*कैंपस प्लेसमेंट में कृषि विवि के 14 छात्रों को मिला रोजगार,कुलपति ने की चयनित उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना*
![]()
अयोध्या- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में (CTED) सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी एंड इंटरपेन्योरशिप डेवलपमेंट ने छात्रों के प्लेसमेंट के लिए साक्षात्कार आयोजित किया। 14 अभ्यर्थियों को प्रोडक्ट मैनेजर, विलेज क्वार्डिनेटर एवं प्रोजेक्ट क्वार्डिनेटर के पद पर चयनित किया गया है। विश्वविद्यालय स्थित डायरेक्टरेट ऑफ़ प्लेसमेंट की प्रक्रिया का शुभारंभ कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने किया।
कुलपति ने कंपनी द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुलपति ने कहा कि योग्यता एवं उनकी जरूरत के अनुसार नियुक्ति पर विचार किया जाना चाहिए । सीटेड कंपनी के निदेशक इंजीनियर संजय सिंह ने छात्रों का साक्षात्कार लिया तथा छात्रों से प्रभावित होकर 14 छात्रों को नियुक्ति पत्र दिया। कैंपस प्लेसमेंट में विभिन्न महाविद्यालयों के स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी के अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। डायरेक्टरेट ऑफ ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के निदेशक डॉ. डी नियोगी ने छात्र-छात्राओं से सदैव सकारात्मक सोच रखते हुए कार्य करने की बात कही और चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन प्लेसमेंट के उपनिदेशक डा. सत्यव्रत सिंह ने किया।
इस मौके पर अधिष्ठाता कृषि डा. प्रतिभा सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. डी.के दिवेदी, अधिष्ठाता वानिकी डा. संजय पाठक, कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह, सह अधिष्ठाता कृषि डा. सीताराम मिश्रा, डा. उमेश चंद्रा, डा. अतुल यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Feb 03 2024, 20:24