*वक्फ मस्जिद खजूर के पुराने किराएदारों ने वक्फ बोर्ड चेयरमैन को दिया ज्ञापन*
![]()
अयोध्या।वक्त मस्जिद खजूर गुदड़ी बाजार रामपथ के पुराने किराएदारों ने वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी से मिलकर अपना शिकायती पत्र सौंपा।
बृहस्पतिवार को वक्फ मस्जिद खजूर के पुराने किरायदार ने शिया वक्फ बोर्ड लखनऊ जाकर चेयरमैन अली ज़ैदी से अपनी शिकायत दर्ज कराई,दुकानदारों का कहना है कि मुतावल्ली परवेज हुसैन व अध्यक्ष ने पुराने दुकानदारों को गुमराह करके नई दुकानदारों से मोटी रकम लेकर उनके नाम दुकान की किरायदारी कर दी व वक्फ बोर्ड के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना बोर्ड की परमिशन के दुकानें बनवाई व एक दुकान कमेटी के अध्यक्ष व एक दुकान मुतवाली के भाई ने ले ली जो नियमों के विरुद्ध है,और एक दुकान कि मोटी रकम लेकर उसको किराएदारी कर दी, पुराने दुकानदार अपनी दुकान का बचा हुआ 3 फिट की जगह भी नहीं पाए, बल्कि वक्फ एक्ट में नियम है कि किसी भी कमेटी का अध्यक्ष व मुतावल्ली दुकान अपने नाम व अपने रिश्तेदारों के नाम नहीं ले सकता।
इन्हीं सब बातों को लेकर पुराने दुकानदार शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी से मिले व अपनी बात बताए जिस पर बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी ने सभी को आश्वस्त किया की उनके खिलाफ सख्त से सख्त करवाई का भरोसा दिलाया वह पुराने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि नियमानुसार दुकान दी जाएगी। इस मौके पर कमलेश शंकर गुप्ता, मोहम्मद कामिल, अर्शी, अहमद मुस्तफा,अजहर भाई मौजूद रहे।
Feb 09 2024, 19:49