*सोहावल के कोला गांव में कांग्रेस पार्टी ने किया जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन*
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/65be50fcc2405.png)
अयोध्या- सोहावल विधानसभा के कोला ग्राम में कांग्रेस पार्टी का जन संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एससी-एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामसागर रावत ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए तथा सत्ताधारी दल के अलोकतांत्रिक सोच को आम जनता तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रत्येक विधानसभा में संवाद कार्यक्रम कर रही है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम प्रभारी अब्दुल हकीम,लाल मोहम्मद ,आजाद रावत ,राजेंद्र प्रसाद रावत, ब्लॉक अध्यक्ष इंद्र रोहन यादव ,हुजैफा असलम ,महताब आलम ,मनोज पासवान, मोहम्मद रवि उल्ला, धन्ना, आकाश कुमार ,मोहम्मद जमाल, मोहम्मद अरुण, मोहम्मद सगीर आसाराम राज विद्य आदि उपस्थित रहे उपस्थित रहे । जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि फैजाबाद लोकसभा की प्रत्येक ब्लॉक में इस तरह की जन संवाद कार्यक्रम कराए जाएंगे। इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक में एक प्रभारी की नियुक्ति जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की है।
मसौधा ब्लॉक का प्रभारी लाल मोहम्मद मिल्कीपुर के प्रभारी राम अवध, अमानीगंज का प्रभारी दिनेश कुमार शुक्ला, रुदौली का प्रभारी अमरेश पांडे ,मवई का प्रभारी युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय तिवारी ,बीकापुर ब्लॉक का प्रभारी अशोक सिंह, मया बाजार प्रभारी अनिल सिंह, पूरा बाजार प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा, तरुन प्रभारी अनिल तिवारी तथा हैरिंग्टनगंज प्रभारी बृजेश रावत को बनाया गया है।
Feb 03 2024, 20:13