*रामोत्सव भजन संध्या स्थल पर जुटी भीड़*
![]()
अयोध्या।शबीना के रामस्तुति गायन से अयोध्या की विरासत हुई पुष्ट" श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर भव्य मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर आयोजित रामोत्सव में भजन संध्या स्थल राम भजनों से गुलजार रहा।
प्रथम प्रस्तुति लखनऊ से पधारी शबीना सैफी द्वारा राम स्तुति गायन से प्रारंभ हुई। गौरतलब तथ्य यह रहा कि दो वर्ष की आयु में आंखें हमेशा के लिए खो देना और तुरंत बाद लकवा ग्रस्त हो कर जीवन जीने की आस छोड़ चुकी शबीना को सहारा मिला प्रभु श्रीराम के नाम का,आऔर अपनी प्रस्तुति जग में सुन्दर हैं दो नाम, तथा पायो जी मैंने राम रतन धन पायो जैसे रामभजनों से शबीना ने अयोध्या की विरासत को पुष्ट किया।
दूसरी प्रस्तुति लखनऊ से पधारे सोने लाल शंशाक सागर ने अपनी खनकती आवाज में भजमन राम चरण सुखदाई,,जग में सुन्दर हैं दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम ,पायो जी मैंने राम रतन धन पायो जैसे भजनों पर वाद्ययंत्रों के साथ शानदार जुगलबंदी दिखा अर उपस्थित रामभक्तों को प्रसन्न कर दिया।
तीसरी प्रस्तुति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्जनों प्रस्तुति से चर्चित गायिका सुमिता श्रीवास्तव की रही, सुमिता जी ने अब तक कई प्रसिद्ध गायकों शान, अनूप जलोटा, मालिनी अवस्थी, विनोद राठौर आदि के साथ भी अपनी गायकी का खासा प्रभाव छोड़ा है।
यश भारती पुरस्कार से सम्मानित सुमिता ने रघुकुल रीत सदा चली आई रघुनंदन रघुराई,राम नाम की गूंज है बजने लगी बधाई,के साथ राम को स्नेह में वधु पक्ष द्वारा दी गई गारी की बेहतरीन प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर आज उनके "रघुनंदन रघुराई " गीत जो टी सीरीज द्वारा तैयार किया गया है को संस्कृति विभाग के इस मंच पर जनता को लोकार्पित किया गया।
उक्त सभी कलाकारों का सम्मान संस्कृति विभाग के कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक, विश्व प्रकाश "रूपन" प्राप्त द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का अलग अंदाज में संचालन उद्घोषक संस्कृति विभाग विश्व प्रकाश" रूपन" ने किया।
इस अवसर पर अनेक महनीय अतिथि व रामभक्त उपस्थित रहे।


Feb 09 2024, 19:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k