गया के बंदा गांव में एक कुआं से 6 वर्षीय बच्चे का मिला शव, भनक लगते ही उमड़ी ग्रामीणों की भीड़, जांच में जुटी पुलिस
![]()
गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक कुएं से 6 वर्षीय बच्चा का शव मिला है। दरअसल मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदा गांव में करीब 72 घंटे के बाद अरविंद शर्मा के 6 वर्षीय पुत्र अभिराज कुमार का शव गांव के एक कुएं में मिला।
जिसकी सूचना मोहनपुर पुलिस को दी गई। जब पुलिस गांव पहुंची तो परिजन एवं ग्रामीण पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। अरविंद शर्मा की पत्नी सुषमा शर्मा के द्वारा मोहनपुर थाना को गुरुवार को लिखित आवेदन देते हुए दो लोगों को नामजद एवं एक अज्ञात का नाम से आवेदन दिया गया था जिसमें लिखा कि 28 व 31 जनवरी और 3 फरवरी को इन लोगों के द्वारा लगातार मेरे पति और मेरे बच्चे को मारने की धमकी दी जा रही थी।
इसके बाद बुधवार से मेरा पुत्र गायब है। साथ हीं उन्होंने यह भी लिखा कि बुधवार को दस बजे सुरेंद्र कुमार एवं गुड़िया देवी कार से मेरे घर पर आए और मेरे पति को खोज रहे थे, उस समय मेरा बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। हम घर में काम कर रहे थे और उसी समय से मेरा बच्चा गायब हो गया था। इधर परिजन ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोहनपुर पुलिस ने सुषमा शर्मा की आवेदन में टनकुपा थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव के सुरेंद्र कुमार एवं मोहनपुर थाना क्षेत्र खाप गांव के गुड़िया देवी को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया और गुरुवार को देर शाम बाद छोड़ दिया गया।
इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। इधर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया भेज दिया है। वहीं, घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए जिला परिषद समाज सेवी प्रेम कुमार ने परिजनों को सांत्वना दिया है और दोषियों पर कार्यवाई करवाने का भरोसा दिया है।
रिपोर्ट : गणेश गुप्ता



गया। मगध प्रमंडल आयुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी को लेकर शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र में पड़ने वाले कुल 3 विधानसभा यथा बाराचट्टी, शेरघाटी एव इमामगंज विधानसभा के विभिन्न बूथ स्तर पर किये जाने वाले तैयारी का निरीक्षण किया गया।

गया। झारखंड के नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस पदाधिकारी एसआई सिकन्दर सिंह का पार्थिव शरीर गुरूवार की संध्या पहर उनके पैतृक गांव वजीरगंज का खिरियावां गांव पहुंचा। इस बीच सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण युवा एवं समाजसेवी भिंडस से शव वाहन के पीछे बाईक से भारत माता की जय, सिकन्दर सिंह अमर रहे नारों के साथ चलते रहे।

गया। बिहार के गया में विष्णुपद थाना की पुलिस ने चोरी के कांड में चार महिला अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चार महिला अभियुक्त आरती कुमारी, भारती कुमारी, निशा कुमारी, चंदा कुमारी है जिनके पास से 19400 नगद बरामद किया गया है।
Feb 09 2024, 21:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
181.6k