*यातायात जागरूकता अभियान सम्पन्न*
![]()
अयोध्या।मिशन कर्मयोगी योजना के तहत राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह संपन्न हुआ ।गुरु नानक स्कूल में आयोजित हुआ था सड़क सुरक्षा माह । परिवहन विभाग ने आयोजित किया था राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण हुए शामिल, डीलर्स ट्रांसपोर्टर व स्कूली बच्चे भी हुए शामिल है।
आरटीओ रितु सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य अपने कर्म को करते हुए एक बेहतर स्वस्थ समाज का निर्माण हो, कर्म ही वह रास्ता है जो देश को विकास के पथ पर ले जाता है, मिशन कर्मयोगी एक बहुत महत्वाकांक्षी योजना है । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना का शुभारंभ हुआ था, इसके अंतर्गत इंडियन ब्यूरोक्रेसी को सृजनात्मक रचनात्मक विकासशील टेक्नो फ्रेंडली और क्रिएटिव बनाने पर जोर दिया जा रहा है।
बहुत से प्रोग्राम है वेब साइट पर जिसको डाउनलोड करके ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं, नियमों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, हमारी अयोध्या इस समय विश्व पटल पर चमक रही है, जो भी ड्राइवर है चाहे वह प्रोफेशनल है या निजी गाड़ी चलाते हैं उनको संदेश दिया है कि हम लोग देश के सामने उदाहरण प्रस्तुत करे, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए जो भी पर्यटक व दर्शनार्थी अयोध्या आए तो वह एक अच्छी और सुंदर छवि लेकर जाएं।
Feb 08 2024, 18:19