lucknow

Feb 12 2024, 15:07

*दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भवतंत मान रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे अयोध्या*

लखनऊ । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रामलला के दर्शन करने के लिए सोमवार को अयोध्या पहुंच गए हैं। दोनों नेताओं ने गेट नंबर 11 से रामजन्मभूमि परिसर में प्रवेश किया। वे रामलला के दरबार में दर्शन पूजन करेंगे। इससे पहले दोनों मुख्यमंत्री महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरे। वहां पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की अगुवाई में ढोल-नगाड़ों के बीच दोनों मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।यहां से सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री का काफिला राम जन्म भूमि परिसर पहुंचा।

उल्लेखनीय हैं कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 22 जनवरी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने कहा था कि वह बाद में अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चों के साथ मंदिर जाना चाहते हैं। आज अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने-अपने परिवार के साथ श्रीराम की नगरी अयोध्या धाम पहुंचे हैं।

lucknow

Feb 12 2024, 12:00

मथुरा से बड़ी खबर: बस से टकराई कार में लगी आग, जिंदा जल गए चार लोग

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सोमवार की तड़के सुबह दिल को दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। यमुना एक्सप्रेस वे पर एक बस और कार में टक्कर के बाद दोनों में भीषण आग लग गई। बस में सवार लोगों ने किसी तरह की कूदकर कर अपनी जान बचाई लेकिन कार में सवार पांच लोग भाग नहीं पाएं और देखते ही देखते लोगों की आंखों के सामने जिंदा जल गए। यह दर्दनाक मंजर जो भी देखा उसका कलेजा कांप उठा। कार चालक की केवल शिनाख्त हो पायी है बाकी मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

यह दर्दनाक हादसा महावन थानाक्षेत्र में युमना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 117 पर हुआ। नोएडा की तरफ जा रही बिहार की स्लीपर बस डिवाइडर से टकराने के बाद अचानक बीच सड़क पर आ खड़ी हुई। इसी दौरान बस के पीछे आर रही तेज रफ्तार कार बस में घुस गई। इसके बाद जोरदार धमाका हुआ फिर कार और बस में आग लग गई। बस की सवारियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया गया है कार सवार अंदर ही फंस गए। कार में पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

उधर भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय पुलिस बल अारै फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए। हालांकि जब तक फायर बिग्रेड पहुंची तब तक बहुत देर हो चुका था। बस और कार धूं धू कर जल उठी थी। फायर बिग्रेड ने आग बुझाने के बाद कार में फंसे पांचों शवों को बाहर निकाला। शव इतने जल गए थे कि उनकी शिनाख्त नहीं हो पायी है। बताया जा रहा है कि बस का एक टायर पंचर होने के कारण अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इसके बाद पीछे से आ रही कार उसमें जा घुसी।

lucknow

Feb 11 2024, 14:13

*मंत्री व विधायकों के साथ सीएम योगी ने रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी*

लखनऊ । अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बने भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में रविवार को योगी सरकार ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। प्रदेश के मंत्री व विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दर्शन किए। इस दौरान सभी बेहद उत्साहित दिखे और भक्ति भाव में डूबे हुए नजर आए। राम जन्मभूमि के गेट नंबर 11 से 10 बसों में आए विधायकों और मंत्रियों को प्रवेश दिया गया।

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां से वह राम जन्मभूमि के लिए रवाना हो गए। इसके पहले, लखनऊ विधानसभा के सामने से योगी कैबिनेट के मंत्री और विधायक लग्जरी बसों से अयोध्या के लिए रवाना हुए। रास्ते में बाराबंकी में सभी की शानदार अगवानी हुई। यहां पर सभी ने नाश्ता किया और जय श्रीराम के उद्घोष के साथ आगे के लिए रवाना हो गए। बस में आरएलडी के विधायक भी साथ गए हैं। राजा भैया और आराधना मिश्रा आदि भी साथ में रवाना हुए हैं। दोनों डिप्टी सीएम और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बस संख्या- 1 से रवाना हुए हैं। इसके बाद सभी अयोध्या पहुंचकर सीएम के साथ रामलला का दर्शन कर पूजा अर्चना किया।

lucknow

Feb 11 2024, 13:32

*एमिटी के छात्रों ने चलाया दान अभियान*

लखनऊ।चौथा राष्ट्रीय एमिटी कानूनी सम्मेलन शुरू हुआ। पहले दिन एमिटी लॉ स्कूल में भारतीय सभ्यता के ऐतिहासिक परिदृश्य में लैंगिक न्याय की अनुदैर्ध्य खोज विषय पर सेमिनार में प्रो. (डा.) जेपी यादव मुख्य वक्ता रहे। दूसरे दिन, छात्रों ने चेशायर ओल्ड एज होम का दौरा किया और भारतीय बधिर विद्यालय में विशेष बच्चों को संवैधानिक अधिकारों और अच्छे-बुरे स्पर्श के बारे में बताया।

छात्रों ने जुग्गी-झोपड़ी में एक दान अभियान चलाया और समाप्ति दिन में मिस्त्री संजय सिंह, उप सचिव सुमीत कुमार भौमिक, बाल शाश्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष, और पार्थ तिवारी की गरिमामय उपस्थिति में एमिटी विरांग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विधिसा राय को विजेता घोषित किया गया। सेमिनार के सफल आयोजन में डॉ. ज्योत्सना सिंह और डॉ. अक्षिता श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण मार्गदर्शन रही।

lucknow

Feb 11 2024, 12:19

*आगरा: मां-बेटे की हत्या करने के बाद युवक फांसी पर झूला, पुलिस जांच में जुटी*

लखनऊ। यूपी के आगरा जिले में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर संदिग्ध हालत में तीन लोगों का शव एक कमरे में मिला है। पुलिस हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका जता रही है। युवक का शव घर में फंदे पर लटका मिला है, जबकि उसका 12 साल का बेटा और मां कमरे में मृत मिली हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

थाना न्यू आगरा के लॉयर्स कॉलोनी में इलाके में रविवार को तीन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। तरुण उर्फ जॉली नाम के युवक का शव घर में फंदे पर लटका मिला है। तरुण उर्फ जॉली का पाइप का व्यापार था।वहीं उसके 12 साल के बेटे कुशाग्र चौहान और मां ब्रजेश देवी कमरे में मृत मिले हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला संदिग्ध होने के कारण फोरेसिंग टीम भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किया।

पुलिस हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका जता रही है। पुलिस को आशंका युवक ने मां और बेटे को मारने के बाद आत्महत्या की है। युवक की पत्नी रजनी खाटू श्याम जी दर्शन करने गई थी। सुबह नौकरानी के आने पर घटना की जानकारी हुई। युवक के पिता मान सिंह की कई साल पहले मौत हो गई थी। उसके पिता अधिवक्ता थे। पुलिस घटना के कारणों का पता करने में लगी हुई है। छानबीन के दौरान पुलिस को युवक के मोबाइल से मौत से पहले का एक वीडियो मिला, जिसमें इस पूरी वारदात के पीछे की वजह खुद युवक द्वारा बताई गई है।

lucknow

Feb 10 2024, 21:00

*उपभोक्ता परिषद के प्रादेशिक वेबीनार में हुआ बडा खुलासा, बंद पडे 1758 फोरम

लखनऊ- पिछले 6 महीने से उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान को दूर करने के लिए गठित विद्युत नियामक आयोग के सभी विद्युत व्यथा निवारण 1758 फोरम है। उपभोक्ता परिषद के साथ ही प्रदेश के जनपदों के उपभोक्ताओं ने मांग उठाई और कहा पूर्व में गठित पूरे प्रदेश में कमिश्नरी लेवल के 22 विद्युत व्यथा निवारण फोरम को पुनः चालू किया जाए। वर्तमान फोरम उपभोक्ताओं की समस्याओं से बेखबर हैं। केवल कागजों में सीमित हैं।

प्रादेशिक वेबीनार में उपभोक्ताओं ने महत्वपूर्ण समस्या उठाई। कहा कि बारिश में नदी के किनारे बसे गांव की बिजली पानी भर जाने की वजह से तीन-चार महीने तक बंद रहती है। ऐसे में उनसे क्यों विद्युत बिल की वसूली की जाती है। इन महीनों के बिजली बिल की वसूली इसी प्रकार गर्मी में फसल को बचाने के लिए दिन में हवा चलने पर बिजली बंद की जाती है।

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद की तरफ से उपभोक्ताओं को जागरूक करने और उनकी समस्याओं को समझने और उसका समाधान कराने को लेकर आयोजित साप्ताहिक प्रादेशिक वेबीनार में आज प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं ने पूरे उत्तर प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों में उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए बने विद्युत व्यथा निवारण फोरम सीजीआरएफ को पूरी तरीके से फेल बताया। अगस्त 2023 के बाद पूरे कमिश्नरी लेवल पर कार्यरत 22 विद्युत व्यथा निवारण फोरम की जगह बनाए गए उपखंड लेवल से लेकर कंपनी लेवल तक 1758 फोरम पिछले 6 महीने से पूरी तरीके से बंद पडे हैं। केवल एक दो फोरम ही काम कर रहे हैं, जिसके लिए सबसे पहली जिम्मेदारी विद्युत नियामक आयोग की है कि उसके द्वारा गठित फोरम यदि काम नहीं कर रहे हैं तो पुराने फोरम को चालू किया जाए क्योंकि विद्युत उपभोक्ता जाए तो जाएं कहां जाएं।

वेबीनार में शामिल उपभोक्ताओं के सामने अपनी बात रखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि बिजली चोरी को छोडकर हर समस्या के समाधान को लेकर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ता बिजली फोरम का चक्कर लगा रहे हैं। सबसे बडी बात यह है कि जब यह नए फोरम बनाए जा रहे थे तो उपभोक्ता परिषद ने कड़ा विरोध किया था और कहा था जिससे उपभोक्ता परेशान है। वही एसडीओ अधिशासी अभियंता निदेशक जब फोरम के अध्यक्ष हो जाएंगे तो उनका समाधान कैसे करेंगे और आज उसका नतीजा है कि फोरम पूरी तरीके से फ्लॉप साबित हुए। ऐसे में उपभोक्ता परिषद ने उत्तर प्रदेश सरकार व विद्युत नियामक आयोग से मांग की है कि जब तक नवगठित 1758 फोरम काम नहीं करते तब तक पुराने 22 विद्युत तथा निवारण फोरम को सुचारू रूप से चलाए जाने का फिर से आदेश पारित किया जाए ।

साप्ताहिक प्रादेशिक वेबीनार में शामिल उपभोक्ता संदीप कुमार गुप्ता, निरंजन शर्मा, राजकुमार पाराशर, अनुराग माही, पुष्पकांत पाठक, राजपाल सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, हिमांशु वाजपेई साह शामिल थे।

lucknow

Feb 10 2024, 20:25

*द एमएसजी फाउंडेशन ने गैब्रियल कान्वेंट स्कूल में लगाया हेल्थ कैंप, कड़ों जरूरतमंदो को मिली मुफ्त में दवा*

लखनऊ- द मदद सहयोग गाइडेंस(एमएसजी )फाउंडेशन ने गैब्रियल कान्वेंट स्कूल में स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मुफ्त हेल्थ कैम्प का आयोजन किया।फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है कोई भी जरूरतमंद इलाज के अभाव में बीमार न रहे।आज का यह कार्यक्रम इसी उद्देश्य के साथ किया गया।आज के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि तरन्नुम हसन रिजवी,विशेष अतिथि अब्दुल वहीद, परवेज आलम तथा अतिथि के रूप में आरिफ़ मुक़ीम मौजूद रहे। साथ ही इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक मोहम्मद अब्बास आलम ,प्रधानाचार्या शाहीन फात्मा जी और जावेद ख़ान मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम मैं आए सभी लोगों ने कार्यक्रम को सराहा और कहा कि जिस तरह से यह कार्यक्रम जरूरतमंदों के लिए किया जा रहे हैं आगे भी इस तरह के कार्यक्रम हर क्षेत्र में होने की जरूरत है क्योंकि सबसे बड़ी जरूरत सेहत है सेहत के लिए इस तरह के मेडिकल कैंपों का आयोजन किया जाना बहुत ही जरूरी है।इस अवसर पर अतिथियों ने द एमएसजी फाउंडेशन द्वारा किया जा रहे कार्यों की तारीफ की।

शिविर के मेडिकल टीम में डॉक्टर मुहम्मद अशरफ, डॉक्टर रूखसार, डॉक्टर मारिया परवीन, डॉक्टर ऐमन, डॉक्टर अनामिका मौजूद रहीं।वही द एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से संस्थापक मोहम्मद सादिक़, शुजा अब्बास (उपाध्यक्ष) ,सैयद अली हुसैन,आफताब मिर्ज़ा, मिस्बाह, मरियम तथा समद अली मौजूद रहे।

lucknow

Feb 09 2024, 20:47

*हल्द्वानी कांड के बाद बरेली में फूटा गुस्सा, दुकानों में तोड़फोड़*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बरेली में आईएमसी (इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के आह्वान पर गिरफ्तारी देने पहुंची भीड़ मौके पर कुछ नहीं कर सकी तो लौटते वक्त अराजकता पर उतर आई। हल्द्वानी कांड का गुस्सा बरेली में फूटा। मौलाना तौकीर के भड़काऊ बयान ने आग में घी डालने का काम किया। पुराना शहर में भीड़ ने कई दुकानों में तोड़फोड़ कर दूसरे समुदाय के लोगों की पिटाई कर दी। इसमें चार लोग घायल हुए हैं। पुलिस और प्रशासन की तैयारियां नाकाफी साबित हुईं।

गुस्से में भरे लोग नारेबाजी करते हुए जब श्यामगंज व पुराना शहर के इलाके में आए तो इनमें से कुछ ने दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। अधिकतर दुकानें बंद थीं तो इन लोगों ने फल व फूलों के फड़ों पर हमला बोला और सारा सामान तितर-बितर कर दिया। इस दौरान दूसरे समुदाय के लोगों को पकड़कर पीटा गया। इससे चार लोग घायल हो गए।

स्थानीय व्यापारियों का आरोप है कि कुछ दुकानों में आग लगाने की कोशिश भी की गई पर पुलिस के आने पर हुड़दंगी नारेबाजी करते हुए फरार हो गए। सैलानी में बाजार खुला था और लड़कों की भीड़ दुकानों पर समूह बनाकर खड़ी थी। पुलिस ने दुकानों बंद कराईं तो लड़के गलियों में भाग निकले। एसपी सिटी राहुल भाटी के नेतृत्व में पुलिस, पीएसी व आरएएफ ने सैलानी में भीड़ को दूर तक खदेड़ दिया।

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल बनाने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी देकर विरोध जताया। शुक्रवार को जुमे की नमाज पर जाने से पहले उन्होंने तीखा बयान दिया। मौलाना ने कहा कि हमें मजबूर कर दिया गया है। मुल्क में नफरत का माहौल बनाया हुआ है। अगर किसी ने कोई अपराध किया है तो उसे गिरफ्तार किया जाए। उसके मकान, मदरसे और मस्जिद पर बुलडोजर क्यों चलाया जा रहा है? इसका हम विरोध करेंगे।

एडीजी पीसी मीना, आईजी डॉ. राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी सिटी राहुल भाटी समेत अन्य अधिकारी शहर में घूमकर स्थिति का जायजा लेते रहे। डीएम व एसएसपी तो एक साथ कार में शहर का चक्कर लगाते रहे। मातहतों से पल-पल का अपडेट लेते रहे।

lucknow

Feb 09 2024, 20:46

*सड़क हादसे रोकने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही योगी सरकार*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सड़क हादसों और उससे होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने के लिए गंभीरता से प्रयास किए हैं। इसके लिए सरकार की ओर से न सिर्फ व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, बल्कि नियमावली के माध्यम से लोगों को सड़क पर सेफ ड्राइविंग के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त नियमावली के उल्लंघन पर योगी सरकार सख्ती से प्रवर्तन कार्यवाही को भी अंजाम दे रही है। शुक्रवार को विधानसभा में परिवहन विभाग से संबंधित ऐसे ही सवालों पर योगी सरकार की ओर से सड़क सुरक्षा संबंधी तथ्यों से सदन को परिचित कराया गया। इसमें बताया गया कि सरकार ने एक्सप्रेसवे पर ओवरस्पीडिंग की रोकथाम के साथ-साथ लोगों को हेल्मेट, सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में राज्य सड़क सुरक्षा नीति के साथ ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के माध्यम से भी सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं।

एएनपीआर कैमरा से हो रही ओवरस्पीडिंग पर कार्यवाही

परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि समस्त एक्सप्रेस-वे पर ओवरस्पीडिंग की रोकथाम के लिए इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों के अंतर्गत एएनपीआर कैमरा के द्वारा ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहनों के विरूद्ध ऑटोमेटिक ई-चालान की कार्यवाही की जा रही है। ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों के विरूद्ध एक्सप्रेव-वे पर वे-इन मोशन की स्थापना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी द्वारा की गई है। इसके अतिरिक्त समस्त टोल प्लाजा पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा चालकों एवं वाहन स्वामियों को ओवरस्पीडिंग एवं ओवरलोडिंग न किए जाने, अपनी लेन में वाहन चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट लगाने/पहनने की जानकारी दी जाती है।

जन मानस में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे- सेमिनार, नुक्कड़ नाटक, बाइकथॉन, स्टेक होल्डर्स कार्यशाला, सड़क सुरक्षा गोष्ठी, स्कूटर वाहन रैली का आयोजन किया जाता है तथा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से संबंधित लीफलेट-पम्फलेट/पॉकेट कैलेन्डर/फोल्डर आदि का वितरण किया जाता है। विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के स्तर पर सड़क सुरक्षा से संबंधित विषयों पर निबंध, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न की जाती है।

प्रवर्तन कार्यवाही पर भी फोकस

सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों का विश्‍लेषण कर हेल्मेट/सीटबेल्ट न पहनने, ओवर स्पीडिंग करने, ड्रंकन ड्राइविंग, रांग साइड ड्राइविंग तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही किए जाने के लिए प्रत्येक जनपद के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।

यातायात नियमों के प्रति लोगों को अनुशासित एवं जागरूक बनाए जाने के लिए प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही के अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह में किसी भी दो दिन हेलमेट एवं सीट-बेल्ट के विरूद्ध औचक चेकिंग की कार्यवाही कराई जाती है। 44 इण्टरसेप्टर वाहनों द्वारा ओवर स्पीडिंग के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। 276 ब्रेथ-एनालाइजर द्वारा ड्रंकन ड्राइविंग के विरूद्ध कार्यवाही कराई जाती है। विभिन्न अपराधों में ड्राइविंग लाईसेंस निलंबन की कार्यवाही की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के लगभग 9682 एवं उच्च शिक्षा विभाग के लगभग 1015 रोड सेफ्टी क्लबों का गठन किया जा चुका है, जिसके द्वारा छात्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाई जाती है।

05 वर्षो में ये की गई प्रवर्तन की कार्यवाही

अपराध 2018-19, 2019-20, 2020-21, 2021-22, 2022-23

हेलमेट का प्रयोग न करना 2,79,515, 3,53,193, 2,82,079, 2,96,521, 4,36,107

सीटबेल्ट का प्रयोग न करना 1,04,791, 1,16,813, 87,916, 96,915, 1,33,221

वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग 7,080, 10,034, 14,844, 19,181, 37,303

ओवरस्पीडिंग 6,039, 36,046, 75,028, 45,696, 1,18,992

रांग साइड ड्राइविंग -, -, 10,894, 9,918, 25,940

ड्रंकन ड्राइविंग 41, 202, 132, 351, 2,042

ओवरलोडिंग 73,984, 72,152, 84,926, 77,555, 1,41,946

नोटः आंकड़े चालानों की संख्‍या से संबंधित हैं

सार्वजनिक सेवायानों से होने वाली दुर्घटनाओं में दी जा रही सहायता राशि

उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा सार्वजनिक सेवायानों से घटित होने वाली दुर्घटनाओं में मृतक/घायलों के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है तथा उत्तर प्रदेश मोटरयान कराधान नियमावली में सुसंगत प्रावधानों के अनुसार जिलाधिकारी के स्तर से मृतक/घायलों के संबंध में जांच आख्या प्राप्त होने पर सहायता धनराशि आंवटित की जाती है।

उप्र मोटरयान कराधान (छठवां संशोधन) नियमावली, 2009 के आधार पर सहायता राशि प्राविधानित की गयी है, जिसमें मृतक बस यात्री की दशा में 40,000 रुपए तथा अन्य मृतक की दशा में 10,000 हजार रुपए आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है। नियमावली के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 में 135 मृतकों के आश्रितों को 20.85 लाख रुपए एवं वर्ष 2022-23 में (दिसम्बर, 2022 तक) 58 मृतकों के आश्रितों को 12.20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

1696 बीएस-6 बसों का हो रहा संचालन

परिवहन निगम में बसों के बेड़े से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि परिवहन निगम में 28 जनवरी 2024 तक 8664 बसों का संचालन किया जा रहा है। वर्ष 2022-23 में 1489 बसें तथा वर्ष 2023-24 में अर्थात इन 2 वर्ष में कुल 2040 बसें फ्लीट से सेट अपार्ट की जा चुकी है। नीलामी की शर्तें पूरी करने वाली बसों को फ्लीट से सेट अपार्ट करके निरंतर नीलामी की कार्यवाही की जाती है। वहीं उन्होंन ये भी बताया कि वर्ष 2022-23 में 502 तथा वर्ष 2023-24 में 1094 समेत कुल 1596 नई बीएस-6 डीजल बसें एवं 100 सीएनजी बसों समेत कुल 1696 बसों को क्रय करके संचालन हेतु क्षेत्रों को उपलब्‍ध कराया जा चुका है।

60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को निशुल्क यात्रा पर हो रहा विचार

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्‍क बस यात्रा सुविधा प्रदान किए जाने का प्रस्‍ताव विचाराधीन है। वहीं, छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश राज्‍य सड़क परिवहन निगम में विद्यार्थी पास योजना प्रभावी है, जिसमें विद्यार्थियों से 25 सिंगल ट्रिप का किराया चार्ज कर 60 यात्रा तक का (अधिकतम सीमा 60 किमी तक) विद्यार्थी मासिक पास योजना लागू है।

lucknow

Feb 09 2024, 20:46

*चौधरी चरण सिंह सच्चे अर्थों में लोकतंत्र के साधक : योगी आदित्यनाथ*

लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव तथा हरित क्रांति के जनक कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने के फैसले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने तीनों विभूतियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसे लेकर पोस्ट भी साझा किया और इसे अभिनंदनीय बताया।

चरण सिंह को भारत रत्न मिलना करोड़ों किसानों का सम्मान

मुख्यमंत्री ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिये जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए लिखा, ''जननेता, किसानों के मसीहा, गांवों, अन्नदाता किसानों, शोषितों एवं वंचितों के उत्थान के लिए आजीवन समर्पित रहने वाले, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को 'भारत रत्न' प्रदान करने की घोषणा अभिनंदनीय है।

वे सच्चे अर्थों में लोकतंत्र के साधक थे। यह गौरव राष्ट्र निर्माण में उनके अतुल्य योगदानों का सम्मान है।'' वहीं मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की घोषणा देश के करोड़ों किसानों का सम्मान है। यूपी के लिए ये और भी अभिनंदनीय है, क्योंकि चौधरी साहब प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने नई दिशा प्राप्त की थी।

राव ने विपरीत परिस्थितियों में संभाला था देश, किये थे आर्थिक सुधार

पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न के ऐलान पर सीएम ने लिखा, ''पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव जी को 'भारत रत्न' से विभूषित किए जाने का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है।

उन्होंने अपने दूरदर्शी नेतृत्व से देश के आर्थिक विकास को एक नई गति प्रदान की। भारत के विकास में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।'' इसके अलावा मीडिया से बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने देश को विपरीत परिस्थितियों में नेतृत्व दिया था। उनके कार्यकाल में आर्थिक सुधारों को अपनाया गया था।

कृषि और किसानों के लिए स्वामीनाथन के अद्वितीय योगदान को सच्ची श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक और हरित क्रांति के जनक डॉ एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा का स्वागत करते हुए लिखा, ''प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और हरित क्रांति के जनक कहे जाने वाले डॉ. एमएस स्वामीनाथन को 'भारत रत्न' से सम्मानित करने का निर्णय स्वागतयोग्य है। कृषि और किसानों के कल्याण में उनके उल्लेखनीय योगदानों का सम्मान है। यह सम्मान कृषि को बदलने में उनके अद्वितीय योगदान के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।''