*लोगों को नियमों के प्रति जागरूक कर रहा यातायात विभाग*
ललितपुर- शहर में इन दिनों यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए यातायात विभाग पूरी तरह से जुटा हुआ है। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर वाहन चालकों को उनके द्वारा यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया जा रहा है, तो वहीं बिगड़ैल वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही भी की जा रही है।
शनिवार को 18 वर्ष आयु से कम होने के बावजूद भी वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान ऐसे वाहन चालकों को समझाईश दी गयी कि वह 18 वर्ष की आयुवर्षता पूर्ण करते हुये सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय से लाइसेंस बनवायें और फिर वाहन का संचालन करें।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेश पर और अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात के निकट पर्यवेक्षण में प्रतिदिन लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि शहर में इन दिनों यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए वाहन चालकों जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा दुकानदारों से स्थायी और अस्थाई रूप से अतिक्रमण न करने और वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करते हुये वाहन चलाने की आवश्यकता पर भी बल दिया जा रहा है। बताया कि दो पहिया वाहन चालक सदैव हेलमेट का प्रयोग करें, नशे का सेवन कर वाहन न चलायें, गाड़ी के कागजात साथ में रखें और चार पहिया वाहन सदैव गाड़ी के कागजात साथ में रखते हुये सीट बेल्ट का प्रयोग आवश्यक रूप से करें। इसके अलावा वाहन पर हूटर या शीशों पर काली फिल्म का प्रयोग न करें। टीएसआई ने कहा कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति सजग होकर वाहन चलाना चाहिए, जिससे कि अनावश्यक कार्यवाही से बचें और सुरक्षित रहें।
Feb 03 2024, 19:56