*सोहावल क्षेत्र के भरथुपुर गांव के प्रगतिशील किसान केदारनाथ मौर्य बने किसानों के लिए प्रेरणास्रोत*
![]()
सोहावल अयोध्या।सोहावल क्षेत्र के किसानों के प्रेरणा स्रोत भरथूपुर गांव निवासी केदारनाथ मौर्य बने है । उनके उन्नतिशील प्रजाति की खेती के लोग कायल हो गए हैं। इसी का नतीजा है कि प्रगतिशील किसान केदारनाथ मौर्य के खेती के कार्यों को देखकर सैकड़ो की संख्या में किसान भी वर्मी कमपोस्ट खाद का प्रयोग करके और सहफसली खेती को करने का कार्य बहुत ही बेहतरीन तरीके से कर रहे हैं ।
सोहावल क्षेत्र ही नही अयोध्या जनपद के गौरव बने प्रगतिशील किसान केदार नाथ मौर्य की खेती को मौके पर आकर देखने वालो और उन्ही की तरह से खेती करने का संकल्प लेने की होड़ मची हुई है। प्रगतिशील किसान केदारनाथ मौर्य का व्यवहार बहुत ही अच्छा है उनका बड़ा बेटा बिहार राज्य में कृषि वैज्ञानिक है । दूसरा बेटा अंबेडकरनगर जिला में कृषि विभाग में एडीओ कृषि के पद पर कार्यरत है ।
इसके बावजूद भी केदारनाथ मौर्य को कोई घमंड नहीं है बल्कि उन्हें गर्व इस बात पर है कि छोटी जोत के किसान होने के बावजूद भी वे बहुत साधारण तरीके से जीवन जीते है और अपनी कार्यकुशलता और मेहनत के बल पर हर वर्ग के चहेते बन गए है ।
श्री मौर्य को दर्जनों बार उच्च स्तरीय समारोह में पुरस्कृत भी किया जा चुका है और शासन स्तर से लेकर जिला स्तर तक के प्रमुख अधिकारियो द्वारा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा भी केदारनाथ मौर्य के खेत पर आकर उनके द्वारा की जा रही खेती का जायजा लेकर तारीफ की है ।





Feb 08 2024, 18:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k