बिहार की नई एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में किसे मिला कौन सा विभाग, जानिए पूरा डिटेल

डेस्क : बिहार में एनडीए सरकार बनने के कई दिन बीते जाने के बाद कैबिनेट का विस्तार नहीं होने को लेकर कई तरह के चर्चाओं का बाजार गरम था। विपक्ष इसे मुद्दा बना रहा था, लेकिन शनिवार को इसपर विराम लग गया। नीतीश की नई सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे में वर्ष 2020 का ही फॉर्मूला चला। 

हालांकि जदयू के एनडीए छोड़कर महागठबंधन में जाने के बाद राजद व कांग्रेस को भाजपा कोटे वाले विभाग मिले थे। पिछले मंत्रिमंडल में राजद को जदयू कोटे का शिक्षा विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग भी मिला था। अब फिर से दोनों जदयू के पास चले गए हैं। सूचना प्रावैधिकी 2020 में भाजपा के पास था जो अब हम के पास गया है। 2020 में लघु जल संसाधन हम के पास था, यह महागठबंधन सरकार में जदयू के पास था। अब यह भाजपा कोटे में हैं। पशु एवं मत्स्य संसाधन वीआईपी के पास था, अब भाजपा के पास है। खेल राजद को मिला था, अब भाजपा के पास है।

इन्हें मिला यह विभाग

नीतीश कुमार सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन और ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं है

सम्राट चौधरी वित्त, वाणिज्यकर, नगर विकास एवं आवास, स्वास्थ्य, खेल, पंचायती राज, उद्योग, पशु एवं मत्स्य संसाधन, विधि

विजय कुमार सिन्हा कृषि, पथ निर्माण, राजस्व एवं भूमि सुधार, गन्ना उद्योग, खान एवं भूतत्व, श्रम संसाधन, कला-संस्कृति एवं युवा, लघु जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण

विजय कुमार चौधरी जल संसाधन, संसदीय कार्य, भवन निर्माण, परिवहन, शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क

बिजेन्द्र प्रसाद यादव ऊर्जा, योजना एवं विकास, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, ग्रामीण कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण

डॉ. प्रेम कुमार सहकारिता, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, पर्यटन

श्रवण कुमार ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण

संतोष कुमार सुमन सूचना प्रावैधिकी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण

सुमित कुमार सिंह विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा

पूर्व डिप्टी पीएम एल.के आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर फोन कर सीएम नीतीश ने दी बधाई

डेस्क : बीजेपी के संस्थापक सदस्य व देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह ‘एक्स’ पर इसका ऐलान किया। उन्होंने इसे अपने जीवन का बेहद भावुक क्षण बताया।

इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिये जाने की घोषणा पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर श्री आडवाणी को इसकी बधाई दी। इसके बाद लालकृष्ण आडवाणी से दूरभाष पर बात की और बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनका अभिनंदन किया। 

मुख्यमंत्री ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि लालकृष्ण आडवाणी का देश के विकास में बड़ा योगदान है। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उन्होंने देश के गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में काफी बेहतर कार्य किया। आडवाणी जी देश के सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं। वाजपेयी जी की सरकार में मुझे उनके सानिध्य में काम करने का मौका मिला। आडवाणी जी का स्नेह मुझे हमेशा मिलता रहा है और उनसे कई चीजें सीखने का भी मौका मिला है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आडवाणी जी को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिये जाने का केन्द्र सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन करता हूं।

बिहार की नई एनडीए सरकार का वर्ष 2020 के फॉर्मूला पर हुआ विस्तार, जदयू के पास 19 और बीजेपी को 2 अधिक के साथ 23 विभाग

डेस्क : बिहार में एनडीए सरकार बनने के कई दिन बीते जाने के बाद कैबिनेट का विस्तार नहीं होने को लेकर कई तरह के चर्चाओं का बाजार गरम था। विपक्ष इसे मुद्दा बना रहा था, लेकिन शनिवार को इसपर विराम लग गया। बजट सत्र को ध्यान में रखते हुए नीतीश सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। राजभवन के आदेश पर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी की। 

नीतीश की नई सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे में वर्ष 2020 का ही फॉर्मूला चला। एक को छोड़ सारे विभागों का बंटवारा उसी तर्ज पर हुआ है। उस समय सूचना प्रावैधिकी भाजपा के पास थी, इस बार हम को मिला है। वहीं तब की सरकार में शामिल वीआईपी पार्टी के हिस्से के दोनों विभाग भाजपा कोटे में आ गये हैं। वहीं ताजा गठित खेल विभाग भाजपा के पाले में है।

2020 के बाद गठित नीतीश सरकार में जदयू के पास 19 विभाग थे, इस बार भी उतने ही हैं। भाजपा 21 से 23 पर पहुंच गई। लघु जल संसाधन और पशु एवं मत्स्य संसाधन और खेल नए विभाग मिले हैं।

विभागों पर गौर करें तो 2020 की एनडीए सरकार में भाजपा कोटे के मंत्रियों को जो विभाग मिले थे, शनिवार को कमोवेश वही हिस्से में फिर से मिले हैं। अलबत्ता हम के कोटे में एक नया विभाग अवश्य आया है।

बिहार की नई एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने जारी की अधिसूचना

डेस्क : बिहार में एनडीए सरकार बनने के कई दिन बीते जाने के बाद कैबिनेट का विस्तार नहीं होने को लेकर कई तरह के चर्चाओं का बाजार गरम था। विपक्ष इसे मुद्दा बना रहा था, लेकिन शनिवार को इसपर विराम लग गया। 

बजट सत्र को ध्यान में रखते हुए नीतीश सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। राजभवन के आदेश पर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी की। हालांकि यह तात्कालिक व्यवस्था है। विश्वास मत हासिल करने के बाद एनडीए सरकार के मंत्रियों की सही तस्वीर सामने आएगी। 

जारी अधिसूचना के अनुसार विभागों का बंटवारा 2020 के फॉर्मूले पर ही किया गया है। हालांकि तब सरकार में शामिल वीआईपी के इस बार नहीं होने से भाजपा के विभागों में वृद्धि हुई है। बंटवारे के अनुसार, भाजपा के पास 23 जबकि जदयू के पास 19 विभाग होंगे। इसके अलावा हम को दो और निर्दलीय को एक विभाग आवंटित किया गया है।

बालू लदे दो ट्रैक्टर को शेरघाटी थाना की पुलिस ने किया जब्त

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना की पुलिस ने बालू से लदी दो ट्रैक्टर को जप्त की है। 

शेरघाटी थाना के मुताबिक शनिवार के अहले सुबह गस्ती दल अफजलपुर गांव के समीप से बालू लदे दो ट्रैक्टर जप्त की है। पुलिस को आता देख वाहन चालक भागने की कोशिश की। 

इनमें एक पकड़ा गया। जबकि एक भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए चालक की पहचान कमलेश माझी के तौर पर हुए है जो थाना क्षेत्र के गांव घाघर गांव का रहने वाला है। वहीं पुलिस मामल दर्ज करते हुए अग्रेतर कारवाई शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

लोजपा (रा0) नेत्री डॉ कुमारी गीता पासवान ने लाल कृष्ण आडवानी को भारत रत्न दिए जाने पर पीएम को दी बधाई

गया। भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी जी को 97 साल की उम्र में देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद ये सम्मान पाने वाले भाजपा के दूसरे नेता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर आडवाणी के साथ अपनी 2 तस्वीरें शेयर की और लिखा- मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।

वहीं, प्रधानमंत्री के द्वारा मिली इस जानकारी को लेकर देश के नेताओं में खुशी का माहौल है। बिहार प्रदेश लोक जन शक्ति पार्टी रामबिलास अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश सचिव डॉ कुमारी गीता पासवान ने भी लाल कृष्णआडवाणी जी को भारत रत्न मिलने पर बधाई दी है।

गया में लोकप्रिय समता पार्टी का जनसम्पर्क यात्रा हुआ शुरू : मगध प्रमंडल के 5 जिलों में जाएगी यात्रा

गया। गया शहर के टावर चौक स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोकप्रिय समता पार्टी की ओर से जनसम्पर्क सह संकल्प यात्रा निकाली गई है। 

इस यात्रा का शुभारंभ शहर के टावर चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। यह यात्रा गया से शुरू किया गया है जो मगध प्रमंडल क्षेत्र के 5 जिलों में जाएगी।

इस यात्रा के दौरान वह जागरूक करेगी और राजीनीतिक हिस्सेदारी के लिए सड़कों पर उतर कर संघर्ष करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सह प्रदेश अध्यक्ष धीरू शर्मा ने बताया कि हमारी पार्टी जनता को एकजुट करने के लिए जन संपर्क सह संकल्प यात्रा निकाली गई है ताकि उन्हें उनकी राजनीतिक हिस्सेदारी लोकप्रिय समता पार्टी के बैनर तले प्रदेश सरकार में मिल सके।

इसके लिए पार्टी ने तय किया है कि इसकी शुरुआत मगध प्रमंडल क्षेत्र से शुरूआत किया जाय। उसी निर्णय के तहत शनिवार को जनसंपर्क और संकल्प यात्रा निकाली गई है। यह यात्रा लगातार मगध प्रमंडल क्षेत्र के 5 जिलों में चलेगी। इसके बाद प्रदेश के अन्य जिलों के समाज के लोगों से जनसम्पर्क किया जाएगा और उन्हें पार्टी से जोड़कर राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए संघर्ष किया जाएगा। 

पार्टी का उद्देश्य है कि समाज के वंचित वर्ग को उसका हक मिले। वह भी मुख्यधारा में आएं और देश के विकास में अहम योगदान दें। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार प्रदेश के तीन लाल बिहार के पहले मुख्यमंत्री कृष्ण सिंह, अब्दुल कयूम अंसारी और रामविलास पासवान को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग करती है। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम अंसारी के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोतवाली पुलिस ने सूचना पर 32 पीस बीयर किया बरामद, तस्कर को पकड़ने के लिए छापामारी जारी

गया: बिहार के गया में कोतवाली थाना की पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करने की सूचना पर 32 पीस बीयर को बरामद किया है।

इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली थाना की पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है।

सूचना मिलते ही सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र से 32 पीस बीयर को बरामद किया है। जिसे जप्त कर थाना लाया गया है और शराब तस्कर को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। इस संबंध में कोतवाली थाना में कांड संख्या 50/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कम नहीं हो रही अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें, सुबह-सुबह आवास पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, जानें क्या है मामला

#delhi_crime_branch_team_reach_cm_arvind_kejriwal_residence 

दिल्ली शराब घोटाला केस में बार-बार ईडी की नोटिस की अनदेखी करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच शनिवार की सुबह दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची है। क्राइम ब्रांच की टीम केजरीवाल को नोटिस देने पहुंची है। केजरीवाल ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था। बीजेपी ने इस आरोप के खिलाफ शिकायत की थी। शुक्रवार देर शाम को भी एक नोटिस लेकर क्राइम ब्रांच की टीम सीएम के आवास पर पहुंची थी, लेकिन नोटिस किसी के द्वारा रिसिव नहीं करने की वजह से पुलिस रात में वहां से लौट आई थी। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सीएम का दफ्तर नोटिस लेने के लिए तैयार हो गया है। जबकि क्राइम ब्रांच की टीम का कहना है कि सीएमओ रिसिविंग देने को तैयार नहीं हैं।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर को 30 जनवरी को भाजपा नेताओं ने अरविंद केजरीवाल और आतिशी के विधायकों के खरीद-फरोख्त के प्रयासों वाले दावों के खिलाफ शिकायत दी थी। यह शिकायत 6 पेज की थी। इस शिकायत के बाद ही गुरुवार की रात को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को जांच के लिए बोला गया था। इसके बाद लीगल फॉर्मेलिटी यानी कानूनी औपचारिकता पूरी होने के बाद शुक्रवार की शाम को एसीपी के नेतृव में दिल्ली पुलिस की एक टीम इंक्वॉयरी का नोटिस लेकर अरविंद केजरीवाल के घर गई थी।

दरअसल, 27 जनवरी को केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने उनके विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है और साथ ही पार्टी का टिकट देने का भी लालच दिया है। केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के सात एमएलए को संपर्क कर कहा है -कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे। उसके बाद एमएलए को तोड़ेंगे। 21 एमएलए से बात हो गई है औरों से भी बात कर रहे हैं। उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे। आप भी आ जाओ। 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे। उनका दावा था कि उन्होंने 21 एमएलए से संपर्क किया है लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक उन्होंने अभी तक सात एमएलए को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया।

गया में ट्यूशन पढ़ने जा रही नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप, पहले तीन ने की दरिंदगी फिर दो आए तो उन्होंने भी किया कुकृत्य

गया. बिहार के गया में ट्यूशन पढ़ने जा रही नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. पांच युवकों ने मिलकर दरिंदगी वाली इस घटना को अंजाम दिया, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने उसे निरुद्ध किया है. यह घटना गया जिले के कोच थाना क्षेत्र की बताई जाती है.

ट्यूशन पढ़ने को जा रही थी नाबालिग लड़की 

जानकारी के अनुसार कोच थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिक लड़की ट्यूशन पढ़ने को घर से निकली थी. इसी क्रम में रास्ते में तीन युवको ने मिलकर नाबालिक लड़की को पकड़ लिया और दुष्कर्म की घटना की. इसके बाद दो और युवकों के द्वारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. इस तरह की घटना सामने आते ही कोच थाना की पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. पुलिस फरार चल रहे अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

शोर मचाने पर दो युवक आए लेकिन उन्होंने भी इज्जत नहीं बख्शी 

यह झकझोर देने वाली घटना कोच थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि ट्यूशन जाने के दौरान रास्ते में तीन युवकों ने उक्त लड़की के साथ दुष्कर्म किया. लड़की ने जब शोर मचाया तो दो युवक और आए, लेकिन उन्होंने भी नाबालिग लड़की की इज्जत को नहीं बख्शा. इस तरह की सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही गया एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया. संवेदनशील कोटि के इस मामले को लेकर कोच थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस ने कार्रवाई शुरू किया और एक नाबालिक को पकड़ा है.

चार अब भी हैं फरार 

वहीं चार अब भी फरार है. चारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस चिन्हित जगह पर लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस का दावा है, कि जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

पांच युवकों ने लड़की के साथ किया गलत काम, एक नाबालिग को किया गया है निरुद्ध: एसएसपी 

इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि कोच थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ एक नाबालिक लड़के समेत पांच ने गलत काम किया है. इस मामले की जानकारी मिलते ही इसे संवेदनशील कोटि का मानते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की गई. एक नाबालिक को निरुद्ध किया गया है. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.