दवा खाने के बाद उल्टी या चक्कर आना समस्या नहीं, फाइलेरिया परजीवी के मरने का है संकेत : डॉ एमई हक
![]()
गया : जिला में शनिवार से एमडीए राउंड की शुरुआत की गयी है। एमडीए के पहले दिन दवा सेवन के बाद गुरारू प्रखंड में आठ बच्चों में उल्टी और मिचली मामूली शिकायत आयी। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को जरूरी दवा एवं प्रबंधन किया गया है। किसी बच्चों में अधिक गंभीरता नहीं आयी है। सभी बच्चे अब स्वस्थ हैं। फाईलेरिया रोधी दवाएं गुणवत्ता एवं प्रभाव स्तर पर पूर्णता सुरक्षित है। यह जानकारी जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमई हक ने दी.
फाइलेरिया संक्रमण की होती है पुष्टि
उन्होंने बताया जिन बच्चों में दवा सेवन के बाद उल्टी, चक्कर एवं सर दर्द जैसी शिकायत आयी है, उनके क्षेत्र में फाइलेरिया परजीवी का संक्रमण होने की पुष्टि होती है। दवा सेवन के बाद अगर किसी तरह की शारीरिक शिकायत होती है तो यह स्पष्ट होता है कि शरीर में पहले से फाइलेरिया के परजीवी मौजूद थे। दवा सेवन से परजीवी मरते हैं, जिसके कारण उल्टी, चक्कर या सर दर्द जैसे छोटी-मोटी शिकायत हो सकती है। यह एक संकेत है कि दवा फाइलेरिया परजीवी को मारने में असरदार साबित हो रही है।
इसको लेकर बहुत अधिक घबराने की जरूरत नहीं है। एक महत्वपूर्ण बात हमेशा याद रखें कि दवा का सेवन कभी भी खाली पेट नहीं करें. खाली पेट दवा सेवन करने से भी दवा का कुछ प्रतिकूल असर आता है. अल्बेंडाजोल की गोली चबाकर खानी है जबकि डीईसी और आइवरमेक्टिन को पानी के साथ निगलना है।
स्वास्थ्य विभाग आपके बेहतर स्वास्थ्य के लिए हमेशा तत्पर है. गाँव से लेकर जिला स्तर पर स्वाथ्य कर्मी किसी भी तरह की समस्या से आपको बचाने के लिए तैयार हैं. आइये एक बार फ़िर एक जुट होकर दवा सेवन का संकल्प लें और फाइलेरिया को दूर भगाएं।
गया से मनीष कुमार




गया : जिले के चाकन्द थाना क्षेत्र के गया पटना सड़क मार्ग पर कंडी गांव के समीप मां माधुरी ट्रेडर्स के अधीन संचालित आदया टाइल्स मार्बल्स दुकान में बीती रात्रि को चोरों ने दुकान में घुसकर चोरी कर फरार हो गये।
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता के नेतृत्व शनिवार को गांव चलों अभियान के तहत आमस मंडल के विभिन्न बूथों पर भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा प्रवास किया जा रहा है।
गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के पथरा मोड़ स्थित कर्पूरी भवन में शनिवार को हम पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा हम पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन का 49वां जन्म दिवस केक काटा कर बहुत धूम धाम से मनाया गया।
गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख लड्डन खान की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में शिक्षा स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, मनरेगा, आपूर्ति, आवास, नल-जल, 15वीं वित आयोग, षष्ठी वित आयोग सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर समीक्षा के साथ चर्चा हुआ।
Feb 12 2024, 17:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.7k