*अयोध्या विकास प्राधिकरण ने शुरू की कार्यवाही*
अयोध्या- राम पथ के किनारे शहर की दुकानों पर अब नहीं लग पाएंगे प्रचार वाले बोर्ड । इसके लिए विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू की है । शहर के सिविल लाइन स्थित दुकानों से हटवाया गया प्रचार वाला प्राइवेट बोर्ड, शहर में एकरूपता लाने के लिए प्राधिकरण ने लगवाया है अपना फसाड बोर्ड । सभी दुकानों पर लगे हैं प्राधिकरण के एकरूपता वाले फसाड बोर्ड, शहर को सुंदर व सुसज्जित दिखाने के लिए शासन प्रशासन राम पथ के बगल बनी दुकानों के लिए जारी किया है डिजाइन कोड।
प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने कहा कि राम पथ के लिए डिजाइन किया गया है फसाड । इसी तरह से विभिन्न प्रकार के बोर्ड भी फसाड की तरह डिजाइन किए गए हैं । उन्होने कहा कि शिकायत मिली थी की दुकानों पर प्रचार के व्यक्तिगत बोर्ड लगाए गए हैं जो फसाड बोर्ड को ढंक रहे हैं और शहर की सुंदरता का जो उद्देश्य था वो बाधित हो रहा था । इसलिए उसी के तहत ये अभियान चलाया जा रहा है, जो अनावश्यक व्यक्तिगत प्रचार के बोर्ड हैं जो फसाड को ढंक रहे हैं उनको हटाया जा रहा है । जिन दुकानों पर अभी तक बोर्ड नहीं लगे हैं उन दुकानों पर फसाड बोर्ड लगाया जा रहा है । इस अवसर पर सचिव ने दुकानदारों से अपील किया है कि सरकार जो अयोध्या की सुंदरता बढ़ा रही है उसमें दुकानदार सहयोग करें फसाड बोर्ड लगाने का एक ही उद्देश्य है कि शहर एक जैसा सुंदर दिखाई दे।
Feb 03 2024, 20:14