गया में मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन का 49वां जन्मदिवस पर कार्यकर्ता ने केक काटकर मनाया, एक दूसरे को खिलाया केक
![]()
गया। गया शहर के गोदावरी स्थित हम पार्टी कार्यालय में हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन का 49वां जन्मदिवस पर कार्यकर्ता ने केक काटकर मनाया। इस दौरान कार्यकर्ता ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशियां मनाई।
मौके पर पार्टी के गया जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन एक कुशल नेतृत्व के साथ-साथ व्यवहार कुशल व्यक्ति भी है जो पूरे सूझ-बूझ के साथ गरीब, दलित, पिछड़े के हितों को ध्यान में रखते है।
हम सभी के कार्यकर्ता पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के पार्टी गठन के उद्देश्य से उनके सोच को सही दिशा में ले जाते हुए लक्ष्य की ओर मुस्तैदी के साथ अग्रसर है।
इस मौके पर प्रोफेसर राधेश्याम प्रसाद, राष्ट्रीय प्रवक्ता नंदलाल मांझी, जिला उपाध्यक्ष सुधीर यादव, जिला महासचिव विजय कुमार, जिला प्रवक्ता दिवाकर सिंह, सुषमा कुमारी, अनिल यादव, मुकेश चौधरी, सुनील कुमार मांझी, जंग बहादुर केसरी, रामसनेही मांझी, राकेश कुमार, रामबली मांझी, मिथिलेश चौधरी सदानंद प्रेमी, सिंटू कुमार मीडिया प्रभारी वीरेंद्र मांझी, उमेश दास समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।



गया/शेरघाटी। शुक्रवार को बिजली विभाग के कर्मियों ने बिजली की चोरी को लेकर की गई कारवाई के दौरान प्रखंड इलाके के दो गांवो के चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए आर्थिक दण्ड लगायें है।
गया/शेरघाटी। इन दिनों नगर परिषद शेरघाटी द्वारा परिषद क्षेत्र के तमाम मकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की रेंट निर्धारण को लेकर चलाई जा रही विशेष अभियान के दौरान नगर कर्मी अपने दायित्वों के प्रति उदासिनता दिखा रहे है।

गया। मगध प्रमंडल आयुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी को लेकर शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र में पड़ने वाले कुल 3 विधानसभा यथा बाराचट्टी, शेरघाटी एव इमामगंज विधानसभा के विभिन्न बूथ स्तर पर किये जाने वाले तैयारी का निरीक्षण किया गया।

गया। झारखंड के नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस पदाधिकारी एसआई सिकन्दर सिंह का पार्थिव शरीर गुरूवार की संध्या पहर उनके पैतृक गांव वजीरगंज का खिरियावां गांव पहुंचा। इस बीच सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण युवा एवं समाजसेवी भिंडस से शव वाहन के पीछे बाईक से भारत माता की जय, सिकन्दर सिंह अमर रहे नारों के साथ चलते रहे।

Feb 10 2024, 18:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
46.9k