*मिशन शक्ति योजना के तहत पुलिस ने किया जागरूक*
अयोध्या- कोतवाली क्षेत्र के हृदयीपुर गांव में मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत गांव के प्रमुख 50 जागरूक महिलाओं को एकत्रित कर कोतवाली की सिपाही गरिमा पांडे, सुमन यादव, किरण लता एवं साथ में सिपाही ओमप्रकाश और मनोरंजन तिवारी आदि उपस्थित रह कर मिशन शक्ति को विस्तार से बताती हुई महिला कांस्टेबल गरिमा पांडे ने बताते हुए कहा कि सरकार से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए तरह-तरह की योजनाएं चल रही हैं, जिसमें निराश्रित महिला पेंशन योजना स्वयं सहायता समूह के चयन के क्या मापदंड होना चाहिए इसके संदर्भ में भी श्री पांडे ने विस्तार से महिलाओं को बताते हुए कहा कि समूह के सदस्यों की संख्या 10 से 20 होनी चाहिए आंतरिक बचत समूह का मूल उद्देश्य होना बताते हुए महिला कांस्टेबल श्री पांडे ने स्वयं सहायता समूह के चयन एवं महिलाओं को उन्नत खेती, मुर्गी पालन , मधुमक्खी पालन , हस्तशिल्प गांव में उद्योग आदि तरह-तरह की योजनाओं पर सरकार द्वारा दिए जा रहे सहयोग को विस्तार से बताया है।
सुमन यादव ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गरीब बेटियों के हाथ पीला करने उनकी पात्रता उन्हें मिलने वाले अनुदान राशि एवं आवेदन के संदर्भ में विस्तार से बताया है। किरण लता ने महिलाओं को मिशन शक्ति को बढ़ावा देने महिला अपराधों पर त्वरित कार्यवाही के लिए प्रभावी योजनाओं को अलग-अलग वेबसाइट और अपराधियों को सजा दिलाने के लिए तमाम हेल्पलाइनों के मामले में बताया है। इस तरह से महिलाओं के मिशन शक्ति बढ़ावा देते हुए सरकार द्वारा आयोजित तरह-तरह की महिला- बालिका की को मिलने वाली सरकारी योजनाओं के लाभ को विस्तार से बताते हुए निर्भीक जीवन व्यतीत करने पर अपने विचार व्यक्त किया है।
Feb 11 2024, 18:42