अयोध्या में फिल्म का पोस्टर हुआ लांच
![]()
अयोध्या।भोजपुरी फिल्म दशमी का पोस्टर लांच हुआ । इस अवसर पर फिल्म के प्रोड्यूसर डायरेक्टर व कलाकारों ने पोस्टर लांच किया। पोस्टर लॉन्चिंग के मौके पर प्रोड्यूसर डायरेक्टर राइटर व फिल्म के कलाकार मौजूद रहे । बताया जाता है कि 16 फरवरी को रिलीज हो रही है फिल्म दशमी ।
इसमें अयोध्या व आसपास के जनपदों की शूटिंग की गई है । फिल्म में ऐश्वर्या, मनोज सिंह टाइगर व संजय पांडे मुख्य भूमिका में, फिल्म में सामाजिक बुराइयों को इंगित किया गया है । कब तक कलयुग में जलाते रहेंगे त्रेता के रावण को, अब कलयुग के रावण को जलाने का समय ।
फिल्म निर्देशित किया है शांतनु तांबे ने । यह लांचिंग कार्यक्रम शहर के सिविल लाइन स्थित एक होटल में हुआ है ।
Feb 11 2024, 18:43