Chandauli

Feb 12 2024, 12:48

दो दिवसीय मंडल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

चंदौली।क्षेत्र के सरेसर स्थित वन विभाग के प्रांगण में रविवार को दो दिवसीय मंडल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने पहलवानों को हाथ मिलाकर इसका शुभारंभ किया।

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सरेसर वन विभाग के प्रांगण में मंडल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें चंदौली वाराणसी गाजीपुर जौनपुर मिर्जापुर के नामी पहलवानों ने भाग लेकर एक दूसरे को पटखनी देने के लिए अपने कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने कहा कि कुश्ती जमीनी कला है।

यह हमारे पूर्वजों के जमाने से चली आ रही है। इसको जीवित रखने के लिए हम सभी लोगों को मिलकर ऐसे आयोजनों को करने की जरूरत है। इसे प्रतिभा करने वाले पहलवानों का हौसला बढ़ता है। यही नहीं आगे मुकाम भी हासिल करने में सफलता हासिल करते हैं। रही बात संसाधनों और सुविधाओं की तो सरेसर वन विभाग के प्रांगण ही नहीं बल्कि आलमपुर में अखाड़ा बनाने के साथ ही सुविधा दिलाने का प्रयास करूंगा।

इस मौके पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव, आयोजन कृष्णकांत पप्पू ,मिथिलेश यादव, राकेश यादव, अरविंद यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भानु प्रकाश यादव,पूर्व प्रधान रामविलास यादव ,शीतल यादव, प्रदीप यादव, दशरथ प्रधान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

निर्णायक की भूमिका में अशोक सोनकर रहे।

Chandauli

Feb 11 2024, 16:13

*चंडीगढ़ के मेयर चुनाव ने साबित कर दिया कि भाजपा वोट चोर है और विश्व की सबसे भ्रष्ट पार्टी है- संतोष कुमार*

अशोक कुमार जायसवाल , चंदौली। दीनदयाल उपाध्याय नगर के सुभाष पार्क में नरेंद्र मोदी सरकार के भ्रष्टाचार और आप नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बार-बार परेशान किए जाने, आम आदमी पार्टी के नेताओं के घर सम्मन भिजवाने तथा चंडीगढ़ मेयर चुनाव में की गई धांधली को लेकर उपवास किया तथा सरकार विरोधी नारे लगाए।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता आप के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार आकंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, नरेंद्र मोदी की सरकार पूरे देश को लूट रही है भ्रष्टाचार का नंगा खेल चल रहा है। सारे भ्रष्टाचारियों को भाजपा में शामिल किया जा रहा है तथा विधायकों को खरीद कर विरोधी दलों की सरकारों को गिराया जा रहा है। चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी के ज्यादा पार्षद होते हुए भी बेईमानी करके भाजपा ने अपना मेयर बना दिया, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है, और वोट चार भी है। इतना होने के बावजूद भी बीजेपी वालों को और नरेंद्र मोदी जी को शर्म नहीं आती है।

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि आम अदमी पार्टी के तेजी से बढते जनाधार से डरकर आम आदमी पार्टी के नेताओं को नरेंद्र मोदी जी बार-बार परेशान कर रहे हैं, हमारे उत्तर प्रदेश के प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह को नरेंद्र मोदी की ईडी ने फर्जी तरीके से जेल में बंद कर रखा है,वर्ल्ड क्लास स्कूल बनवाने के कारण मनीष सिसोदिया को भी जेल में डाल रखा है, अब अरविंद केजरीवाल जी को बार-बार सम्मन भेज करके परेशान किया जा रहा है। लेकिन अरविंद केजरीवाल जी के पास जितने सम्मन जाएंगे अरविंद केजरीवाल उतने ही स्कूल वर्ल्ड क्लास स्कूल और अस्पताल बनवाएंगे।

क्योंकि अरविंद केजरीवाल जी राजनीति में इसलिए आए हैं की वे देश के गरीबों के बच्चों को बेहतरीन मुफ्त शिक्षा दे सकें, गरीबों के लिए बेहतरीन मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल बनवा सके और उन्हें मुफ्त इलाज दे सकें, लोगों को मुफ्त बिजली दे सकें, पानी दे सकें, माता-पिता बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा करा सके, जिसके लिए लगातार अरविंद केजरीवाल जी और भगवंत मान जी काम कर रहे हैं। इसी वजह से नरेंद्र मोदी जी बौखला गये हैं और वे आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं।

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग दूसरी मिट्टी के बने हैं, हम लोग लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए राजनीति में आए हैं और लगातार गरीबों के बच्चों के लिए वर्ल्ड क्लास स्कूल,गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए विश्व स्तरीय अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक ,मुफ्त बिजली ,पानी, बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा ,महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा इत्यादि जनहित के मुद्दों पर मजबूती से काम करते रहेंगे।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण चौबे, जिला महासचिव संतोष कुमार, जिला सचिव राजकुमार पासवान,नगर अध्यक्ष रंजीत कुमार, शिवानंद चौबे, चकिया विधानसभा अध्यक्ष राजेश द्विवेदी उर्फ मुन्नू गुरु, विवेक शर्मा, लाल बिहारी चौबे , कैलाश कुमार, रामकुमार मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।

Chandauli

Feb 11 2024, 16:12

जैपुरिया स्कूल्स बनारस के पड़ाव कैंपस में जोश मेगा स्कॉलरशिप टेस्ट 2024 –25 का हुआ आयोजन

अशोक कुमार जायसवाल , चंदौली। एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के पड़ाव कैंपस में “ जोश “ मेगा स्कॉलरशिप टेस्ट 2024 –25* सम्पन्न हुआ|इस कार्यक्रम का उद्देश्य था बच्चों को अपने भीतर छुपी ज्ञान गंगा से परिचित कराना क्योंकि ज्ञान मानव जीवन के उद्देश्यों की प्राप्ति में सहायक होता है | यह छात्रवृत्ति परीक्षा कक्षा छठवीं से नौवीं एवं ग्यारहवीं तक के सम्पूर्ण वाराणसी के सभी विद्यार्थियों के लिए खुला था |इस छात्रवृत्ति परीक्षा में लगभग पंद्रह सौ बच्चों ने भाग लिया |

ये छात्रवृत्ति परीक्षा आकर्षक उपहारों के कारण सम्पूर्ण बनारस केलिए उत्सुकता का केंद्र रही | इस परीक्षा में कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को लेपटॉप, 31,000 नगद राशि एवं यदि बच्चा जैपुरिया विद्यालय में प्रवेश लेता है तो वर्ष पर्यन्त शत-प्रतिशत शिक्षा शुल्क मे छूट भी दी जाएगी | इसी प्रकार द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को लेपटॉप, 21,000 नगद राशि एवं जैपुरिया विद्यालय में प्रवेश लेने पर वर्ष पर्यन्त नब्बे प्रतिशत शिक्षा शुल्क मे छूट भी दी जाएगी | इसी क्रम मे अलग अलग पांच आकर्षक उपहारों समेत 30 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक शिक्षा शुल्क मे छूट बच्चों को प्रदान की जाएगी | इसी प्रकार कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों हेतु भी लैपटॉप,स्मार्ट फोन, टैबलेट, स्मार्ट वॉच एवं 30 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक शिक्षा शुल्क मे छूट का प्रावधान है | इस छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम दिनांक 17 फ़रवरी 2024 को घोषित होगा |

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज जी ने अपने ओजस्वी विचारों से सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि - लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए,विश्वास रखिए परिश्रम का फल सफलता ही है । केवल एक चीज जो आपके और आपके सपने के बीच है, वह है प्रयास करने की इच्छाशक्ति और यह विश्वास कि यह वास्तव में संभव है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज जी ने अपने प्रेरणास्पद विचारों को साझा करते हुए कहा कि – जब व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास होता हैं तो वह अच्छे-अच्छे कार्य करता हैं और जिस पर उसके परिवार,समाज और देश को गर्व होता हैं. वो विद्यार्थी निश्चित ही सफल होते हैं जो अपने समय को महत्व देते हैं और उस समय का सही उपयोग अपनी पढ़ाई के लिए करते हैं |

स्कॉलरशिप टेस्ट का समय प्रातः 9;30 से 12 बजे तक था | इस अवसर पर अपने बच्चों के साथ आये अभिभावकों हेतु भी विद्यालय मे अनेक गतिवधियों का आयोजन किया गया था जिससे वे अपने बच्चों के प्रति चिंतामुक्त रहें | इन गतिविधियों में क्रिकेट मैच, तीरंदाजी, निशानेबाज़ी एवं सिनेमा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा | सभी अभिभावकों ने उक्त परीक्षा के दौरान अपना ढाई घंटे का समय इन गतिविधियों में आनंद पूर्वक व्यतीत किया |

इस कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज बजाज,कार्यकारी निदेशक निदेशक श्यामसुंदर बजाज,निदेशिका मंजू बुधिया, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना,उपप्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी अतिथि अभिभावक वृंद एवं बच्चों के साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षकों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही|

Chandauli

Feb 10 2024, 18:54

*ग्राम सभा चंदाइत में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण*

अशोक कुमार जायसवाल

नियामताबाद ग्राम सभा चंदाइत में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले जिलाधिकारी को गुलदस्ता व प्रभु रामजी की प्रतिमा भेंट कर रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने सम्मानित किया।

रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए बिंदुवार प्रस्ताव जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये जिसमें प्रमुख रूप से नाले को साफ करने के लिए, सरकारी जमीन में पावर हाउस, मिट्टी कार्य हेतू तालाबों की खोदाई आदि रहे।जिस पर जिलाधिकारी ने अधीनस्थ विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर समस्या का तुरंत निवारण करने के लिए कहा और जो भी रुके हुए कार्य हैं उसको तुरंत निपटारा किया जाए जिससे औद्योगिक इकाइयां जल्दी बन सके और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके।

औद्योगिक पार्क बनवाने के लिए जितनी भी जमीन अधिग्रहित की गई है उस डेवलपमेंट को देखने के लिए विभाग के अधिकारियों संग निरीक्षण भी किये। अंत में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि औद्योगिक पार्क संबंधित फाइलों को तैयार कर समय रहते भेज दें जिससे शासन को भेजा जा सके। इस अवसर पर एडीएम चंदौली, उपायुक्त उद्योग, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, फायर ब्रिगेड एफ एस ओ,सी ओ अनिरुद्ध सिंह, रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य, सचिव अजय राय,शशांक केजरीवाल, रूपेश सोंथालिया,सर्वजीत सिंह,प्रमोद सिंह,अशोक मौर्या, विजय कुमार, इंजीनियर के डी खान आदि लोग उपस्थित रहे।

Chandauli

Feb 10 2024, 15:59

*प्रतियोगिता में ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली ने जीता 23 गोल्ड मेडल*

अशोक कुमार जायसवाल

सेठ एम. आर.जयपुरिया स्कूल में इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमें ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली की ओर से जे एस ताइक्वांडो क्लब, एस. एस ताइक्वांडो क्लब एवं करवत स्पोर्ट्स अकादमी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर 23गोल्ड, 7सिल्वर और 2 ब्रोंज मेडल प्राप्त किया ।

जे एस ताइक्वांडो क्लब की ओर से अमायरा गुप्ता, सेंट मैरी स्कूल गोल्ड मेडल,परी जायसवाल सेंट पॉल स्कूल गोल्ड मेडल , आदित्य मिश्रा सेंट मैरी स्कूल गोल्ड मेडल, उत्कर्ष तिवारी सेंट मैरी स्कूल गोल्ड मेडल, श्रेया कुमारी गुप्ता सेंट मैरी स्कूल गोल्ड मेडल, कुरैशा,रेलवे इंटर कॉलेज गोल्ड मेडल, निलेश जायसवाल सेंट मैरी स्कूल गोल्ड मेडल, दिव्यांशी सेंट मैरी स्कूल गोल्ड मेडल, अरायना दास गुप्ता केंद्रीय विद्यालय ब्रांच मैडम, हर्ष खारवाल लक्ष्मी पब्लिक स्कूल सिल्वर मेडल, अमन चौरसिया मानस कॉन्वेंट स्कूल गोल्ड मेडल, यह सभी अपने-अपने भार वर्ग मर्डर में मेडल प्राप्त किए।एस एस ताइक्वांडो क्लब की ओर से देवराज पटेल गोल्ड मेडल आर्यन पब्लिक स्कूल, अनमोल राज सोनकर किड्स कान्वेंट स्कूल गोल्ड मेडल, श्वेतानश केंद्रीय विद्यालय सिल्वर मेडल, शुभम कुमार होली फेथ कॉन्वेंट स्कूल सिल्वर मेडल, दृष्टि कुमारी रेलवे इंटर कॉलेज गोल्ड मेडल, श्रेयांशी रावत एस जी पब्लिक स्कूल गोल्ड मेडल, इच्छा कुमारी किड्स कान्वेंट स्कूल ब्रांच मेडल, आराध्या कुरील केरला पब्लिक स्कूल गोल्ड मेडल, सालवी चंद्र केंद्रीय विद्यालय स्कूल सिल्वर मेडल यह सभी अपने-अपने भार वर्ग में मेडल प्राप्त किया।करवत स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से पायल कुमारी नैंसी पटेल , स्पर्श पटेल, आभास पटेल, निहाल पटेल, आदर्श सिंह, पायल कुमारी, अरुण कुमार, प्रिंस कुमार, और सागर कुमार ने अपने अपने बार-बार में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। दूसरी ओर सोनाक्षी सोनम ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया. सभी मेडल प्राप्त खिलाड़ियों को जयपुरिया स्कूल के डायरेक्टर श्री मनोज बाजपेई और प्रिंसिपल सर ने सभी को मेडल देकर सम्मानित किया।जे.एस. ताइक्वांडो क्लब के कोच सतीश कुमार,एस एस ताइक्वांडो क्लब के कोच कृष्ण देव, सुषमा सिंह, करवत स्पोर्ट्स अकादमी के कोच नीरज पटेल श्वेता सिंह उपस्थित रहे।

इस उपलब्धि पर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय, उपाध्यक्ष डॉक्टर साजू थॉमस, संरक्षक विनय कुमार वर्मा, धीरज यादव, आजाद हुसैन, अमित मिश्रा ने सभी को बधाई दी।इस आसय की

जानकारी ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव सतीश कुमार ने दी।

Chandauli

Feb 10 2024, 15:10

*ज्ञानवापी सहित हिंदू पूजा स्थलों को लेकर दिए जा रहे बयान पर विकसित भारत संकल्प महासंघ ने जताई आपत्ति, कहा- हिंदू आस्था के खिलाफ ये बर्दाश्त नही

अशोक कुमार जायसवाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर- राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, विकसित भारत संकल्प महासंघ के संयोजक और केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान के चेयरमैन गोपाल राय ने एक बैठक के दौरान ज्ञानवापी सहित तमाम हिंदू पूजा स्थलों के खिलाफ भिन्न भिन्न नेताओं द्वारा किए जा रहे गलत बयानवाजी को तत्काल प्रभाव से बंद करने का मांग की।

उन्होंने कहा है कि हिंदू आस्था के खिलाफ किसी भी तरह के कोई भी गलत बयान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ज्ञानवापी में हिंदू पूजा स्थल को तोड़कर मस्जिद बनाने के कई प्रमाण मिल चुके हैं और ऐसे में ओवैसी या कोई भी नेता यदि भड़काऊ बयान देते हैं तब राज्य सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई करनी चाहिए। राय ने कहा कि भारत को लूटने आए विदेशी आक्रांताओं ने न केवल भारत को लुटा बल्कि हिंदुओं के पूजा स्थलों को तोड़कर उसी स्थान पर उन्हीं मालवों से अपने मस्जिदों का निर्माण करवाया।जब मोदी जी के नेतृत्व में इस देश में भाजपा की सरकार बनी तब जाकर हिंदुओं में अपने गौरवशाली इतिहास के प्रति जागरूकता आई और उसी का यह परिणाम है कि हिंदू अपने देश और धर्म के वैभवशाली विरासत को वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं और यह बात कुछ लोगों को पसंद नहीं है और इसलिए ही कुछ लोग गलत बयानवाजी करके टकराव की स्थिति पैदा कर रहे हैं मगर विकसित भारत संकल्प महासंघ ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रमा सिंह ,जिला उपाध्यक्ष व्यास नारायण , राजेश कुमार सरंग प्रधानपति काटा, सुनील दुबे, किशोर सिंह, विनोद सिंह, रोहित यादव, दीनानाथ, लकड़ू मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।

Chandauli

Feb 10 2024, 15:03

*पीडीडीयू नगर पालिका में ईओ के गेट के बाहर पत्रक चस्पा*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली- पर्यटन की दृष्टि से काफी समृद्ध जिला है। शासन की ओर से यहां के पर्यटन स्थलों का विकास कराया जा रहा है ताकि पर्यटकों की संख्या बढ़े। लेकिन जिले के पर्यटन सूचना अधिकारी नितिन द्विवेदी को चंदौली के साथ वाराणसी का भी प्रभार दिया गया है। वाराणसी काफी बड़ा जिला है और पर्यटन और अन्य बड़ी गतिविधियां काफी ज्यादा है। ऐसे में पर्यटन अधिकारी चंदौली में कम वाराणसी में ज्यादा नजर आते हैं।

पिछले दिनों चंदौली के औरवाटाड़ और छानपातर दरी में महत्वपूर्ण निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ भी पर्यटन अधिकारी नहीं दिखे। जबकि पर्यटन के दृष्टि से ये दोनों स्थल काफी विशेष हैं। वहीं भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने बताया कि जिले के एकमात्र नगर पालिका परिषद के कार्यालय से अक्सर प्रभारी ईओ गायब रहते हैं। अखबार के सेंटर पर अलाव की मांग को लेकर दस लोग उनसे मिलने 11 बजे कार्यालय गए थे। नहीं मिलने पर कार्यालय के बाहर ही अपना मांगपत्र चिपकाकर निराश होकर वापस चले आए।

वहीं चंदौली निवासी और भाजपा नेता अजीत सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग चंदौली जिले का महत्वपूर्ण विभाग है। अक्सर कई कार्यों से वहां जाना पड़ता है लेकिन हर बार निराश हाथ लगती है। लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।

Chandauli

Feb 09 2024, 20:59

*सेवानिवृत्त जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेस ने प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का शुक्रवार की शाम को आयोजित हुआ। इसमें वाराणसी के सेवानिवृत्त जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेस ने प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।

इस दौरान उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का सुझाव दिया। कहा कि शारीरिक क्षमता का विकास करने के लिए छात्र खेलकूद में जरूरी रूचि रखें।

उन्होंने कहा कि कर्तव्य पथ पर अग्रसर होने में नियम क़ानून के साथ अपने विवेक का भी इस्तेमाल करना जरुरी होता है। इसी कर्तव्य पालन में कई फैसले ऐसे भी हुए जो ऐतिहासिक की श्रेणी में आ गये। कहा कि छात्र जीवन काफी सींखने और बहुत कुछ ऐतिहासिक कार्य करने के लिए होता हैं। केवल किताबी ज्ञान के अलावा छात्रों को सामाजिक ज्ञान सीखने की जरूरत हैं।

क्योंकि आगे चलकर छात्रों को इसी ज्ञान के सहारे अपनी मंजिल तक पहुंचना हैं। कहा कि छात्रों को संस्था में पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों में जरूर प्रतिभाग करना चाहिए। इससे उनका मन पठन-पाठन में ज्यादा लगेगा। साथ ही उनकी प्रतिभा में भी तेजी से निखार आएगा।

इसके अलावा उन्होंने ऐतिहासिक धरोहरों और महापुरुषों के जीवन के बारे में अध्ययन करने पर जोर दिया। इस दौरान संस्थान के चेयरमैन डॉ. महेंद्र नारायण पाण्डेय, डायरेक्टर डॉ. केएन पाण्डेय, सीओ राजेश राय, अवधेश पाठक, संजय पाण्डेय, कुंजबिहारी पाण्डेय, विनोद उपाध्याय, अनिल ओझा, राकेश रत्न तिवारी, हरेंद्र प्रताप सिंह, अमित पांडेय, चंद्रमौली उपाध्याय, शैलेन्द्र पाण्डेय मौजूद रहे।

Chandauli

Feb 09 2024, 20:34

*दादी की अर्थी को कंधा देने जा रहे बाइक सवारों को हंस फाउंडेशन की एंबुलेंस ने मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत व दो घायल*

चंदौली/बबुरी।जनपद चंदौली के बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरमरवा चंदाइत गांव के समीप मुगलसराय - चकिया मार्ग पर भीषण हादसा घटित हुआ है। बता दें कि सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार तीन लोगों को हंस फाउंडेशन की एंबुलेंस ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बबुरी पुलिस ने घायल तीनों व्यक्तियों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया।

 हालांकि जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल दो अन्य की हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया। मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में रखवाकर, आगे की कार्रवाई में जुट गई। 

मिली जानकारी के अनुसार ग्रामसभा पसही थाना जलालपुर जनपद मिर्जापुर अपने पैतृक आवास पर दादी की मौत की सूचना पर अर्थी को कंधा देने अस्थाई निवास स्थान अशोक बिहार कालोनी, पहाड़िया वाराणसी से बाइक से तीन लोग सवार होकर जा रहे थे। 

इस दौरान बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरमरवा चंदाईत गांव के समीप ओवरटेक के चक्कर में हंस फाउंडेशन की एंबुलेंस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक पर सवार अतुल पांडेय ( 50 वर्ष), पुत्र अभिषेक पांडेय ( 22 वर्ष) और भतीजे अंबरीश पांडेय( 20 वर्ष) सड़क पर गिरकर तड़पने लगे।

 स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल तीनों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत भतीजे अंबरीश पांडेय को मृत घोषित कर दिया। वहीं पिता - पुत्र की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में भिजवा दिया।

इस संबंध में मौके पर पहुंचे बबुरी थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि दादी की अर्थी को कंधा देने जा रहे बाइक सवार तीन लोगों को हंस फाउंडेशन की एंबुलेंस से टक्कर हुई है। जिसमें बाइक चालक की मौत हो गई है व अन्य दो गंभीर रूप से घायल पिता - पुत्र को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया कि एंबुलेंस को कब्जे में ले लिया गया है, आगे विधिक कार्रवाई जारी है।

Chandauli

Feb 09 2024, 18:50

*विधायक ने सदन में उठायी सिंचाई की समस्या*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली।चकिया। प्रदेश सरकार की ओर से रिकार्ड सात लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख के प्रस्तावित बजट का विधायक कैलाश आचार्य ने गुरुवार को विधानसभा सत्र के दौरान बजट पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

कहना है कि योगी सरकार के बजट में हर वर्ग और क्षेत्र के लिए व्यवस्था की गई है। और क्षेत्रीय समस्याओं को शासन का ध्यान रूबरू कराया विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र स्थित चकिया सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विज्ञान वर्ग शिक्षा के लिए मांग की। साथ ही चकिया विधानसभा क्षेत्र में राजकीय कन्या इंटर कालेज की स्थापना किए जाने का ध्यान आकृष्ट कराया। कहा कि विधानसभा क्षेत्र कृषि बाहुल्य है। यहां के 90 प्रतिशत

लोग कृषि पर आश्रित है।

पिछले दो वर्षों से पानी के अभाव में खेती धान की फसल सूख गया है। विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा चंदौली व सोनभद्र बिल्कुल सटा हुआ है। चकिया विधानसभा क्षेत्र सोनभद्र लोकसभा क्षेत्र में आता है। ऐसी स्थिति में सोनभद्र के सोन नदी में लिफ्ट कैनाल लगाकर नगवा बांध के माध्यम से नौगढ़ आने वाली नहर जो मझगांवा के बाई तरफ छोटी नहर को विस्तारीकरण किया जाए। जिससे उसका पानी विधानसभा क्षेत्र के चंद्रप्रभा बांध में गिराया जाए।

विधानसभा क्षेत्र के भी किसानों को खुशहाल व समृद्धि बनाने के लिए सोनभद्र से पानी विधानसभा के चंद्रप्रभा बांध में सम्मिलित किया जाए।