वावधान में यह महा अनुष्ठान हो रहा है। इस दौरान विद्यादात्री माता सरस्वती और चित्रगुप्त भगवान की स्थापित प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर किरानी घाट स्थित बिंदेश्वरी घाट पहुँचा जहां कलश यात्रा में शामिल महिलाएं अपने-अपने कलश में जल भारी किया।वहीं कलश यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचकर संपन्न हो गया। इस आयोजन को लेकर शिवमंदिर प्रांगण में भव्य यज्ञ मंडप का निर्माण कराया गया है।
समिति के रवींद्र कुमार, लालजी सिन्हा, कमल कुमार सिन्हा,पवन सिन्हा, अजय कुमार अम्बष्ठ, संजय कुमार, मुकेश कुमार व विकास कुमार,संदीप कुमार सिन्हा उर्फ गोपाल जी आदि इस अनुष्ठान में सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। यह समिति 1941 से सक्रिय है।
सदस्यों ने बताया कि इस पांच दिवसीय अनुष्ठान में आज गणपत्यादि पूजन, कलश यात्रा, मंडप प्रवेश, पंच्चांग पूजन, जलाधिवास, घृताधिवास, गन्धाधिवास, पुष्पाधिवास, पत्राधिवास, 13 फरवरी को पूजन, फलाधिवास, अन्नाधिकवास, दुबाधिवास, शयाधिवास, 14 फरवरी को नगर यात्र व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, 15 फरवरी को मां भगवती का विशेष स्नान व पूजन, सह स्प्रार्चन व आह्वित देवों का हवन और 16 फरवरी को पूर्णाहुति और भंडारा-प्रसाद का कार्यक्रम निर्धारित है। इस आयोजन को लेकर मोहल्ले का महौल भक्तिमय हो गया है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार






गया : जिले के चाकन्द थाना क्षेत्र के गया पटना सड़क मार्ग पर कंडी गांव के समीप मां माधुरी ट्रेडर्स के अधीन संचालित आदया टाइल्स मार्बल्स दुकान में बीती रात्रि को चोरों ने दुकान में घुसकर चोरी कर फरार हो गये।
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता के नेतृत्व शनिवार को गांव चलों अभियान के तहत आमस मंडल के विभिन्न बूथों पर भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा प्रवास किया जा रहा है।
गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के पथरा मोड़ स्थित कर्पूरी भवन में शनिवार को हम पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा हम पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन का 49वां जन्म दिवस केक काटा कर बहुत धूम धाम से मनाया गया।
गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख लड्डन खान की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में शिक्षा स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, मनरेगा, आपूर्ति, आवास, नल-जल, 15वीं वित आयोग, षष्ठी वित आयोग सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर समीक्षा के साथ चर्चा हुआ।
Feb 12 2024, 19:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k